मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ आज जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर उनके 'संस्कार भोज' में शामिल हुए।
![]()
![]()
मुख्यमंत्री ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार, जिनमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरजमनी सोरेन और पुत्र श्री सोमेश चंद्र सोरेन शामिल हैं, से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।
![]()
'दोनों विभूतियों का जाना अपूरणीय क्षति'
![]()
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आदरणीय 'गुरुजी' (शिबू सोरेन) के निधन के कुछ दिनों बाद ही रामदास सोरेन का आकस्मिक निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि आज राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी ओर से भी स्मृति शेष-स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को शत शत नमन! विनम्र श्रद्धांजलि।"
![]()
Aug 30 2025, 10:32