अस्ति रोग विभाग की टीम ने छःवर्षीय अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल आपरेशन
![]()
प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एस.आर.एन)एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में अस्थि रोग विभाग की टीम ने छह वर्षीय बालक अभिनय कुशवाहा के जन्मजात हाथ की गम्भीर विकृति का सफल ऑपरेशन कर नई मिसाल कायम की है।
अभिनय को Congenital Radioulnar Synostosis नामक दुर्लभ बीमारी थी।इस बीमारी में अग्रबाहु(फोरआर्म) की दो मुख्य हड्डियां—रेडियस और अल्ना—आपस में जुड़ जाती है जिससे हाथ को घुमाना और सामान्य कार्य करना मुश्किल हो जाता है। इस कारण बच्चा खाने लिखने और रोजमर्रा के कार्य भी सही से नहीं कर पता था।अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आनन्द कुमार ने बताया कि इस तरह के मामलों में ऑपरेशन तकनीकी दृष्टि से बेहद कठिन होते है।
बालक में प्रोनेशन डिफॉर्मिटी थी जिसे ठीक करने के लिए बॉयड अप्रोच(Boyd’s Approach) द्वारा ऑस्टियोक्लासिस तकनीक अपनाई गई। ऑपरेशन के बाद दौरान हड्डी को सावधानीपूर्वक अलग करके सही स्थिति में लाया गया और हाथ को सामान्य मूवमेंट देने की व्यवस्था की गई।इस जटिल शल्यक्रिया को सफल बनाने में डॉ.आनन्द कुमार के साथ टीम में डॉ.सैफ और डॉ. कुलदीप शामिल रहे जबकि एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रो.डॉ.वैभव सिंह और डॉ.शुभी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।ऑपरेशन के बाद बालक का हाथ सामान्य स्थिति में आ गया है और प्रोनेशन डिफॉर्मिटी पूरी तरह से ठीक हो गई।
डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चा भविष्य में बिना किसी बड़ी समस्या के सामान्य जीवन जी सकेगा।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)वी.के.पाण्डेय ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एस.आर.एन. अस्पताल लगातार नई तकनीक और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को आधुनिकतम इलाज उपलब्ध करा रहा है।इस तरह की जटिल शल्यक्रिया का सफल होना विभाग की उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।
अभिनय के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नही है।अब उनके बेटे को सामान्य जीवन जीने का अवसर मिल सका है।
Aug 28 2025, 14:18