चार दिनों से लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से जल की आपूर्ति बाधित,ग्रामीण परेशान

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 27 अगस्त से बिजली की समस्या के चलते नल से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण बंधी और पहाड़ के झरने से पानी लाकर पीने के लिए विवश हैं। चार दिनों से नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लहुरियादह गांव निवासी हीरालाल यादव,जीवन लाल यादव, लालबहादुर, रतन, गीता देवी,सविता देवी, फूलवंती सीता देवी आदि ने बताया कि चार दिनों से नल से पानी नही आने पर पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंधी और झरने का पानी लाकर पी रहे हैं।इस संबंध में बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को टैंकर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरूण प्रभाकर ने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के चलते गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर पांच से देवहट सीडब्ल्यूआर आठ तक पानी की आपूर्ति नही हो पा रही जिससे लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते समस्या का समाधान करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर। 30 अगस्त 2025 मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे मण्डलीय अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय कार्यकम/लेखा प्रबन्धक एवं अन्य मण्डलीय टीम के साथ मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, आई०सी०डी०एस० तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक का आरम्भ विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा से की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वित्तीय प्रगति समीक्षा।

एच०एम०आई०एस० कार्यक्रम की समीक्षा, आर०सी०एच० कार्यक्रम की समीक्षा, कम्युनिटी प्रोसेस कार्यकम की समीक्षा, शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यकम की समीक्षा, क्वालिटी एश्योरेंश कार्यकम, राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यकम, के उपलब्धियों की समीक्षा के साथ ही यूनिसेफ एवं अन्य सहयोगी संस्था समर्थित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त द्वारा समस्त कार्यकमों की गहन समीक्षा करते हुए, कम प्रगति वाले बिन्दुओं पर अप्रसन्नता करते हुए, 15 दिवस में सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समस्त चिकित्सा इकाईयों पर जीवन रक्षक औषधियों, उपकरणों आदि की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही यह निर्देश भी दिये गये कि मण्डल में संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों / गतिविधियों की नियमित अनुश्रवण व समीक्षा प्रत्येक स्तर पर करते हुए, प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जाय।

*Mirzapur : लूट-चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया लंगड़ा, कम उम्र में बना शातिर अपराधी


संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में विगत दिनों में सर्राफा की दुकान में चोरी सहित कई चोरी की घटनाओं में वांछित अंतरप्रांतीय बदमाश से शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश के पास से एक तमंचा मय कारतूस व बाइक बरामद हुई है। बदमाश को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ चितांग मोड़ के पास जंगल में पुलिस के साथ हुई।

मुठभेड़ उस समय हुई जब चितांग तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध पल्सर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह तमंचा से फायर कर चितांग मोड़ से जंगल की तरफ सड़क पर भागने लगा था। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और जंगल में जवाबी कार्रवाई में गोली चली जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस के साथ नई पल्सर बाइक बरामद किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार हुई थी पहचान

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह लहंगपुर में एक सर्राफा की दुकान में चोरी और कई घरों में ताला तोड़ कर चोरी किया गया था।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी बीच बदमाश को मीरजापुर से लालगंज तरफ आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी तभी बाइक से आते दो बदमाश दिखाई पड़े। रोकने पर वह पुलिस पर फायर करने लगे। अपना बचाव करते हुए थे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मौके पर जाकर बदमाश से पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में थाना लालगंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राजू उर्फ राजकुमार पटेल उम्र तकरीबन 25 वर्ष निवासी पांडेयपुर, वाराणसी के एक पैर में गोली लगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घायल बदमाश राजू पर मीरजापुर, चंदौली , वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बाराबंकी जनपदों के विभिन्न थानों के अलावा बिहार सहित 29 मामलों में वांछित है।मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी विजय कुमार राय आज मौजूद थे।

किसान हितों की रक्षा करता रहेगा भारतीय किसान संघ

मीरजापुर‌। जब तक किसानों की मूलभूत आवश्यकता है एवं उपज के अनुसार इसका भरपूर कीमत नहीं मिल जाता तब तक किसान संघ किसान हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा उक्त बातें राजगढ़ ब्लाक के सेमरी गांव में बलराम जयंती के दिन किसान दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय किसान संघ के काशी प्रांत के महामंत्री राम चेला सिंह ने कही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्पादन में आने वाले लागत के अनुसार उनके उपज का मूल्य नहीं दे रही है जिससे किसानों का अहित हो रहा है उन्होंने कहा कि देश में रासायनिकउर्वरकों का प्रयोग करके ज्यादातर फसले उत्पादन कर रहे हैं।

जो मानव जीवन के लिए खतरा एवं कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म दे रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए और उसके लिए उनको अपने घरों में एक गाय जरूर पालना चाहिए जिससे उसके गोबर और गोमूत्र से अपनी खेती एवं फसलों की सुरक्षा कर सकें। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मिर्जापुर उपेंद्र प्रकाश सिंह ने स्थानीय समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि पूरे जिले में यूरिया खाद का संकट बना हुआ है समितियो पर यूरिया नहीं है प्राइवेट दुकानों पर 400 से ₹500 प्रति बोरी के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है लेकिन अधिकारी कोई कार्य में रुचि नहीं ले रहे है।

साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा बाढ़ के चलते जमालपुर चुनार के क्षेत्र में किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है पर बाढ़ पीड़ित और किसानों को कोई सहायता नहीं दी जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि चुनार सिंचाई विभग कि लापरवाही के चलते सेमरी बंधे का लीकेज बंद नहीं हो रहा है जिससे किसानों को गर्मी के समय में पानी नहीं मिल पाता है विभाग के अधिकारियों से शिकायत करो तो वे किसने की समस्याओं को टाल जाते हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रहीहै।

इस मौके पर राकेश कुमार सिंह जग्गू कोल मुकुंद लाल पांडे पवन कुमार सिंह सुजीत कुमार सिंह विनोद यादव सतीश कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह कृष्णानंद सिंह सूर्य प्रकाश सिंह पवन कुमार सिंह बसंत लाल बिंद आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रकाश सिंह ने किया।

मधोर गांव में नहर में डूबने से राजमिस्त्री की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासी रामपति (58)का शव शनिवार की सुबह नहर की पुलिया के नीचे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। राजमिस्त्री की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया कि रामपति किसी कार्य के लिए घर से निकले थे।

देर रात जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने लगे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।शनिवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो नहर की पुलिया के नीचे शव पड़ा देखकर हैरान रह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। लगभग चार बीघा जमीन है। मृतक राजगीर का काम करता था राजमिस्त्री की मौत से पत्नी फुलवंती का रो-रोकर बुरा हाल है फुलवंती ने दी गई तहरीर में पुलिस को बताया कि पति रामपति राजमिस्त्री का काम करते थे बीते शुक्रवार को हलिया बाजार गए थे शाम सात बजे के करीब घर वापस लौटे और फिर से साढ़े सात बजे के करीब घर से निकले और रात में घर नही लौटे। नहर में पैर फिसलने से गिरने के कारण पति की मौत हो गई।मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नहर में डूबने से राजमिस्त्री की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

आस्था : माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में भक्ति भाव से झूम उठे भक्त


मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल में भाद्रपद शुक्ल पंचमी अवसर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला द्वारा भगवती सूक्तम पाठ, वेद पारायण वार्षिकोत्सव और माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऋषि पंचमी के पावन मौके पर भव्य श्रृंगार पूजन, भोग-प्रसाद वितरण भजन संध्या कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान वक्ताओं ने आज के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के महिमा का बखान करते हुए उपस्थित जनों को इस पर्व की उपयोगिता बताई। श्री विन्ध्य पंडा समाज व प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी इत्यादि के कुशल नेतृत्व में आयोजित मां विन्ध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में जनपद सहित अन्य स्थलों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लिए। इस दौरान स्कंदश बटुकों द्वारा वेद पारायण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद के सौजन्य से हुआ, जिसमें प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी और नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने प्रमुख भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित प्रमुख गणमान्य जनों का मां विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा और चुनरी भेंट कर सम्मान किया गया। मां विंध्यवासिनी की कृपा से सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी से शक्ति, भक्ति, और समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

जहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में प्रो. राम पूजन पांडे, अमित कुमार शुक्ला, डॉक्टर मधुसूदन मिश्रा, सुभाष झा, राम मूर्ति चतुर्वेदी, अमित पांडेय, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राम पूजन पांडे, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, समाजसेवी एवं पत्रकार दीपक त्रिपाठी, रोहित गुरु त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, विंध्य पंडा समाज के लोग मौजूद रहे हैं।

*नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ईओ जी लाल से की वार्ता, सौंपा पत्रक*

मीरजापुर।नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में तमाम कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ईओ जी लाल से पालिका के प्रधान कार्यालय पर वार्ता कर नौ सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा।पालिका के प्रधान कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों की समस्याओं जिसमें पुराने ठेकदारों पुलकित एसोसिएट और बीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कर्मचारियों के पीएफ अंशदान न जमा करने,श्रम विभाग द्वारा जारी शासनादेश 423.85 रुपए के प्रतिदिन से भुगतान न करने,नगर पालिका के वर्तमान सेवा प्रदाता द्वारा कर्मचारियों के वेतन में मनमानी कटौती करने को लेकर बात की गई।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले तीन महीने से पालिका द्वारा सेवा प्रदाता को सत्ताईस दिन का भुगतान किया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों के खाते में छब्बीस दिन का वेतन दिया जा रहा है।इसके साथ ही पीएफ खाते में कम पैसे का अंशदान किया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के प्रोफाइलिंग सर्वे किया गया है।जिसको लेकर कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा सर्वे का कार्य किया गया है लेकिन पिछले चौदह महीने से उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।जबकि कर्मचारियों के बाद सर्वे करने वाली संस्था का भुगतान पहले ही कर दिया गया है।सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार वर्दी देने की मांग भी संगठन के द्वारा की गई है।संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि कई सफाई कर्मचारियों को मनमाने तरीके से सेवा मुक्त किया जा रहा है,उनके स्थान पर शासनादेश को ताक पर रखते हुए नए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है।यह निर्णय बहुत ही अन्यायपूर्ण है और इससे कर्मचारियों का शोषण हों रहा है।इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद ईओ जी लाल ने पंद्रह दिन का समय मांगा है,उन्होंने फोन पर सेवा प्रदाता से बात कर जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्या का निस्तारण करने को कहा है।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा है कि कर्मचारियों की मांग पर गंभीरता से विचार और कार्यवाही नहीं की गई तो आयुक्त महोदय को अवगत कराकर कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर संगठन के महामंत्री आनंद कसेरा,उपाध्यक्ष करन मलिक,रजनीश,मृत्युंजय सिंह गहरवार,मीडिया प्रभारी रोहित जायसवाल,झब्बू लाल, इलियास,सेराज,आशीष सुदर्शन,अमन जायसवाल,रमाशंकर पासी,शुभम् मोदनवाल,ऐश्वर्य शर्मा,अनुराग गुप्ता,सलमान,विक्की मौर्या,ऋषभ मालवीय,विकास मिश्रा,अमिताभ,राहुल मौर्या,रमन साहू,राजकुमार सोनकर,अंबिका,ओमप्रकाश गुप्ता,सौरभ वर्मा,अखिलेश तिवारी,सुरेश भारती,किशन शर्मा,आशीष पाल,राकेश यादव,अंकित शर्मा,रंजीत सिंह,विश्वजीत यादव,महेश,महताब आलम,शिवम गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,लव श्रीवास्तव,राजकुमार,प्रमोद,राजकुमार जायसवाल,अजीत,अरवेज,अजय खत्री,दिलीप सिंह,श्रेयस सिंह,शिवकुमार साहू,विनय सिंह,अरविंद विश्वकर्मा,अमर जायसवाल,आदित्य दुबे,सुजीत सिंह,मनीष विश्वकर्मा,सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*पालिका की ब्रांड एम्बेसडर रितु केशरी ने बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ*

मीरजापुर।नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो और स्कूलों में चलाए जा रहे गीला और सूखा के प्रकार,पृथक्करण, कलेक्शन एवं विकेंद्रीकरण को लेकर लोगों एवं छात्र और छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी की धर्मपत्नी और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रितु केशरी ने भी नगर के दो विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर एवं प.रामचंद्र मिश्र इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।उन्होंने कहा कि दिन पर दिन प्रकृति का असुंतलन बढ़ता जा रहा है।जिसका कारण हम ही लोग है,हम लोग पेड़ काटते जा रहे है,इधर उधर कचरे को फेंककर कचरे का अंबार लगा रहे है।इसलिए हम लोगो ही पर्यावरण के संतुलन को ठीक रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी,अपने आस पास पौधारोपण करना होगा,घर से निकलने वाले कूड़े को अलग अलग करना होगा और कपड़े के झोले का प्रयोग कर पॉलीथिन का बहिष्कार करना होगा।आप सभी लोगों यहां संकल्प लेना होगा कि आप अपने घरों पर जाकर यहां पर सिखाई गई चीजों का पालन करेंगे,कूड़े कचरे को अलग अलग कर के पालिका के कर्मचारियों को देंगे।इस मौके पर डीपीएम संजय सिंह और सीएसआई मनोज सेठ ने भी बच्चों को नीला हरा कूड़ेदान का प्रयोग,एमआरएफ सेंटर की उपयोगिता,होम कम्पोस्टिंग,ट्रीटमेंट प्लांट,एसटीपी प्लांट,शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1533 व 14420 के साथ ही अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य आसिफ खान,जेई प्रियंका मौर्या,सफाई नायक सहायक कुर्बान,राकेश यादव,एसबीएम टीम से राजन मौर्य,सौरभ जायसवाल,तनिष्क गुप्ता,विनोद यादव,चक्रवीर सिंह,सोनू शर्मा,मनीष विश्वकर्मा,धनीराम,रवि यादव,राहुल वर्मा,रोहित गोंड,अरविंद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

डीएम व एएसपी की मौजूदगी में बारावफात जूलूस व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोनों पक्षों में बनी आपसी सहमति

ड्रमंडगंज ।ड्रमंडगंज बाजार में गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात जूलूस के एक ही दिन होने पर रास्ते को लेकर उठे विवाद को एडीएम वित्त व राजस्व अजय कुमार सिंह एडीशनल एसपी ओपी सिंह ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह सीओ अशोक सिंह ने गुरुवार को ड्रमंडगंज थाने पर दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनने के बाद एडीएम व एडीशनल एसपी ने बारावफात जूलूस और गणेश प्रतिमा विसर्जन का समय निर्धारित किया। जिसमें बारावफात का जूलूस सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शाम पांच बजे समय निर्धारित किया गया।बीते मंगलवार को रास्ते को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई थी जिसमें तीन घंटे तक हुई बैठक में मामले का समाधान नही हो पाया था।अधिकारियों ने गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विकास केशरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता महोगढ़ी सुरेश केशरी व आरएसएस के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी और मुस्लिम पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सेराज अहमद,मिस्टर अंसारी,नियाज खां, मुस्तफा अंसारी,अशलम अंसारी के साथ बैठककर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की बात कही। बैठक के बाद एडीएम, एडीशनल एसपी, एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों के साथ गणेश पूजा पंडाल और जूलूस मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सेवटी नदी के दुर्गा घाट का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान भाजपा नेता धीरज केशरी, पिंटू केशरी,सोनू सिंह, मार्तण्ड सिंह, दिलीप सिंह पटेल,इंदू पटेल, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।

मृतक बाइक सवार के पिता ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में बीते बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर से मृत हुए बाइक सवार युवक के पिता ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में प्रयागराज जिले कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी विष्णु प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया कि पुत्र आशीष बुधवार को मोटरसाइकिल से ड्रमंडगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही दुर्जनीपुर गांव स्थित मुरारी मोटर गैरेज से आगे पहुंचा तो ड्रमंडगंज की ओर से आ रही रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेज गति से बस चलाते हुए बेटे की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया।बस की टक्कर से बेटे आशीष को गंभीर चोटें आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल पुत्र को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतक बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।