बाढ़ के दौरान क्या करे.क्या न करे।

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)ने बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के पश्चात्त क्या करें, क्या ना करे के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की है।उन्होंने बताया है कि बाढ़ के दौरान पानी में ना जाये किसी भी प्रकार की जल क्रीड़ा न करे। किसी भी जल प्रपात में न जाए बाढ़ के दौरान नहाना एवं नदी तालाब घाटो के किनारे न जाये। जलप्रपात में कोई भी वाहन न चलाये।बाढ़ की चेतावनी प्राप्त होते ही खुद को और अपने पड़ोसियों को सतर्क करते हुये पूर्व से चिह्नित ऊँचे स्थानों व प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ शरणालयों में निवास करें। सबसे पहले गर्भवती महिलाओ बच्चों, बुजुर्गो दिव्यांगों और बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर ध्यान दें। घर छोड़ने से पहले बिजली का मुख्य स्विच और गैस रेगुलेटर को बंद कर दे शौचालय सीट को बालू से भरी बोरी से ढक दे

अन्य कीमती सामान को ऊँची जगहों जैसे टांड़ या अटारी पर रख दें एवं इमरजेंसी स्टॉक फर्स्ट ऐड किट और जीवन रक्षक उपकरण वाली इमरजेंसी किट ले जाना न भूलें।बाढ़ में डूबे हुये हैंडपंप का पानी पीने के लिए प्रयोग न करे।बच्चों को बाढ़ के पानी में या उसके पास खेलने न दें। पानी उबाल कर ही पीयें तथा क्लोरीन का उपयोग करें। बासी व खुले भोजन का सेवन न करें।आशा कार्यकत्री और ए.एन.एम.से मदद लेकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था करे।बिजली के खम्भो तारों और ट्रांसफॉर्मर से दूर रहें। क्षमता से अधिक लोग नाव पर न बैठे।सांप बिच्छू और घातक जीव-जन्तुओं से सतर्क रहें, यदि किसी को सांप काटता है तो प्रभावित व्यक्ति को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं।अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी झूठी बातों को फैलाएं।सही जानकारी के लिए स्थानीय समाचार और स्थानीय अधिकारियों या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें।

बाढ़ के बाद।

बाढ़ में क्षतिग्रस्त घरों और इमारतों में प्रवेश न करे।बाढ़ में क्षतिग्रस्त विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें।वाहन द्वारा बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुलों और पुलियों को पार करने का प्रयास न करे।संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी पशुओं के शवों और बाढ़ के मलबे को एक जगह इकट्ठा कर उसे सुरक्षित तरह से निपटाएं।मलेरिया या मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करे।बाढ़ में डूबे हैंडपम्प के पानी का उपयोग तब तक न करे जब तक कि इसे विसंक्रमित नहीं किया जाता। बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाये।

पुलिस टीम द्वारा 48 घन्टे के अन्दर थाना नैनी महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मंगलवार को थाना नैनी पुलिस द्वारा थाना नैनी क्षेत्रांतर्गत महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया पुत्र मनोहर लाल निवासी महेवा नई बस्ती (पूरब पट्टी)थाना नैनी जनपद प्रयागराज को 48 घन्टे के अन्दर थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01साइकिल बरामद किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण।

दिनांक 23.08.2025 को थाना स्थानीय पुलिस को एक बच्चे का शव थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने विद्यापीठ स्कूल के गेट के सामने गुलाब के खेत में मिलने की सूचना मिली थी।जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया।थाना स्थानीय पुलिस की जांच से ज्ञात हुआ कि दिनांक- 22.08.2025 को शाम एक बच्चा (शरद पुत्र मोहनलाल भारतीया निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 11वर्ष)सामान लेने के लिए दुकान पर गया था, उसके बाद से घर वापस नहीं आया था, यह शव शरद उपरोक्त का होना ज्ञात हुआ।जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा/मृतक के पिता मोहनलाल पुत्र हुबलाल निवासी महेवा नई बस्ती पूरब पट्टी थाना नैनी प्रयागराज की तहरीरी सूचना पर दिनांक- 23.08.2025 को थाना नैनी पर मु0 अ0 सं0 413/2025 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ था।अभियोग के अनावरण हेतु थाना नैनी से पांच टीमों का गठन किया गया था।वादी मुकदमा के घर से लेकर घटनास्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों को चिन्हित करते हुये रास्तों/घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, जिससे उपरोक्त घटना में अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त प्रकाश में आया।थाना नैनी पुलिस टीम के अथक प्रयास से 48 घंटे के अन्दर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त हत्या की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त को विद्यापीठ महेवा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01 साइकिल बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण।

पूछताछ पर अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त ने बताया कि अप्रैल 2024 में मेरे चाचा प्रह्लाद की मृत्यु एक्सीडेन्ट में हो गयी थी, तथा मेरे भाई अभेराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।इन दोनों घटनाओं में मेरी चाची मीना देवी पत्नी मोहनलाल ने खुशी मनाई थी, दुख नहीं मनाया था, तथा चाची मीना देवी हम लोगों को आये दिन ताना मारती रहती थी । जिससे क्षुब्ध होकर मैनें अपनी चाची को दुख पहुंचाने के लिये, अपनी चाची मीना देवी के लड़के की हत्या करने की योजना बना लिया था । दिनांक-22.08.2025 को शाम को जब मेरा चचेरा भाई शरद पुत्र मोहन लाल निवासी नई बस्ती महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 11 वर्ष दुकान पर जा रहा था, तब पतंग लाने के बहाने गली में से उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर गलियों में घुमाते हुये पुरूषोत्तम दास इंटर कालेज महेवा के खेत(जिसमें आशीष भारतीया द्वारा गुलाब के फूल की खेती की जाती है) के पास ले गया तथा गुलाब के फूल रखने वाले साड़ी के लाल रंग के कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी, और अपने घर आकर कपड़े बदलकर अपने रिश्तेदार के घर चला गया था । उस कपडे को मैंने खेत में बने छोटे से गढ्ढे में ईंट से दबा दिया था तथा अपनी साइकिल लाकर अपने घर पर खड़ी कर दी थी । बाद मे पकड़े जाने के डर से उस साइकिल को खेत पर बनी झोपडी के पास छिपा दिया था।

थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज।थाना नैनी पुलिस टीम न्यायालय एएसजे-08 प्रयागराज द्वारा निर्गत वारण्ट एसटी नं0-328/12 अ0सं0-445/12 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा न्यायालय एएसजे-09 प्रयागराज द्वारा निर्गत वारण्ट एसटी नं0-08/2020 अ0सं0 1023/19 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट वारण्टी अभियुक्त उमेश कुमार भारतीया उर्फ बाबा पुत्र दशरथ निवासी चकभटाही थाना नैनी प्रयागराज को आज 26.08.2025 को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रेखा तिवारी संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की उपाध्यक्ष मनोनीत

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।आज संस्कार भारती प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डा•ज्योति मिश्रा के बैंक रोड प्रोफेसर्स आवास पर उनकी अध्यक्षता तथा काशी-प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा की देख रेख में छोटी टोली की बैठक हुई जिसमें प्रयागराज महानगर इकाई की कारकारिणी पर विचार-विमर्श के उपरांत रेखा तिवारी को सर्वसम्मति से प्रयागराज महानगर इकाई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

संस्कार भारती के कला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बैठक में महानगर इकाई के संरक्षक डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ श्रीवास्तव सदस्य आलोक मिश्रा काशी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विशाल यादव व अन्य गणमान्य की उपस्थिति रही। संस्था के पदाधिकारी सुशील राय प्रेमलता मिश्रा विभव मिश्रा रवीन्द्र कुशवाहा रंजना त्रिपाठी प्रियंका चौहान रागिनी चद्रा आदि ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष रेखा तिवारी(पूर्व प्रधानाचार्या) को हार्दिक बधाई एवं शुभ-मंगलकामनाए दी है और कहां कि संस्कार भारती के कार्यक्रमों में अब और तेजी तथा निखार आएगा।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची लक्ष्मी की मौत. परिजनो में कोहराम

संवाददाता प्रयागराज।नैनी थाना क्षेत्र के देवरख गांव में बाहर खेल रही मासूम तीन साल की बच्ची ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।परिजनो को जब मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया।बच्ची अपने मामा के यहां आई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के घनश्याम यादव की पुत्री मन्जू यादव की शादी कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकरी गांव निवासी दिवाकर यादव के साथ हुई है बेटी मंजू ने अपने मायके में आई हुई थी।सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे के आस पास उसकी तीन वर्षिय बेटी लक्ष्मी घर के बाहर खेल रही थी।टैक्टर की चपेट में आने से मासूम बेटी लक्ष्मी गम्भीर रूप से घायल हो गई।परिजनो ने घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।

फायर ब्रिगेड पुलिस स्टेशन पथरताल ने सदस्यगणो को दिया प्रशिक्षण

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरावअंतर्गत आज दिनांक 26 अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथर ताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आज दूसरे दिन प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चंद्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो आज दूसरे दिन में सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश मोहम्मद असलम कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार सुदीप कुमार राजेश कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा अजय कुमार मिश्रा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार प्रदीप कुमार आदि।

बारा विधान सभा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल सड़क हादसे में घायल

प्रयागराज।बारा विधान सभा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए।वह अपनी पत्नी के साथ अपने इकलौते पुत्र अभी सिंह पटेल को निमोनिया के इलाज के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ होने से उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में गुड्डू सिंह के पैरों में चोट आई जबकि उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित बच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राममनोहर पटेल कौंधियारा विकास खण्ड के गोंदाही बड़गोहना कला से तुरन्त अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुड्डू सिंह के घर पहुंचे।उन्होंने परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान जोन अध्यक्ष विकास पटेल शिव प्रसाद पटेल विजय सिंह सूर्य कांत सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रेलवे सुरक्षा बल/ सूबेदारगंज ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में छूटा मोबाइल सौपा।

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।आज दिनांक 25.08.2025 को गाड़ी संख्या 14164 मेरठ सिटी सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस के कोच संख्या B-2 में यात्रा के दौरान यात्री का एक मोबाइल ट्रेन में छूट गया । कोच अटेंडेंट, अमरेश कुमार को बर्थ संख्या 22 पर उक्त मोबाइल मिला । कोच अटेंडेंट ने उक्त मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट सूबेदारगंज पर जमा कर दिया।रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री की पहचान कर उक्त मोबाइल के मालिक दीपक कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी अतरपुरा रेलवे रोड, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) को सौंप दिया।यात्री दीपक कुमार ने बताया कि संगम एक्सप्रेस से हापुड़ से सूबेदारगंज तक की यात्रा के दौरान मोबाइल ट्रेन में छूट गया था।यात्री दीपक कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पहुँचकर यात्रा से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए एवं मोबाइल की पहचान की । सत्यापन के उपरांत सहायक उप निरीक्षक, राजेश यादव द्वारा ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत उक्त मोबाइल यात्री को वापस कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बाढ़ के दृष्टिगत सम्बंधित विभागो के दिए निर्देश

संवाददाता प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया है कि केन्द्रीय जल आयोग निचली यमुना मण्डल आगरा एवं अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड प्रयागराज के द्वारा अवगत कराया गया है कि चम्बल नदी का जलस्तर धौलपुर से दिनांक 23.08.2025 को अपरान्ह 02ः00 बजे 615338 क्योसेक जल निर्वहन किया जा रहा है जिसके कारणवश जनपद प्रयागराज के यमुना नदी में जलस्तर के बढ़ने की प्रबल सम्भावना है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत अपने-अपने विभागों से सम्बंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराते हुए युद्ध स्तर की तैयारी रखने के निर्देश दिए है।

घूरपुर गौहनिया चौकी के समीप बाजार में भीषण जाम

संवाददाता प्रयागराज।घुरपुर गौहनिया बजार में भीषण जाम लगने से आवागमन बाधित रहा।टैक्सी और रिक्सा चालको ने गलत तरीके से सडक पर खड़ा करने के वजह से भीषण जाम लगा रहता है।स्कूली बच्चे व व्यापारी और राहगीर वाहन इस भीषण जाम में आम जनमानस फंसे रहते है रोज की तरह आज लगभग सायं 4:00 बजे भीषण जाम लग जाने से रोड पर पूरी तरह से जाम हो गई।सूत्रों की माने तो गौहनिया बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है यहां चौकी होने के बावजूद भी भीषण जाम में वाहन व राहगीर खड़े रहते है मौके पर इलाकाई पुलिस नही पहुंची।