योजनार्न्तगत पात्र व्यक्ति जिसका अभी तक शौचालय नहीं बना है,छूटने न पाये: डीएम
![]()
संवाददाता प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निदेर्शों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी।उन्होंने बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कोरांव जसरा हण्डिया मऊआइमा भगवतपुर सहित अन्य सम्बंधित एडीओ पंचायतों से निमार्णाधीन व अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालयों की ज्यादा पेण्डेन्सी होने के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द शेष कार्यो को पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर प्रथम किश्त का कार्य पूर्ण हो चुका है,वहां पर तत्काल दूसरी किश्त जारी करे।जिलाधिकारी ने कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने शौचालयों के कार्यों की जिओ टैगिंग भी कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने रेट्रो फिटिंग सर्वे की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रेट्रो फिटिंग उन्हीं का किया जाये जो लाभार्थी रेट्रो फिटिंग के कार्य को कराने में सक्षम न हो।जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से रेट्रो फिटिंग के अन्तर्गत विभाग के द्वारा कितना पैसा खर्च किया गया एवं लाभार्थी के द्वारा कितना पैसा खर्च किया गया इसका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में निमार्णाधीन व किन्हीं कारणों से रूके हुए अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा की दशा में सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य नियमित किया जाये। इसके साथ ही शिल्ट केचर की समयबद्ध सफाई आर0 आर0 सी0 सेन्टर की क्रियाशीलता तथा सूखे और गीले कचड़े का पृथककरण अनिवार्य रूप से किया जाये।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट व एफएसटीपी यूनिट निर्माण के लिए स्थल चयन की कार्रवाई सम्बंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए करने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के लिए पात्र ज्यादा से ज्यादा लोगो को चिन्हित करते हुए उनका आॅनलाइन आवेदन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि कोई भी शौचालय के लिए पात्र व्यक्ति जिसका अभी तक शौचालय नहीं बना है,छूटने न पाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह जिला पंचायतराज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Aug 26 2025, 19:40