एमएसएमई लीन कार्यशाला में 28 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण


संजय द्विवेदी,प्रयागराज एमएसएमई-विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज परिसर में एमएसएमई लीन कार्यशाला सम्पन्न हुई । एमएसएमई लीन योजना लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत उत्पादन क्षेत्र के उद्यमियों की उद्यमी जागरूकता कार्यशाला के उपरान्त उद्यमों का क्लस्टर बनाने का कार्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में क्रियान्वयन एजेंसी Quality Council of India की अनुमोदित संस्था त्रिवेणी सोशल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

एमएसएमई लीन योजना में इच्छुक उद्यमियों के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उत्पादकता बढ़ाने व निर्माण लागत घटाने के लिए सलाहकार नियुक्त किए जा रहे है।कार्यक्रम में 55 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 28 उद्यमियों ने एमएसएमई लीन योजना में पंजीकरण कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलबी यादव(संयुक्त निदेशक एमएसएमई-विकास नैनी)रहे। एमएसएमई लीन के प्रमुख वक्ता शिव शंकर सिंह सी एस अरोरा रहे।

कार्यक्रम का संचालन त्रिवेणी सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन अमित सिंह ने किया।मौके पर एमएसएमई-विकास कार्यालय से संजय मौर्य व एनएसआईसी से संजीव कुमार गौरव चतुर्वेदी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण उपलब्ध व्यवस्थाओं का लिया जायजा


संजय द्विवेदी,प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर नगर मजिस्टेट प्रथम अविनाश यादव अपर नगर मजिस्टेट द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति के साथ टीम बनाकर स्वरूपरानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध हो रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के अपने निर्धारित स्थान पर अनुपस्थित पाये जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और प्रिंसिपल एवं सम्बंधित विभागाध्यक्षों को चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के समय अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने एवं उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें ट्रामासेंटर जी-2 के ड्यूटी पर रोस्टर के अनुसार तैनात डॉ0 राजेश कुमार उपस्थित रहे तथा डॉ0 सत्य प्रकाश अनुपस्थित मिले।रिसेप्शन पर रात्रि शिफ्ट के भीमसेन उपस्थित पाये गये जबकि प्रातः 08ः00 बजे मार्निंग शिफ्ट में तैनात पूनम श्रीवास्तव देर से उपस्थित हुई।

जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में शिफ्टवार तैनात चिकित्सकों के ड्यूटी रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के शिफ्टवार नाम मोबाइल नम्बर व समय स्पष्ट रूप से लिखकर सूचना चस्पा कराये जाने के लिए कहा।इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को किसी सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पडे और उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध हो सके इसके लिए वहां पर हेल्पडेस्क बनाये जाने के निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने रिसेप्शन पर रखे गये सुझाव एवं शिकायत पेटी को खुलवाकर देखा तो शिकायत पेटी में कूड़ा भरा मिला और एक शिकायती पत्र भी मिला जिसमें डॉयलिसिस सेंटर में प्रयोग होने वाला सामान एवं दवाएं बाहर से मंगाये जाने की शिकायत करते हुए चिकित्सालय से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया था। जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय के सभी ब्लाकों एवं जनपद के सभी प्रमुख चिकित्सालयों एवं सीएचसी पीएचसी पर भी शिकायत/सुझाव पेटी रखवाये जाने एवं उसकी चाभी को सुरक्षित रखे जाने एवं प्रत्येक 15 दिन पर उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में शिकायत पेटी को खोलकर सुझावों एवं शिकायतों पर प्रभावी एवं उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी तहसीलों एवं विकास खण्ड कार्यालयों में भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए है।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एमआरआई कक्ष सिटी स्कैन एक्सरे व पैथौलॉजी कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एक्सरे सिटी स्कैन पैथोलॉजी में मशीनों की क्रियाशीलता एवं प्रतिदिन कितनी जांचे होती है।के बारे में जानकारी ली। सिटी स्कैन कक्ष में बुधवार को कुल 50 जांच हुई थी और आज निरीक्षण के समय प्रातः 09ः00 बजे तक 18 सिटी स्कैन हुए थे।उन्होंने सभी जांच रिपोर्टों को निर्धारित शुल्क चार्ज करते हुए समय से उपलब्ध कराये जाने एवं सभी जांच रिपोर्टों के लिए निर्धारित शुल्क को जांच कक्ष के बाहर चस्पा कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के रिकवरी रूम वार्ड में जाकर प्रत्येक भर्ती मरीज से मिलकर दुर्घटना या बीमारी के कारण की जानकारी लेते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सक कब राउंड पर आये थे, दवाएं बाहर से तो नहीं मंगाई जा रही है इलाज में कोई असुविधा तो नहीं है के बारे में पूछा जिस पर संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी ने सर्जरी ओपीडी का निरीक्षण किया जहां पर सर्जरी ओपीडी में रखी हुई कुर्सी की बुनाई टूटी हुई मिली जिसे उन्होंने सही कराये जाने के साथ सभी कक्षों में सामानों को व्यवस्थित रखे जाने एवं साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर मरीजों एवं तीमारदारों से वार्ता कर चिकित्सालय के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।चिकित्सालय में आयें हुए तीमारदार के द्वारा बताया गया कि उसके पिता के अल्ट्रासाउण्ड की डेट एक माह बाद 27 सितम्बर दी गयी है और हर बार अल्ट्रासाउण्ड के लिए एक माह से अधिक की ही डेट मिलती है जिसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कैश काउंटर पर यूजर चार्जेज को जमा करने हेतु कैश के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेन्ट व क्यूआर कोड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिकित्सकों की विजिट सीट बनाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है उनकों टाइमलाइन बनाकर शीघ्रता के साथ दूरे करने के निर्देश प्रधानाचार्य व एसआईसी को दिए गए है। जिससे कि यहां पर आने वाले मरीजों को अच्छी व्यवस्था का अनुभव हो।उन्होंने कहा कि बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने अपर जिलाधिकारी नगर एवं अपर नगर मजिस्टेट प्रथम के साथ अस्पताल परिसर वार्डो शल्य कक्ष प्रसूति कक्ष औषधि भण्डार परीक्षण प्रयोगशाला रोगी परामर्श कक्ष का निरीक्षण किया गया।ओ पी डी के निरीक्षण के समय दंत विभाग में डॉ0 शरद चंद्र मेडिसिन में डॉ0 सत्यम अग्रवाल ईएनटी विभाग डॉ0 आनंद प्रकाश डरमेटोलॉजी विभाग में डॉ0 एस0के0 ओझा आर्थोपेडिक विभाग में डॉ0 अहमद हसन मनोचिकित्सा विभाग में डॉ0 शैलेन्द्र कुमार मिश्रा क्षय रोग विभाग में डॉ0 ए0डी0 शुक्ला रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाये गये। मेडिसिन भण्डार के औचक निरीक्षण में Paratof मेडिसिन की उपलब्धता कम्प्यूटर में 139 थी जबकि मौके पर मात्र 100 एवं Citrizine की उपलब्धता 80 के सापेक्ष 75 पायी गयी।

आपातकालीन सेवाओं के निरीक्षण में जीवन रक्षक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सीमित पायी गयी। प्रसूती कक्ष एवं शिशु वार्ड के निरीक्षण के समय कोई प्रभारी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। प्री-लेवर रूम में एसी नहीं लगाया गया है और पर्याप्त साफ-सफाई भी नहीं पायी गयी एवं कुछ मशीनों के मरम्मत की भी आवश्यकता है।अपर जिलाधिकारी नजूल के द्वारा पुरानी बिल्डिंग के वार्डों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय स्टाफ ड्रेस कोड में नहीं था।

अल्ट्रा साउण्ड कक्ष 8.45 बजे तक बन्द पाया गया एक्स-रे कक्ष खुला था परन्तु कोई उपस्थित नहीं था। अल्ट्रसाउण्ड एक्सरे एम0 आर0 आई0 सेन्टर पर मरीजों के प्रबन्ध की कोई व्यवस्था नहीं है। अल्ट्रासाउण्ट हेतु 10-15 दिन व एम0 आर0 आई0 हेतु 1-1महीनों की डेट दी जा रही है जिसके विवरण का कोई रख रखाव नहीं है। निरीक्षण के समय प्रातः 08ः00 बजे पुरानी बिल्डिंग के वार्डों में कुछ अधिकारी कर्मचारी व नर्सिंग स्टाफ अनुस्थित पाये गये और कुछ देर से उपस्थित हुए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात प्रिंसिपल व एसआईसी को चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने एवं अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने एवं अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त रखने पेयजल अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार तथा समय से ओपीडी में बैठकर चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके के निर्देश दिए है।उन्होंने चिकित्सालय परिसर में इमरजेंसी वार्ड तक जाने वाली सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण के कार्य को यूपीपीसीएल के सम्बंधित अधिकारियों जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है उसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें सुधारा जाये।उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

महापौर ने दाधिकान्दो मेला व दशहरा के दृष्टिगत समीक्षा बैठक

संजय द्विवेदी संवाददाता।

प्रयागराज।दाधिकान्दों मेला की तैयारियों को लेकर राजापुर तेलियरगंज तथा शहर में श्वान के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों व दशहरा के दृश्टिगत समीक्षा बैठक आहुत गयी। बैठक में दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त,दिनेश चन्द्र सचान मुख्य अभियन्ता सिविल संजय कटियार मुख्य अभियन्ता विधुत डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 विजय अमृत राज पशुधन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम पशुधन अधिकारी से श्वान के नसबन्दी पकड़ने का कार्य तथा गोबर निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि श्वान को पकड़ने तथा नसबन्दीकरण की योजना में प्रगति लायी जाय तथा उसमें लगे कर्मचारियों को प्रतिदिन का टारगेट निर्धारित किया जाय।डोर टू डोर की तर्ज पर गोबर निस्तारण की योजना तत्काल बनाया जाना सुनिश्चित किया जाय।इसके लिये इन्दौर नगर निगम के अधिकारियों सम्पर्क स्थापित कर योजना के क्रियान्वयन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजापुर तेलियरगंज तथा रसूलाबाद में पैचिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है एम0एन0आई0टी0 गेट से रसूलाबाद तक की सड़क नेशनल हाईवे अर्थाटी की है जो नही हुई है महापौर द्वारा एन0एच0आई0 के अधिकारियों को मेला से पूर्व पैच वर्क करने हेतु कह दिया गया है।सभी मेला रूटो पर सफाई एवं लाइट ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है जो लाइट नहीं जल पा रही है उन स्थानों पर अस्थाई लाइटो को लगाने का कार्य किया जायेगा। मेला रूटों पर सभी पानी के लीकेज तथा टूटे सीवर के ढक्कनों को ठीक करा दिया गया है।पूर्व की भॉति मेले में जहॉ जहॉ टैकर व मोबाइल टायलेट लगते है लगाने के निर्देश दे दिये गये है।आगामी दिनांक 5.6.7 अगस्त 2025 को कीडगंज में भी दाधिकान्दों मेले का आयोजन होना निश्चित है उसके पूर्व मेला रूट पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा जो भी प्रकाश बिन्दु स्थापित किये गये है उन्हे ठीक कराने तथा खुले जन्शन बाक्सों को तत्काल बन्द कराने जिससे कोई दुर्घटना न हो के लिये मुख्य अभियन्ता विधुत को आदेशित किया गया कि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापिते कर मेले से पूर्व ठीक कराना सुनिश्चित करें।उक्त के अतिरिक्त आगामी दिनों में दशहरा का त्योहार भी होना निश्चित है सभी रूटो का निरीक्षण टीम लगाकर कर लिया जाय तथा सभी आवश्यक कार्य मेले से पूर्व कराना सुनिश्चत किया जाय इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी मेले दाधिकान्दों/दशहरा के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक कराने पेड़ों की छटाई मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दादा ने पोते की हत्या.शव को फेका.तीन दिन से लापता पीयूष,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,हत्या में शामिल हथियार भी बरामद

संवाददाता प्रयागराज।शहर के अतरसुईया थाना क्षेत्र के सदियापुर के छात्र की सिर कटी लाश फेके जाने के मामले से पर्दा उठ गया।सिर हाथ और पैर काट कर बाकी शरीर को साड़ी में लपेट नाले में फेंका गया था। स्कूटी सवार युवक लाश को औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी कुरिया लवायन गाँव के पास नाले मे फेक कर भाग गया था।हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ हद तक पर्दा उठा दिया।साड़ी में लपेट कर फेकी गई लाश की शिनाख्त हो गई है।औद्योगिक क्षेत्र के हाईटेक सिटी में कुरिया लवायन के पास नाले में मिली सिर कटी लाश करेली सदियापुर के रहने वाले पीयूष उर्फ यश की है।हत्या कर शव स्कूटी से ले जाकर फेकने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक छात्र का रिश्तेदार है।जो रिश्ते मे उसका दादा लगता है फिलहाल पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है।

ऐसी लाश जिसका सिर नहीं था हाथ पैर काटे गए थे।इसकी जांच डी सी पी यमुनानगर विवेक यादव के नेतृत्व में चल रहा है डीसीपी ने दो टीमे लगाईं।सर्विलांस 200 सी सी टी वी की जांच पूछताछ 24 घन्टे चेकिंग के बाद अंत में पुलिस ने पूरा मामला खोल दिया।अब इस मामले मे पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के मुख्य सेविका के पद पर चयनित को नियुक्ति पत्र वितरित

संवाददाता प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को लोकभवन लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जिसका सजीव प्रसारण पूर्वाह्न-11.00 बजे से सभी जनपदों में किया गया।शासन की मंशानुसार उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल महापौर प्रयागराज गणेश चन्द्र केसरवानी विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक फाफामऊ गुरुप्रसाद मौर्य सदस्य विधान परिषद् सुरेन्द्र चौधरी जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल विधायक बारा के प्रतिनिधि प्रकाश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद प्रयागराज से 71 नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण जनप्रतिनिधिगण मान्य के कर कमलों से किया गया।जनप्रतिनिधि गणमान्य द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये उनके कार्यदायित्वों को बोध कराते हुये शुभकामनायें एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।जनपद प्रयागराज में उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ जिसमें दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र दुबे बाल विकास परियोजना अधिकारी कोरांव, संजिता सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम राकेश सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी करछना सुरेन्द्र सिंह यादव बाल विकास परियोजना कौड़िहार सहित विभाग की पदस्थ मुख्य सेविकायें एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर द्विवेदी द्वारा किया गया था अंत में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मत्स्य विभाग में संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना निशादराज वोट सव्सिडी योजना तथा मत्स्य पालक कल्याण कोश योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की वर्श 2025-26 में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्राप्त 105 आवेदन पत्रों में से 94 पात्र तथा 11 आवेदन पत्र अपात्र पाये गये। निशादराज वोट सव्सिडी योजना में प्राप्त 111 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 110 आवेदन पत्र पात्र पाये गये तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना के अन्तर्गत मोपेड विद आइसवाक्स योजना में प्राप्त 05 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्र पात्र तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना में दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्राप्त 02 आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें आवेदकों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा त्रुटिवष आवेदन किया गया है। जिसको जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिनांक 29.08.2025 को समस्त आवेदनकर्ताओं को सरस हाल, विकास भवन, प्रयागराज में रैण्डमाइजेषन के समय पर उपस्थित रहने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, प्रयागराज को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त सदस्य/अधिकारी उपस्थित रहे।

पं.दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन

संवाददाता प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सरस मीटिंग हॉल 28/08/2025 को विकास भवन प्रयागराज में आयोजित है।कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के समस्त विभागाध्यक्षों एवं तकनीकी मास्टर ट्रेनरों(लैपटॉप सहित उपस्थित)को"राज्य स्वास्थ्य एजेंसी"की स्टेट टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत 29 व 30 अगस्त को विभागों के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विभागीय सरकारी सेवकों एवं पेंशनरों के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाएंगे एवं बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।राज्य स्तर से CEO आयुष्मान IAS अर्चना वर्मा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी सेवक पेशनर व उनके आश्रितों को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध हो।इससे कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर ही हो सकेगा।जनपद स्तर पर विभागों में अधिक से अधिक मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित हो।उन्होंने कहा कि अब तक 11लाख से अधिक सरकारी सेवक पेशनर एवं उनके आश्रितों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा विभाग सक्रिय होकर ट्रेनिंग ले और मास्टर ट्रेनर"PDDU हेल्थ कार्ड्स बनाए"जिलाधिकारी प्रयागराज ने विभागों को निर्देशित किया है प्रशिक्षण उपरांत विभाग अपने स्तर योजना बनाकर कैंप का आयोजन कर सरकारी सेवक एवं पेंशनर के कार्ड बनाए एवं तकनीकी त्रुटि का निस्तारण करे।योजना की प्रमुख विशेषताएँ सरकारी सेवक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड सूची बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क व कैशलेस उपचार।निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्षिक ₹5 लाख तक तथा सरकारी अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के सुविधा उपलब्ध।

न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद का किया निरीक्षण. आवश्यक दिशा-निर्देश।

संवाददाता प्रयागराज।न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह एवं सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम के साथ बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद में राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई, राजकीय बाल गृह बालिका राजकीय महिला शरणालय एवं राजकीय सम्प्रेषण गृह-किशोर का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओ एवं सुविधाओं का भ्रमण कर जायजा लिया और माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी के द्वारा समस्त सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी सम्बंधित को दिए गए।निरीक्षण में भवन की स्थिति परिसर व कार्यालयों की साफ-सफाई स्वीकृत क्षमता स्वीकृत क्षमता के सापेक्ष वर्तमान उपस्थिति खुले स्थान खेल का मैदान वेन्टीलेशन एवं प्रकाश की उपलब्धता सुरक्षा और गोपनीयता आंतरिक और वाह्य गतिविधियों के लिए स्थान आदि की अद्यतन स्थिति को देखते हुए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में सुधार एवं राजकीय बाल गृह परिसर में अन्य आवश्यक अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर एवं कार्यालयों में साफ-सफाई की और बेहतर व्यवस्था किए जाने कार्यालयों में फाइलों एवं सामानों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है।राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बच्चो के रहने के कमरों में वेंटीलेशन हेतु एक्झास्ट फैन लगाये जाने विद्युत कटौती होने पर एसी चलाये जाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने खिड़कियों में जाली लगाये जाने एवं दीवारों पर ब्राइट कलर से पेंट कराये जाने एवं प्रकाश की और अच्छी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त लाइटें लगाये जाने के निर्देश दिए है।बच्चों के क्लासरूम का निरीक्षण करते हुए पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि कुछ बच्चे प्राइवेट व कुछ बच्चे सरकारी विद्यालयों में जाते है,यहां पर तीन अध्यापक हैं, जो बच्चों के लर्निंग लेवल के आधार पर शिफ्टवार क्लास लगाकर उन्हेें पढ़ाते है। बच्चों से उनकी पढ़ाई डांस क्लास पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी पेंटिंग को देखा और उन्हें दुलारते हुए टाफी और बिस्किट भी दिया।बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र भी सुनाया गया। बच्चों की क्लास के लिए एक बड़े हॉल की आवश्यकता बतायी गयी।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में दत्तक ग्रहण ईकाई का निरीक्षण करते हुए गोद लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए गोद की प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक विधिक कार्रवाईयों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं शिशुओं के गोद हेतु लीगल फ्री होने के पश्चात प्रक्रिया को तेजी से किए जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने वहां पर वेंटीलेशन हेतु एयर प्यूरीफायर लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं हाईजीन मेंटेन करने के निर्देश दिए है। दत्तक ग्रहण ईकाई में निरीक्षण के दौरान 6 शिशु रह रहे है जिनका स्वास्थ्य ठीक है।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह-बालिका का निरीक्षण करते हुए वहां पर रह रही बालिकाओं के लिए ब्यूटीपार्लर सिलाई कुकिंग आदि का प्रशिक्षण दिए जाने एवं डांस खेल में कुशल बनाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होंने प्रशिक्षण एवं एक्टिविटीज का प्लान बनाकर वहां पर डिस्प्ले कराये जाने के लिए भी कहा है।उन्होंने एक्टीविटी हॉल में चल रहे ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण को देखते हुए कौशल विकास क्वॉडिनेटर के माध्यम से भी उन्हें प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए कहा है।वहां पर रह रही बालिकाओं से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर संतोष व्यक्त किया गया। वहां रह रही बालिका के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वह अब 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और अपने ससुराल जाना चाहती है जिसपर उन्होंने बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति की मिल रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपद्धति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर राजकीय महिला शरणालय में रह रहे विशेष बच्चों की शिक्षा हेतु प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने महिला शरणालय में रह रही महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को जनपद में लगायी जाने वाली प्रदशर्नियों में भी स्टॉल लगाकर बिक्री करने की व्यवस्था के लिए कहा है।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए गार्ड रूम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने स्टोर रूम को व्यवस्थित किए जाने प्ले ग्राउंड सीमेंट की टाइल्स के ऊपर मैट की व्यवस्था कराये जाने रोस्टर के अनुसार आडटडोर एक्टीविटीज कराये जाने डायनिंग व किचन रूम को सुदंरीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने पूरे परिसर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह सभी संस्थाओं के प्रभारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाइक सवार युवक ने सड़क के किनारे बधी गाय से टक्कर

सीएचसी कोरांव ने जिला अस्पताल रेफर.रास्ते में युवक की हुई मौत.परिजनो में कोहराम।

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोरांव क्षेत्र के बंशी पुर गांव निवासी मोनू मिश्र पुत्र शम्भू नाथ मिश्र उम्र लगभग 24 वर्ष ने अपने घर से किसी काम को लेकर कोरांव बाजार के लिए निकले थे।रास्ते में खजुरी खुर्द(यादव तिराहा)के पास सड़क किनारे बधी गाय से टकराकर सड़क पर गिर गये सर मे गम्भीर चोट आने से ग्रामीणो के मदद से सीएचसी अस्पताल कोरांव भेजवाय गया जहां पर डाॅक्टरो प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल युवक मोनू मिश्र की रास्ते में मौत हो गई।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ पड़ी।बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक युवक मोनू मिश्र के जन्मभूमि बंशीपुर गांव में अन्तिम दाह-संस्कार किया गया।सुत्रो से मिली जानकारी की गाय माता की भी मौत हो गई है।

नगर आयुक्त द्वारा नगर सृजन योजना का किया निरीक्षण

प्रयागरज।विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यो के गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज साई तेजा द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर सृजन योजना तथा वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत सी0 सी0 सड़क निमार्ण नाला/नाली निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया।नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्र जोन 8 झूंसी वार्ड 75 झूंसी पुलिस चौकी के पास नाला रू0-65 लाख से निर्माण कार्य जोन 8 वार्ड 45 छतनांग अन्दावां भागीपुर में रू0 40 लाख की लागत से सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य झूंसी वार्ड 45 छतनांग में वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत नाले का निर्माण कार्य तथा झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथ नाली निर्माण कार्य रू0 01.08 करोड़ की लागत से कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नाले पर ढाले गये पुलिया/स्लैब की मोटाई कम पायी गयी नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य पर सम्पूर्ण टी0पी0आई0 रिपोर्ट पत्रावली पर मॉगने के निदेश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 छतनांग झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथा नाली निर्माण कार्य तथा अन्दावां भागीपुर में स्लैब का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कार्य हुआ है कि नही जिसकी जॉच कराए जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मेसर्स लाल जी कन्ट्रक्शन विरूद्ध अर्थदण्ड आरोपित करते हुए पुनःस्लैब को ढाले जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।वार्ड 52 हवेलिया में नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मेसर्स एस0 पी0 कन्ट्रक्शन द्वारा सी0सी0रोड तथा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण कार्य भी मानक के अनुरूप नही पाया गया।नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्यो में उपयुक्त होने वाली सामग्री की जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित फर्म एस0 पी0 कन्ट्रक्शन को काली सूची में डाले जाने के निर्देश मुुख्य अभियन्ता को दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु कई नागरिकों से पूछे जाने पर आवगत कराया गया कि क्षेत्र में समय से कूड़ा वाली गाड़ियां पहुच जाती है इस दौरान कई स्थानों पर मलवा तथा गन्दगी आदि पायी गयी।जिसके लिए जोन अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा को साफ-सफाई तथा मलवा हटवाए जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियन्ता सम्बन्धित जोनल अधिकारी क्षेत्रीय पार्षदगण सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।