आस्था : माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में भक्ति भाव से झूम उठे भक्त
मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल में भाद्रपद शुक्ल पंचमी अवसर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला द्वारा भगवती सूक्तम पाठ, वेद पारायण वार्षिकोत्सव और माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऋषि पंचमी के पावन मौके पर भव्य श्रृंगार पूजन, भोग-प्रसाद वितरण भजन संध्या कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान वक्ताओं ने आज के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के महिमा का बखान करते हुए उपस्थित जनों को इस पर्व की उपयोगिता बताई। श्री विन्ध्य पंडा समाज व प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी इत्यादि के कुशल नेतृत्व में आयोजित मां विन्ध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में जनपद सहित अन्य स्थलों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लिए। इस दौरान स्कंदश बटुकों द्वारा वेद पारायण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद के सौजन्य से हुआ, जिसमें प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी और नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित प्रमुख गणमान्य जनों का मां विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा और चुनरी भेंट कर सम्मान किया गया। मां विंध्यवासिनी की कृपा से सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी से शक्ति, भक्ति, और समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।
जहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में प्रो. राम पूजन पांडे, अमित कुमार शुक्ला, डॉक्टर मधुसूदन मिश्रा, सुभाष झा, राम मूर्ति चतुर्वेदी, अमित पांडेय, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राम पूजन पांडे, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, समाजसेवी एवं पत्रकार दीपक त्रिपाठी, रोहित गुरु त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, विंध्य पंडा समाज के लोग मौजूद रहे हैं।
Aug 30 2025, 12:44