डीएम व एएसपी की मौजूदगी में बारावफात जूलूस व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोनों पक्षों में बनी आपसी सहमति
ड्रमंडगंज ।ड्रमंडगंज बाजार में गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात जूलूस के एक ही दिन होने पर रास्ते को लेकर उठे विवाद को एडीएम वित्त व राजस्व अजय कुमार सिंह एडीशनल एसपी ओपी सिंह ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह सीओ अशोक सिंह ने गुरुवार को ड्रमंडगंज थाने पर दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनने के बाद एडीएम व एडीशनल एसपी ने बारावफात जूलूस और गणेश प्रतिमा विसर्जन का समय निर्धारित किया। जिसमें बारावफात का जूलूस सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शाम पांच बजे समय निर्धारित किया गया।बीते मंगलवार को रास्ते को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई थी जिसमें तीन घंटे तक हुई बैठक में मामले का समाधान नही हो पाया था।अधिकारियों ने गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विकास केशरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता महोगढ़ी सुरेश केशरी व आरएसएस के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी और मुस्लिम पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सेराज अहमद,मिस्टर अंसारी,नियाज खां, मुस्तफा अंसारी,अशलम अंसारी के साथ बैठककर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की बात कही। बैठक के बाद एडीएम, एडीशनल एसपी, एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों के साथ गणेश पूजा पंडाल और जूलूस मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सेवटी नदी के दुर्गा घाट का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान भाजपा नेता धीरज केशरी, पिंटू केशरी,सोनू सिंह, मार्तण्ड सिंह, दिलीप सिंह पटेल,इंदू पटेल, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।
Aug 28 2025, 18:49