चोरी की 6 मोटर साइकिल नगदी मोबाइल सहित 6 चोर गिरफ्तार
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता वादी रजनीश कुमार प्रार्थना पत्र दिया गया कि हीरो स्पेलेण्डर प्लस वाहन को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में उ0नि0 गिरीशचन्द्र मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 06 व्यक्तियों को पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास से पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों ने क्रमशः अपना नाम 1. राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया बलिया उम्र करीब 18 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व रंग हरा व 100 रूपया की 01 नोट बरामद हुआ, 2- सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब उम्र 19 वर्ष के जामा तलाशी से 50 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ, 3- रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र.गोपीनाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन व 80 रूपया नगद बरामद हुआ, 4- विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 33 वर्ष के जामा तलाशी से 150 रूपया नगद बरामद हुआ 5-विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड बलिया उम्र करीब 23 वर्ष के जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट से 70 रूपया नगद बरामद हुआ 6-रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल व 100 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ तथा पास में खडी 06 अदद मोटर साइकिलों के बारे में कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके तथा कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग दिनांक-18.08.2025 को ग्राम खनवर खाकी बाबा मन्दिर पर हो रहे दंगल के दौरान 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 की चोरी किया गया था,जिसका नम्बर प्लेट हम लोगो ने निकाल दिया है,जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599 इ0न0-HA10EA89B61857 व रंग काला सफेद, वाहन स्वामी सोनू राजभर पुत्र लल्लन राजभर ग्राम नई बस्ती शिवपुर दियर अखार जनपद बलिया के नाम से अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है । तथा 2- मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 जिसके सम्बन्ध पूछा गया तो बताये की य़ह मोटर साइकिल हम लोगो ने मार्च 2024 में थाना सुखपुरा क्षेत्र से बारात से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट हम लोग बदल कर चला रहे थे जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो उक्त मोटर साइकिल का वास्तविक न0 UP 60 V 0052 चेचिस न0- MBLJA05EKD9K09109 इ0न0-JA05ECD9K08960 वाहन स्वामी रविशंकर प्रसाद पुत्र अक्षय प्रसाद निवासी बसन्तपुर जनपद बलिया का होना पाया गया तथा 3- मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 B 8880 अंकित है जिसको ई-चालान एप पर चेक किया गया तो चेचिस न0- MBLJA06AGEGB01076 इ0न0-JA06EJEGB00497 वाहन स्वामी कृष्ण कुमार यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी छितौनी छाता बांसडीह जनपद बलिया का नाम अंकित होना पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि ग्राम छाता बांसडीह से कुछ दिन पहले हम लोगो ने चोरी किया है 4- मोटर साइकिल होण्डा रंग लाल जिसके चेचिस न0 को ब्लैक कलर के रांगा से मिटा दिया गया है तथा नम्बर प्लेट पर MH 13 C 4137 अंकित है जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम पता नही पंजीकृत होना प्रदर्शित हो रहा है,अभियुक्तगण द्वारा उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया गया कि हम लोग कुछ दिन पहले बलिया रेलवे स्टेशन से चोरी किये थे जिसके चेचिस नम्बर को रांगा लगाकर मिटा दिये है तथा नम्बर प्लेट को बदल करके चला रहे थे,5- मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस व रंग काला व नीला रंग की पट्टी जिसका नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0 MBLHAW174PHA30597 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मोटर साइकिल का नम्बर UP 60 AZ 1630 वाहन स्वामी सुरी कुमारी पुत्री अशोक निवासी शीतल दवनी बासडीह रोड जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हम लोगो ने बासडीह रोड से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट निकालकर हम लोग चला रहे थे व ग्राहक मिल जाते तो हम लोग इसको बेच देते,6-मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 AZ 4311 जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी शक्ति प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरशन जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त विवेक सिंह उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मेरे भाई के नाम से है जिसका कागजात मांगा गया तो दिखा नही सका जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे मौके पर सीज किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599, इ0न0-HA10EA89B61857 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित माल मसरूका है तथा मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 अंकित है के स्वामी रविशंकर प्रसाद उपरोक्त से ई-चालान एप से मिले मोबाइल नं0-8874919487 से सम्पर्क कर उक्त वाहन के सम्बन्ध में पूछा गया तो वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी दिनांक-04.03.2024 को आमन्त्रण लाज से चोरी हो गयी थी जिस सम्बन्ध में मैने दिनांक-05.03.2024 को आनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराया है जिसकी कापी मेरे पास मौजूद है जिसे मै आपको उपलब्ध करा दूंगा,अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 303(2), 317(2), 319(2), 318(4), 338,336(3),340(2) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 00.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
गंभीर बीमारी से जूझती महिला को श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा दी गई आर्थिक सहायता
संजीव सिंह बलिया !बांसडीह, बलिया निवासी दिनेश चौहान की पत्नी मीरा चौहान जी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी उनके बच्चादानी की नस फट गई थी आर्थिक तंगी के कारण इलाज रुक गया था! जनसहयोग से इलाज़ पुनः शुरू हुआ। आज श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संस्था के निजी कोष से संस्थान के संयोजक संजीव गिरि द्वारा ₹5100 की सहायता दी गई।श्री सारथी सेवा संस्थान के संयोजक संजीव गिरि ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मीरा जी जल्द स्वस्थ हों और परिवार फिर से खुशियों से भर जाए। श्री सारथी सेवा संस्थान बलिया, उत्तर-प्रदेश
इंसानियत आज भी है जिन्दा
संजीव सिंह बलियाl लाख जमाना बदल गया है, लोगों की सोच बदल गयी है, हर व्यक्ति जिंदगी की जद्दोजहद मे व्यस्त है, l लेकिन भारत की सवा सौ करोड़ आबादी मे आज भी अच्छे इंसान और इंसानियत जिन्दा है l बता दें कि नगरा ब्लाक के खरूआँव गांव मे मंगलवार कि रात या बुधवार कि भोर मे किसी अज्ञात वाहन ने एक बछड़े को टक्कर मार दिया था, जिसमे बछड़े का दाहिना पैर का निचला हिस्सा पूरी तरह चोटिल हो गया था और ख़ून टपक रहा था, हतास और निराश सडक किनारे कराह रहा था l सुबह हुई लोग आते जाते देखते दुःख और सम्बेदना भी प्रकट करते लेकिन सारी सम्बेदनायें थोड़े समय के किये होती फिर अपने कार्यों मे लग जाते l तभी गांव के ही ईश्वर चंद प्रजापति कि नजर इस बछड़े पर पड़ी तो उनका हृदय द्रवित हो गया l आप ने बछड़े को दवा लगायी, अच्छे से पट्टी किया दवाई खिलाई l जिससे बछड़े को काफ़ी आराम मिला l इस पुनीत कार्य मे ईश्वर चंद जी का साथ नयन कुमार, मुकेश ठाकुर सहित अन्या लोगों ने भी दिया l इस कार्य कि सभी लोगों ने सराहना किया और कहा कि आप का नाम ही ईश्वर नहीं है बल्कि आप के हृदय मे ईश्वर का वास भी है l मानव वही है जो दुसरो के हृदयकि पीड़ा को समझ सके और मानवता ही जीवन का मूल है l आये दिन वाहनों से हो रहें आवारा पशुओ कि दुर्घटना एवं आवारा पशुओ से राहगीरों कि दुर्घटनाये चिंता का विषय है और सरकार के लिए एक चुनौती भी है l

मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी
SP बलिया डा० ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)! पुलिस अधीक्षक बलिया डा० ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के निर्देशन व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को 05 नफर वारन्टी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। 25 अगस्त 25 को उ०नि० सूरज कुमार व उ०नि० रामप्रसाद विन्द मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा ग्राम न्यायालय सिकन्दरपुर बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु०नं० 2222/23 धारा 323,504,427 भादवि थाना नगरा बलिया से मामले मे वारण्टी भूपेन्द्र शर्मा पुत्र रामाशंकर शर्मा सा० भीमपुरा न० 2 थाना नगराजनपद बलिया, तथा सीजीएम कोर्ट बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु० नं0-4666/21 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना नगरा बलिया से संबंधित वारण्टी गण, बिरेन्द्र पुत्र फुलचन्द, सवरु पुत्र बीरबहादुर, शिवजी राम पुत्र रामजन्म, आदित्य पुत्र संत राम समस्त निवासीगण सुजनापुर थाना नगरा जनपद बलिया को न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट के सम्बन्ध में कारण गिरफ्तारी बताते हुये नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।
महिलाओं ने रखी हरितालिका तीज का व्रत
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरितालिका तीज पर पति के लंबी आयु स्वस्थ जीवन और सुख समृद्धि के लिए सुहागिनों ने मंगलवार को निर्जला हरितालिका तीज का व्रत रखा. महिलाओं ने तीज पर उपवास रखकर रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन किया माता की पूजा अर्चना व अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए प्रार्थना की तथा श्रृंगार कर मंदिरों में पूजा अर्चना की. तीज पर महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी रचाई. त्योहार को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई. मंदिरों में भगवान शिव मां पार्वती की पूजा अर्चना कर परिवार के खुशहाली की कामना की.
कोश - कोश पर पानी बदले चार कोश पर वाणी : उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य
संजीव सिंह बलिया! जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार *बहुभाषावाद* का उद्घाटन करते हुए संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने कहा कि भाषा और संस्कृति आपस में संबंधित होती है। भाषाई समृद्धि हमारी धरोहर है तथा सभी प्राणियों में मनुष्य को अलग बनाती है। सेमिनार का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ किया गया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन करने के लिए डीएलएड की छात्राएं शिखा चतुर्वेदी तथा अंकित राय द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए किया गया। इस एकदिवसीय सेमिनार के मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर जैनेंद्र पांडे ने भाषाई विविधता एवं उसका समाज पर प्रभाव विषय पर बोलते हुए कहा कि यदि भाषाई विविधता स्वाभाविक है तो इसकी परिणीति निश्चित रूप से सुखद है। मानव के विकास का इतिहास एवं भाषा का इतिहास हमेशा से साथ चलता रहा है तथा मनुष्य की अप्रतिम खोज के रूप में भाषा को देखा जाता है। वैज्ञानिकों की सोच है कि मनुष्य के अलावा कुछ जानवरों तथा जीवों को भी कुछ सीमित भाषा निश्चित रूप से आती है। यह अलग बात है कि अभी तक के विकास में हम उनकी भाषा को समझने में बहुत हद तक सफल नहीं हो पाए हैं। आगे अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि मनुष्य भाषा से वर्तमान में अस्तित्व के साथ भूत तथा भविष्य की भी परिकल्पनाएं देखा करता है। कभी भी भाषा में कमजोर व्यक्ति किसी भाषाई शक्तिशाली व्यक्ति को अंतः मन से स्वीकार नहीं कर सकता है इसलिए भाषा का सवाल भावनाओं के सवाल से भी जुड़ा होता है। भाषा कभी मरती नहीं है उनको मारा जाता है इसलिए हमें आज के युग में भिखारी ठाकुर विदेशिया जैसे पात्रों को धरोहर के रूप में स्वीकार करना होगा। इस एकदिवसीय सेमिनार के नोडल डायट प्रवक्ता ने मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुस्कान आपकी हमारे लिए वरदान है। सेमिनार कार्यक्रम के मंच पर बोलते हुए डायट प्रवक्ता डा जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाषा का प्रयोग अंतरात्मा की आवाज होती है लेकिन यदि भाषा को रोजगार परक बना दिया जाए तो उसके विकास में चार चांद लग सकता है। सेमिनार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जननायक चंद्र विश्वविद्यालय के हिंदी भाषा के प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि एक से अधिक भाषाओं को जानने वाला द्विभाषिक कहलाता है तथा दो या दो से अधिक भाषाओं को जानने वाला बहुभाषिक कहलाता है। उन्होंने प्लेटो अरस्तु तथा अन्य विद्वानों की चर्चा करते हुए कहा कि भाषा को अनुकरण से ही सीखा जा सकता है। भारतीय संस्कृति को अगर कोई उज्ज्वल बना पाया है तो निश्चित रूप से उसमें बहु भाषा का योगदान है। हिंसक जीव जंतुओं से मनुष्य यदि बहुत बड़ा होता है तो उसके पीछे उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली भाषा ही होती है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मनोविज्ञान विषय के प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मनोविज्ञान चेहरे के भाव को परिलक्षित करता है उन्होंने साबित दिया या भी मुक्त है की बात करते हुए बताया कि विद्या शिक्षा का वाहक है तथा यह एक साधन है उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य का सर्वाधिक विकास अपने परिवेश में प्रयोग की जाने वाली भाषा से ही होता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित नगर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर शशी भूषण मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे परिवेश में विद्यमान भाषा से हम अपने आप को प्रभावित होने से नहीं रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाषा का विकास तथा मानव जाति का विकास हमेशा से साथ-साथ चलता रहा है तथा जिस समाज का जितना विकास होता है उसमें सर्वाधिक योगदान भाषा का ही होता है। इस कार्यक्रम के नोडल जानू राम का सहयोग प्रदान करने के लिए डायट प्रवक्ता मृत्युंजय सिंह ,राम प्रकाश सिंह, किरण सिंह, शाइस्ता अंजुम, राम यश योगी,डा जितेंद्र गुप्ता, डॉक्टर रविरंजन खरे ,डॉक्टर अशफाक तथा अविनाश सिंह ने अपना सहयोग प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ निर्मला गुप्ता तथा कुशल संचालक लक्ष्मी यादव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस कार्यक्रम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन लालजी यादव ,अखिलेश सिंह ,मुकेश गुप्ता, विनय कुमार वीणा,इंद्रजीत यादव, राजीव राय, नागेंद्र पांडेय ,सुशील कुमार, पवन शर्मा तथा विजय राय ने सहभागिता की।
नाबदान का पानी सड़क पर गिरने से परेशानी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरयां गुलाबराय में सीसी सड़क पर ही पानी भर गया है। इससे सड़क पर कीचड़ हो गया है। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है। थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क की हालत खराब हो जाती है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से ना बदान का पानी भी सड़क पर ही गिर रहा है। बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। यह समस्या काफी दिनों से है। यहां नाली निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत - डिहवा, नगरा
आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) गड़वार मोड, दुर्गा चौक, ज़मीन हनुमान चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नगरा में नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी के आवास पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा। कहा कि भाजपा सरकार जनता को अनपढ़ और बेरोजगार बना रही है। युवा और आम लोगों को ऐसी सरकार से सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि विद्यालयों को मर्ज कर कमजोर वर्ग को भाजपा बेरोजगार ही रहने देना चाहती है। सरकार का ध्यान शिक्षा पर नहीं है बल्कि वह जगह जगह मधुशाला खोलने पर है। बलिया समाजवादियों का गढ़ है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सभी ज्वलंत मुद्दों पर - बलिया का तेवर अग्रणी रहा है। उम्मीद है कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में भी बलिया के लोग आगे रहेंगे। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अधिकारी बेलगाम हो गये हैं। थानों में कमजोर लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर सपा सांसद सनातन पांडेय, रामाशंकर राजभर, उमाशंकर राम, विधायक एवं जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी, शैलेश, अंबिका चौधरी, रामगोविंद यादव, राजनारायण यादव, रामदरश आदि थे। इसके पश्चात वह यशोदा नंदन महिला महाविद्यालय में छात्रों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान बीपी मंडल के कृतित्व से अवगत कराया। तियरा हैदरपुर में दिवंगत सैनिक सतेंद्र यादव व नराछ में वरिष्ठ सपा नेता संजय यादव के भाई के निधन पर उनके घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
नगरा में भी फैल रहा संक्रमण इलाज की कोई ठोस व्यवस्था नहीं
ओमप्रकाश  वर्मा नगरा बलिया! ब्लॉक के खैरा निस्फी गांव में दर्जनों पशु लंपी रोग से बीमार पाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक यहां टीकाकरण नहीं हुआ है। गांव के रामबचन गिरी, रामप्रवेश यादव, हरेराम यादव, विजयकांत यादव, ओमप्रकाश यादव समेत कई पशुपालकों की गायों में लंपी के लक्षण दिख रहे हैं। शरीर पर चकत्ते उग आए हैं और कई पशुओं के मुंह पक गए हैं। नगरा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ऋषिकेश कुमार का कहना है कि तिलकारी, लहसनी, बिहरा हरपुर, करीमपुर और पकड़ीहरख बसंत गांवों में टीकाकरण चल रहा है। खैरा निस्फी में भी जल्द टीकाकरण कराया जाएगा। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले की 940 ग्राम पंचायतों में एक साथ टीकाकरण संभव नहीं है। सीमावर्ती इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा पशुपालकों के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
नगरा के एसएसबी जवान की ट्रेलर से टक्कर में मौत गोरखपुर से छुट्टी पर बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा
चार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय थानाक्षेत्र के तियरा हैदरपुर गांव निवासी एसएसबी जवान की सड़क हादसे में मृत्यु की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवरिया के मइल चौराहे पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जवान सत्येंद्र कुमार यादव 30 वर्ष की मौत हो गई. वह बाइक से गोरखपुर से अपने गांव नगरा थाना क्षेत्र के तियरा हैदरपुर आ रहे थे कि मइल चौराहे पर बिहार के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिचय पत्र से पहचान की और परिजनों को सूचना दी. सत्येंद्र मई 2014 में एसएसबी में भर्ती हुए थे. वह क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर में मुख्य आरक्षी संचार के पद पर कार्यरत थे. उनकी एक 6 वर्षीय बेटी सृष्टि और आठ माह का बेटा रुद्रांश है. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता रामबालक यादव, माता लालसा देवी, पत्नी रमिता यादव समेत अन्य परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.