*पालिका की ब्रांड एम्बेसडर रितु केशरी ने बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ*
मीरजापुर।नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो और स्कूलों में चलाए जा रहे गीला और सूखा के प्रकार,पृथक्करण, कलेक्शन एवं विकेंद्रीकरण को लेकर लोगों एवं छात्र और छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी की धर्मपत्नी और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रितु केशरी ने भी नगर के दो विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर एवं प.रामचंद्र मिश्र इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।उन्होंने कहा कि दिन पर दिन प्रकृति का असुंतलन बढ़ता जा रहा है।जिसका कारण हम ही लोग है,हम लोग पेड़ काटते जा रहे है,इधर उधर कचरे को फेंककर कचरे का अंबार लगा रहे है।इसलिए हम लोगो ही पर्यावरण के संतुलन को ठीक रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी,अपने आस पास पौधारोपण करना होगा,घर से निकलने वाले कूड़े को अलग अलग करना होगा और कपड़े के झोले का प्रयोग कर पॉलीथिन का बहिष्कार करना होगा।आप सभी लोगों यहां संकल्प लेना होगा कि आप अपने घरों पर जाकर यहां पर सिखाई गई चीजों का पालन करेंगे,कूड़े कचरे को अलग अलग कर के पालिका के कर्मचारियों को देंगे।इस मौके पर डीपीएम संजय सिंह और सीएसआई मनोज सेठ ने भी बच्चों को नीला हरा कूड़ेदान का प्रयोग,एमआरएफ सेंटर की उपयोगिता,होम कम्पोस्टिंग,ट्रीटमेंट प्लांट,एसटीपी प्लांट,शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1533 व 14420 के साथ ही अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य आसिफ खान,जेई प्रियंका मौर्या,सफाई नायक सहायक कुर्बान,राकेश यादव,एसबीएम टीम से राजन मौर्य,सौरभ जायसवाल,तनिष्क गुप्ता,विनोद यादव,चक्रवीर सिंह,सोनू शर्मा,मनीष विश्वकर्मा,धनीराम,रवि यादव,राहुल वर्मा,रोहित गोंड,अरविंद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Aug 29 2025, 17:28