मेजा बेसिक शिक्षा की बालिका वॉलीबाल टीम जनपदीय प्रतियोगिता में बनी उपविजेता
![]()
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के इण्टर कॉलेज में जनपदीय स्कूल बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई।विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की अंडर -14 बालिका टीम ने जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया था।मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने अपने लीग मैचों को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश की थी और प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजा बेसिक शिक्षा व नगर दक्षिण के बीच खेला गया। जिसमें नगर दक्षिण ने मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की टीम को 25 - 22 व 25 - 19 अंकों से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त की। वहीं मेजा के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम के खिलाड़ियों को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. अंनत कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागी टीमों व विजेता,उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुँचने में मेजा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय, अनिकेत जायसवाल, वीरेंद्र गौड़, सुभाष मिश्रा, इशरत प्रवीन आदि लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वहीं जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को उपविजेता होने पर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी, उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के कोच व चयनकर्ता मुकेश शुक्ला, मंत्री हसीब अहमद, सुनील तिवारी, बीआरसी मेजा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, अखिलेश पांडेय, बी.के.मिश्रा आदि लोगों ने टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी है।
Aug 27 2025, 18:16