पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रयागराज।आज 27 अगस्त को प्रयागराज में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स(PAI)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला यमुना सभागार विकास भवन में आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पीएआई के महत्व क्रियान्वयन प्रक्रिया तथा सतत विकास लक्ष्यों एवं उनकी प्राप्ति से जुड़ी 9 थीमो पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मण्डल परियोजना निदेशक उपायुक्त मनरेगा उपायुक्त स्वतःरोजगार सभी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला कंसलटेन्ट सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई)।

पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) एक बहु-क्षेत्रीय एवं बहु आयामी सूचकांक है जिसका उद्देश्य पंचायतो के समग्र विकास प्रदर्शन एवं प्रगति का आकलन करना है।यह सूचकांक सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और मापदण्डो के आधार पर पंचायत क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।

इसके अन्तर्गत— बुनियादी ढाँचा सड़क बिजली जल आपूर्ति स्वच्छता। स्वास्थ्य एवं शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएँ साक्षरता दर विद्यालय नामांकन। आर्थिक संकेतक आय रोजगार कृषि उत्पादकता। सामाजिक संकेतक गरीबी दर लैंगिक समानता सामाजिक समावेशन। शासन एवं प्रशासन दक्षता पारदर्शिता नागरिक भागीदारी।

पर्यावरणीय स्थिरता संरक्षण एवं सतत प्रथाएँ।यह सूचकांक पंचायतों की कमजोरियों एवं सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर नीतिनिर्माण व लक्षित हस्तक्षेप हेतु आधार प्रदान करता है।

सतत विकास लक्ष्य (SDGs)।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत 17 वैश्विक लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने हेतु स्थानीयकरण (LSDGs)की प्रक्रिया के माध्यम से पंचायतों को जोड़ा जा रहा है।गरीबी उन्मूलन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लैंगिक समानता स्वच्छ जल किफायती ऊर्जा असमानताओं में कमी सतत समुदाय शांति एवं साझेदारी जैसे लक्ष्य इसके प्रमुख आयाम हैं।

स्थानीय स्तर पर नौ विषयगत लक्ष्य। 1.गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत 2.स्वस्थ पंचायत 3. बाल हितैषी पंचायत 4.पर्याप्त जलयुक्त पंचायत 5.स्वच्छ एवं हरित पंचायत 6.आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचे वाली पंचायत 7. सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण पंचायत 8.सुशासन वाली पंचायत 9.महिला हितैषी पंचायत

पीएआई (PAI) मूल्यांकन।

PAI 1.0 प्रदर्शन सारांश:

A+ (90-100) A (75-90)

B (60-75)C (40-60)D (40 से कम)

PAI 2.0 डेटा सत्यापन प्रक्रिया।

ग्राम पंचायत स्तर-सचिव लॉगिन द्वारा प्रविष्टि ग्राम सभा अनुमोदन।

ब्लॉक स्तर-लाइन विभाग प्रमुखों द्वारा सत्यापन बीडीओ द्वारा समेकन।

जिला स्तर-जिला डेटा सत्यापन समिति (DDVT) द्वारा पुष्टि।राज्य स्तर-अंतिम सत्यापन एवं केंद्रीय पोर्टल पर प्रस्तुति।कार्यशाला का आयोजन आकर्षक ढंग से किया गया।यमुना सभागार को ताजे गुलाब व गेंदा के फूलों तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

मेजा बेसिक शिक्षा की बालिका वॉलीबाल टीम जनपदीय प्रतियोगिता में बनी उपविजेता

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के इण्टर कॉलेज में जनपदीय स्कूल बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई।विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की अंडर -14 बालिका टीम ने जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया था।मेजा तहसील के बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने अपने लीग मैचों को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश की थी और प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजा बेसिक शिक्षा व नगर दक्षिण के बीच खेला गया। जिसमें नगर दक्षिण ने मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की टीम को 25 - 22 व 25 - 19 अंकों से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त की। वहीं मेजा के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम के खिलाड़ियों को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. अंनत कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागी टीमों व विजेता,उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मेजा बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुँचने में मेजा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय, अनिकेत जायसवाल, वीरेंद्र गौड़, सुभाष मिश्रा, इशरत प्रवीन आदि लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

वहीं जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की बालिका टीम को उपविजेता होने पर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी, उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के कोच व चयनकर्ता मुकेश शुक्ला, मंत्री हसीब अहमद, सुनील तिवारी, बीआरसी मेजा के कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिपाठी, रामशंकर पांडेय, अखिलेश पांडेय, बी.के.मिश्रा आदि लोगों ने टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी है।

तीसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव थाना क्षेत्र के फायर पुलिस स्टेशन पथर ताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आज तीसरे दिन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चन्द्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो आज तीसरे दिन में सम्मिलित हुए।प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश मोहम्मद असलम कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार सुदीप कुमार राजेश कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा अजय कुमार मिश्रा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार प्रदीप कुमार

राज कुमार सोनकर की एक्सीडेन्ट में मौत.परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के मण्डवा गांव निवासी राजेश कुमार सोनकर उर्फ अमर जीत सोनकर पुत्र शीतला प्रसाद जन्म से गुंगा था और साथ में पत्नी एक पैर से विकलांग थी दोनों आपस में हंसी खुशी से परिवार का गुजर बसर चल रहा था पत्नी अंजू से पांच संतान उत्पन्न हुए जिससे पहला पुत्र शिवकुमार 7 वर्ष, रोशन 6 वर्ष, सचिन 5 वर्ष,परी लड़की 2 वर्ष और शिवा 6 महिने का है अब इन लोगों का गुजर बसर कैसे होगा इसलिए यहां के उच्च अधिकारियों सहित योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और पीड़ित परिवार का कहना है कि जो गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उस मालिक या खुद सरकार इन बच्चों को पढ़ाई का खर्च उठाये और पत्नी अंजू को गुजर बसर के लिए आर्थिक सहायता की मांग किया गया।जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके।

केन्द्रीय कारागार नैनी में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का किया गया आयोजन

संवाददाता प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निदेर्शानुसार केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में सतपाल गुलाटी वाइस चेयरमैन यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट के सहयोग यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित किया गया।वही केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के समस्त निरूद्व बन्दियों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हे दवा उपलब्ध कराते हुए उनके आंख के आपरेशन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मेडिकल सहायता प्रदान की गयी।इस मौके पर गौरव सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्लिस द्वारा समस्त बन्दियों को लीगल एड प्रदान करते हुए उन्हे चिकित्सीय शिविर की उपयोगिता एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा उपस्थित समस्त बन्दियों का पृथक पृथक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे चिकित्सीय स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराते हुए भविष्य में भी चिकित्सीय शिविर लगाये जाने हेतु आवश्वत कराया।सतपाल गुलाटी वाइस चेयरमैन यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट द्वारा केन्द्रीय कारागार में निरूद्व समस्त बन्दियों को नि:शल्क इलाज व आपरेशन हेतु आश्वासन देते हुए समस्त प्रकार के रोगों का नि:शुल्क परीक्षण यूनाईटेड ग्रुप आंफ इंस्टीट्यूट द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रो.रविकान्त चैबे विधि विभाग रज्जु भैया विश्वविधालय प्रयागराज द्वारा समस्त निरूद्व बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान रज्जु भैया विश्वविधालय प्रयागराज के छात्र/छात्राओं व पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा चिकित्सीय शिविर में उपस्थित समस्त लोगों को सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर डा0 प्रशान्त कुमार मेडिकल डायरेक्टर यूनाइटेड मेडिसिटि के0 बी0सिंह डिप्टी जेलर केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के साथ यूनाइटेड मेडिसिटी के डाक्टर व उनकी टीम व जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जानकारी दिनेश कुंमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।

दंगल प्रतियोगिता से होता है मानसिक शारीरिक विकास : प्रमोद मिश्र

संवाददाता प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के कोरांव विधान सभा क्षेत्र में तीज के पर्व पर कराए जाने वाला दंगल प्रतियोगिता इस वर्ष भी जोड़िया तालाब तराव में आयोजित हुई जिसमें दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया क्षेत्रीय पहलवानों के करतब देखकर लोग दंग रह गए इस कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने किया और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की दंगल कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल रहा है जहां एक ओर से इससे शारीरिक मानसिक विकास में पूरी मदद मिलती हैं ।

वही दुसरी ओर इस खेल से लोगों का पुराना जुड़ाव नाता रहा हैं जिस को युवा बुजुर्ग सब पसंद करते हैं पयासी ने कहा की किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम में आप हमे जब भी याद करेगे मैं हमेशा आपके लिए चौबीस घण्टे तत्पर मिलूंगा और अपनी सामर्थ्य के अनुसार आपकी मदद करूंगा ऐसी परम्परा को बनाये रखने वाले गाँव के सभी सम्मानित सदस्यों का प्रमोद पयासी ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और हर परिस्थिति में खड़े रहने का वादा किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुवेर्दी उर्फ पिटू चौबे ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक दिनेश मिश्रा अरुण मिश्रा सुनील पाण्डेय बिहारी लाल कोल आकाश तिवारी हृदय तिवारी नवल शुक्ल अमन शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त द्वारा पार्किंग प्रबन्ध समिति के साथ बैठक कर सम्बंधित विभाग को दिए आवश्यक निर्देश

संवाददाता प्रयागराज।नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज की अध्यक्षता में पार्किंग नीति के सम्बन्ध में निगम के समस्त जोनल कार्यालयों के जोनल अधिकारियों के साथ तथा ए0डी0सी0पी ट्रैफिक कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय दीपेन्द्र यादव सम्भागीय परिवहन प्रयागराज आनन्द प्रभारी प्रवर्तन दिनेश तनवर जोनल अधिकारी अशोक कुमार श्याम कुमार नवनीत संख्यवार अखिलेश त्रिपाठी सिटी ट्रांसपोर्ट राजमणि यादव यातायात निरीक्षक अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य-उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रयागराज में पार्किंग व्ययवस्था चुस्त दुरूस्त किये जाने हेतु ठोस रणनीति बनाया जाना अतिआवश्यक है जिसके लिए आम जनमानस को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराया जाना नितान्त आवश्यक है इस सभी विषयों को लेकर आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजे पार्किंग सम्बन्धी अहम बैठक की गयी जिसमें निर्णय लिया गया।समुचित विकास के लिए पार्किंग जैसी अहम सुविधा के साथ सुरक्षित जगह मुहैया कराना अति आवश्यक है जिसके लिए स्थल का चिन्हांकन किया जाना अति आवश्यक है।संयुक्त रूप से बैठक के दौरान निर्णय लिया गया 20 से 25 दिनों में यातायात विभाग के अधिकारियों एवं नगर निगम प्रयागराज के अधिकारियों के संयुक्त रूप से संभावित पार्किंग स्थल पार्किंग की क्षमता के लिए स्थल का चयन तथा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।सर्वप्रथम एम0 जी0 मार्ग ड्रमण्ड रोड सरदार पटेल मार्ग बी0 एच0 एस0स्कूल के पास, पी0डी0टण्डन मार्ग थार्नहिल रोड स्वरूप रानी मार्ग कचहरी रोड तथा सेन्ट जोजफ स्कूल वाले मार्गो का सर्वे कराया जाएगा इन क्षेत्रों के अतिरिक्त भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है तो उक्त स्थलों पर भी संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए सूची प्रस्तुत की जाएगी।नगर आयुक्त द्वारा नो ट्रैफिक जोन की सूची प्रेषित किये जाने के निर्देश यातायात विभाग को दिये गये।

योजनार्न्तगत पात्र व्यक्ति जिसका अभी तक शौचालय नहीं बना है,छूटने न पाये: डीएम

संवाददाता प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निदेर्शों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी।उन्होंने बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कोरांव जसरा हण्डिया मऊआइमा भगवतपुर सहित अन्य सम्बंधित एडीओ पंचायतों से निमार्णाधीन व अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालयों की ज्यादा पेण्डेन्सी होने के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द शेष कार्यो को पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर प्रथम किश्त का कार्य पूर्ण हो चुका है,वहां पर तत्काल दूसरी किश्त जारी करे।जिलाधिकारी ने कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने शौचालयों के कार्यों की जिओ टैगिंग भी कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने रेट्रो फिटिंग सर्वे की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रेट्रो फिटिंग उन्हीं का किया जाये जो लाभार्थी रेट्रो फिटिंग के कार्य को कराने में सक्षम न हो।जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से रेट्रो फिटिंग के अन्तर्गत विभाग के द्वारा कितना पैसा खर्च किया गया एवं लाभार्थी के द्वारा कितना पैसा खर्च किया गया इसका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में निमार्णाधीन व किन्हीं कारणों से रूके हुए अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा की दशा में सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य नियमित किया जाये। इसके साथ ही शिल्ट केचर की समयबद्ध सफाई आर0 आर0 सी0 सेन्टर की क्रियाशीलता तथा सूखे और गीले कचड़े का पृथककरण अनिवार्य रूप से किया जाये।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट व एफएसटीपी यूनिट निर्माण के लिए स्थल चयन की कार्रवाई सम्बंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए करने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के लिए पात्र ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिन्हित करते हुए उनका आॅनलाइन आवेदन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि कोई भी शौचालय के लिए पात्र व्यक्ति जिसका अभी तक शौचालय नहीं बना है,छूटने न पाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह जिला पंचायतराज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाढ़ के दौरान क्या करे.क्या न करे।

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)ने बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के पश्चात्त क्या करें, क्या ना करे के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की है।उन्होंने बताया है कि बाढ़ के दौरान पानी में ना जाये किसी भी प्रकार की जल क्रीड़ा न करे। किसी भी जल प्रपात में न जाए बाढ़ के दौरान नहाना एवं नदी तालाब घाटो के किनारे न जाये। जलप्रपात में कोई भी वाहन न चलाये।बाढ़ की चेतावनी प्राप्त होते ही खुद को और अपने पड़ोसियों को सतर्क करते हुये पूर्व से चिह्नित ऊँचे स्थानों व प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ शरणालयों में निवास करें। सबसे पहले गर्भवती महिलाओ बच्चों, बुजुर्गो दिव्यांगों और बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर ध्यान दें। घर छोड़ने से पहले बिजली का मुख्य स्विच और गैस रेगुलेटर को बंद कर दे शौचालय सीट को बालू से भरी बोरी से ढक दे

अन्य कीमती सामान को ऊँची जगहों जैसे टांड़ या अटारी पर रख दें एवं इमरजेंसी स्टॉक फर्स्ट ऐड किट और जीवन रक्षक उपकरण वाली इमरजेंसी किट ले जाना न भूलें।बाढ़ में डूबे हुये हैंडपंप का पानी पीने के लिए प्रयोग न करे।बच्चों को बाढ़ के पानी में या उसके पास खेलने न दें। पानी उबाल कर ही पीयें तथा क्लोरीन का उपयोग करें। बासी व खुले भोजन का सेवन न करें।आशा कार्यकत्री और ए.एन.एम.से मदद लेकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था करे।बिजली के खम्भो तारों और ट्रांसफॉर्मर से दूर रहें। क्षमता से अधिक लोग नाव पर न बैठे।सांप बिच्छू और घातक जीव-जन्तुओं से सतर्क रहें, यदि किसी को सांप काटता है तो प्रभावित व्यक्ति को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं।अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी झूठी बातों को फैलाएं।सही जानकारी के लिए स्थानीय समाचार और स्थानीय अधिकारियों या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें।

बाढ़ के बाद।

बाढ़ में क्षतिग्रस्त घरों और इमारतों में प्रवेश न करे।बाढ़ में क्षतिग्रस्त विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें।वाहन द्वारा बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुलों और पुलियों को पार करने का प्रयास न करे।संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी पशुओं के शवों और बाढ़ के मलबे को एक जगह इकट्ठा कर उसे सुरक्षित तरह से निपटाएं।मलेरिया या मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करे।बाढ़ में डूबे हैंडपम्प के पानी का उपयोग तब तक न करे जब तक कि इसे विसंक्रमित नहीं किया जाता। बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाये।

पुलिस टीम द्वारा 48 घन्टे के अन्दर थाना नैनी महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मंगलवार को थाना नैनी पुलिस द्वारा थाना नैनी क्षेत्रांतर्गत महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया पुत्र मनोहर लाल निवासी महेवा नई बस्ती (पूरब पट्टी)थाना नैनी जनपद प्रयागराज को 48 घन्टे के अन्दर थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01साइकिल बरामद किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण।

दिनांक 23.08.2025 को थाना स्थानीय पुलिस को एक बच्चे का शव थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने विद्यापीठ स्कूल के गेट के सामने गुलाब के खेत में मिलने की सूचना मिली थी।जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया।थाना स्थानीय पुलिस की जांच से ज्ञात हुआ कि दिनांक- 22.08.2025 को शाम एक बच्चा (शरद पुत्र मोहनलाल भारतीया निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 11वर्ष)सामान लेने के लिए दुकान पर गया था, उसके बाद से घर वापस नहीं आया था, यह शव शरद उपरोक्त का होना ज्ञात हुआ।जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा/मृतक के पिता मोहनलाल पुत्र हुबलाल निवासी महेवा नई बस्ती पूरब पट्टी थाना नैनी प्रयागराज की तहरीरी सूचना पर दिनांक- 23.08.2025 को थाना नैनी पर मु0 अ0 सं0 413/2025 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ था।अभियोग के अनावरण हेतु थाना नैनी से पांच टीमों का गठन किया गया था।वादी मुकदमा के घर से लेकर घटनास्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों को चिन्हित करते हुये रास्तों/घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, जिससे उपरोक्त घटना में अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त प्रकाश में आया।थाना नैनी पुलिस टीम के अथक प्रयास से 48 घंटे के अन्दर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त हत्या की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त को विद्यापीठ महेवा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01 साइकिल बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण।

पूछताछ पर अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त ने बताया कि अप्रैल 2024 में मेरे चाचा प्रह्लाद की मृत्यु एक्सीडेन्ट में हो गयी थी, तथा मेरे भाई अभेराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।इन दोनों घटनाओं में मेरी चाची मीना देवी पत्नी मोहनलाल ने खुशी मनाई थी, दुख नहीं मनाया था, तथा चाची मीना देवी हम लोगों को आये दिन ताना मारती रहती थी । जिससे क्षुब्ध होकर मैनें अपनी चाची को दुख पहुंचाने के लिये, अपनी चाची मीना देवी के लड़के की हत्या करने की योजना बना लिया था । दिनांक-22.08.2025 को शाम को जब मेरा चचेरा भाई शरद पुत्र मोहन लाल निवासी नई बस्ती महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 11 वर्ष दुकान पर जा रहा था, तब पतंग लाने के बहाने गली में से उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर गलियों में घुमाते हुये पुरूषोत्तम दास इंटर कालेज महेवा के खेत(जिसमें आशीष भारतीया द्वारा गुलाब के फूल की खेती की जाती है) के पास ले गया तथा गुलाब के फूल रखने वाले साड़ी के लाल रंग के कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी, और अपने घर आकर कपड़े बदलकर अपने रिश्तेदार के घर चला गया था । उस कपडे को मैंने खेत में बने छोटे से गढ्ढे में ईंट से दबा दिया था तथा अपनी साइकिल लाकर अपने घर पर खड़ी कर दी थी । बाद मे पकड़े जाने के डर से उस साइकिल को खेत पर बनी झोपडी के पास छिपा दिया था।