ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची लक्ष्मी की मौत. परिजनो में कोहराम
संवाददाता प्रयागराज।नैनी थाना क्षेत्र के देवरख गांव में बाहर खेल रही मासूम तीन साल की बच्ची ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।परिजनो को जब मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया।बच्ची अपने मामा के यहां आई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के घनश्याम यादव की पुत्री मन्जू यादव की शादी कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकरी गांव निवासी दिवाकर यादव के साथ हुई है बेटी मंजू ने अपने मायके में आई हुई थी।सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे के आस पास उसकी तीन वर्षिय बेटी लक्ष्मी घर के बाहर खेल रही थी।टैक्टर की चपेट में आने से मासूम बेटी लक्ष्मी गम्भीर रूप से घायल हो गई।परिजनो ने घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।
Aug 26 2025, 18:03