मोबाइल के लिए दोस्त की हत्या, चाकू मारकर ली जान
बोकारो: झारखंड के बोकारो में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार दोपहर बोकारो सिटी थाना क्षेत्र की कोटा कॉलोनी में 25 वर्षीय रवि चौधरी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई।
![]()
आरोपी ने रवि के गले में चाकू घोंपा, जिससे उसकी सांस की नली कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ रवि को एक नर्सिंग होम के गेट पर छोड़कर भाग गया। वहां से उसे बीजीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल फोन से हुआ खुलासा
हत्या के बाद आरोपी अमन झा का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया, जिससे पुलिस ने उसकी पहचान कर ली। पुलिस की सख्ती के बाद अमन ने खुद को सिटी पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, रवि और अमन पुराने दोस्त थे। कुछ दिन पहले रवि ने पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला का मोबाइल ले लिया था। अमन के दखल के बाद रवि ने मोबाइल लौटा दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई। शुक्रवार दोपहर रवि अपने एक साथी के साथ अमन पर हमला करने पहुंचा। गुस्से में अमन ने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर रवि के गले में घोंप दिया।
पूछताछ में अमन ने बताया कि उसने वारदात के बाद चाकू बीएसएल की चहारदीवारी के अंदर झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस चाकू की तलाश कर रही है। मृतक रवि चौधरी के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह डेढ़ साल के एक बच्चे का पिता था।
Aug 30 2025, 18:07