फायर ब्रिगेड पुलिस स्टेशन पथरताल ने सदस्यगणो को दिया प्रशिक्षण
![]()
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरावअंतर्गत आज दिनांक 26 अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथर ताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आज दूसरे दिन प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चंद्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो आज दूसरे दिन में सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश मोहम्मद असलम कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार सुदीप कुमार राजेश कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा अजय कुमार मिश्रा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार प्रदीप कुमार आदि।
Aug 26 2025, 14:36