फायर ब्रिगेड पुलिस स्टेशन पथरताल ने सदस्यगणो को दिया प्रशिक्षण

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरावअंतर्गत आज दिनांक 26 अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथर ताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आज दूसरे दिन प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चंद्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेंद्रदेव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण दिया जा रहा जो आज दूसरे दिन में सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश मोहम्मद असलम कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार सुदीप कुमार राजेश कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा अजय कुमार मिश्रा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार प्रदीप कुमार आदि।

बारा विधान सभा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल सड़क हादसे में घायल

प्रयागराज।बारा विधान सभा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए।वह अपनी पत्नी के साथ अपने इकलौते पुत्र अभी सिंह पटेल को निमोनिया के इलाज के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ होने से उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में गुड्डू सिंह के पैरों में चोट आई जबकि उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित बच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राममनोहर पटेल कौंधियारा विकास खण्ड के गोंदाही बड़गोहना कला से तुरन्त अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुड्डू सिंह के घर पहुंचे।उन्होंने परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान जोन अध्यक्ष विकास पटेल शिव प्रसाद पटेल विजय सिंह सूर्य कांत सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रेलवे सुरक्षा बल/ सूबेदारगंज ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में छूटा मोबाइल सौपा।

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।आज दिनांक 25.08.2025 को गाड़ी संख्या 14164 मेरठ सिटी सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस के कोच संख्या B-2 में यात्रा के दौरान यात्री का एक मोबाइल ट्रेन में छूट गया । कोच अटेंडेंट, अमरेश कुमार को बर्थ संख्या 22 पर उक्त मोबाइल मिला । कोच अटेंडेंट ने उक्त मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट सूबेदारगंज पर जमा कर दिया।रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री की पहचान कर उक्त मोबाइल के मालिक दीपक कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी अतरपुरा रेलवे रोड, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) को सौंप दिया।यात्री दीपक कुमार ने बताया कि संगम एक्सप्रेस से हापुड़ से सूबेदारगंज तक की यात्रा के दौरान मोबाइल ट्रेन में छूट गया था।यात्री दीपक कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पहुँचकर यात्रा से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए एवं मोबाइल की पहचान की । सत्यापन के उपरांत सहायक उप निरीक्षक, राजेश यादव द्वारा ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत उक्त मोबाइल यात्री को वापस कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बाढ़ के दृष्टिगत सम्बंधित विभागो के दिए निर्देश

संवाददाता प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया है कि केन्द्रीय जल आयोग निचली यमुना मण्डल आगरा एवं अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड प्रयागराज के द्वारा अवगत कराया गया है कि चम्बल नदी का जलस्तर धौलपुर से दिनांक 23.08.2025 को अपरान्ह 02ः00 बजे 615338 क्योसेक जल निर्वहन किया जा रहा है जिसके कारणवश जनपद प्रयागराज के यमुना नदी में जलस्तर के बढ़ने की प्रबल सम्भावना है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत अपने-अपने विभागों से सम्बंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराते हुए युद्ध स्तर की तैयारी रखने के निर्देश दिए है।

घूरपुर गौहनिया चौकी के समीप बाजार में भीषण जाम

संवाददाता प्रयागराज।घुरपुर गौहनिया बजार में भीषण जाम लगने से आवागमन बाधित रहा।टैक्सी और रिक्सा चालको ने गलत तरीके से सडक पर खड़ा करने के वजह से भीषण जाम लगा रहता है।स्कूली बच्चे व व्यापारी और राहगीर वाहन इस भीषण जाम में आम जनमानस फंसे रहते है रोज की तरह आज लगभग सायं 4:00 बजे भीषण जाम लग जाने से रोड पर पूरी तरह से जाम हो गई।सूत्रों की माने तो गौहनिया बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है यहां चौकी होने के बावजूद भी भीषण जाम में वाहन व राहगीर खड़े रहते है मौके पर इलाकाई पुलिस नही पहुंची।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की समीक्षा की

संजय द्विवेदी

प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए काफी संख्या में फीडबैक खराब पाये जाने एवं शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर 09 अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने एवं एक अधिशासी अभियंता तथा नोडल अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।अधिशासी अभियंता खण्ड-2,अधिशासी अभियंता बमरौली अधिशासी अभियंता फाफामऊ अधिशासी अभियंता हण्डिया अधिशासी अभियंता मेजा अधिशासी अभियंता नैनी अधिशासी अभियंता टैगोर टाउन अधिशासी अभियंता म्यौहाल एवं अधिशासी अभियंता खण्ड-1 के अत्यधिक संख्या में फीडबैक खराब पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया है।

अधिशासी अभियंता करैलाबाग तथा नोडल को कार्य में लापरवाही पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने बैठक में सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से बात की जाये तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण से संतुष्ट किया जाये।इसमें लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन 10 शिकायतकर्ताओं से अपर जिलाधिकारियों के द्वारा 20 शिकायतकर्ताओं से एवं उपजिलाधिकारियो के द्वारा 30 शिकायतकर्ताओं से बात की जायेगी यदि शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि सम्बंधित अधिकारी के द्वारा उनसे किसी भी प्रकार की बात नहीं की गयी तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र तथा विद्युत विभाग के अभियन्तागण उपस्थित रहे।

परिवहन मंत्री ने सिविल लाइन बस स्टेशन पर ओमेक्स के साइट ऑफिस कार्यालय का किया उद्घाटन

संवाददाता संजय द्विवेदी।

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निमग एवं प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कम्पनी ओमक्स बीटूगेदर के मध्य उत्तर प्रदेश के 06 बस स्टेशनों पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद गोमती नगर लखनऊ अयोध्या धाम सिविल लाईन प्रयागराज, अमौसी लखनऊ एवं कौशाम्बी गाजियाबाद को पी0पी0पी0 मॉडल पर विकसित किया जाना प्रस्तावित है।प्रस्तावित परियोजना के अन्तर्गत कम्पनी द्वारा दिनांक 25.08.2025 को सिविल लाईन बस स्टेशन प्रयागराज पर साइट ऑफिस का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक एव अन्य अधिकारियों के साथ-साथ परियोजना टीम स्थानीय गणमान्य तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।पूजा अर्चना के पश्चात कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुरक्षित और सुविधाजनक बस टर्मिनल उपलब्ध कराना है।परिवहन मंत्री द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं ओमेक्स लिमिटेड का नया ब्रांड बीटूगेदर के मध्य आपसी सहमति के आधार (DBFOT) पर बस स्टेशन को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित किये जाने का प्रस्ताव है।इस परियोजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजन समयबद्व परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए पूर्णतया कटिबद्व है।इस अवसर पर ओमेक्स लिमिटेड के सुनील कुमार सोलंकी प्रेसि़डेंट एवं बिजनेस हेड द्वारा अपने वकतव्यं में कहां गया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइन बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं।हमारी प्राथमिकता है कि जनता को समय पर गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान दे। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार द्वारा अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यो को प्रशिक्षण

संवाददाता प्रयागराज।

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोराव क्षेत्र के फायर पुलिस स्टेशन पथरताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ हुआ जिसमें फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार तथा चंद्रभान सिंह अभिषेक के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा के नेतृत्व पदाधिकारी एवं सदस्यगण को प्रशिक्षण दिया जा रहा आज प्रथम दिन में सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षणार्थियों में शफात अली शाह दिनेश कुमार चंद्र प्रकाश सिंह आशीष कुमार चिदानंद मिश्र विद्याकांत अजय कुमार राजू पासवान मुश्ताक अली उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा हरिशंकर सिंह अवनीश नारायण कौशलेशकुमार मुकेश कुमार कमलेश कुमार सियाराम राजकुमार उमेश कुमार सूरज कुमार प्रदीप कुमार आदि।

धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश गुणवत्ता फेल होने पर कंपनी होगी जवाबदेह- के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी

प्रयागराज।कृषकों को मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने एवं सम्पूर्ण ज़िले में बीज की उपलब्धता पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को केन्द्रीय कृषि बीज भंडार, पुलिस लाइन प्रयागराज में बीज विक्रेताओं का प्रशिक्षण जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने की।लखनऊ से लेकर महाराष्ट्र तक के विशेषज्ञों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बीज की खरीद-बिक्री, रखरखाव और पारदर्शी व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने बताया कि अब बीज की आपूर्ति भी उर्वरक पीओएस की तरह ऑनलाइन होगी।कम्पनी निर्माता, पासिंग अधिकारी, डीलर व रिटेलर सभी को लॉट नम्बर सहित बीज उपलब्ध होंगे। प्रत्येक लेन-देन की एंट्री ऑनलाइन दर्ज करनी होगी जिससे रिपैकेजिंग और धोखाधड़ी जैसी ग़लत प्रथाओं पर रोक लगेगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि बीज की अंकुरण क्षमता कम होने या सैंपल फेल होने पर संबंधित कंपनी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और स्टॉक वापस लिया जाएगा।

बिना लाइसेंस वाले रिटेलर को बीज उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। प्रत्येक रिटेलर को अलग आईडी-पासवर्ड मिलेगा जिससे स्टॉक और वेरायटी की जानकारी सीधे विभाग और शासन स्तर पर उपलब्ध होगी। राज्य व केंद्र सरकार एक क्लिक पर किसानों तक की जानकारी देख सकेंगी और गलत बीज बिक्री पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने भी प्रशिक्षण में मार्गदर्शन दिया।

सहायक विकास अधिकारी मनीष अग्रहरि मुकेश सिंह एसएमएस बारा नीरज सोनी एडीओ बीज विक्रेता दिलीप कुमार चतुर्वेदी मंजेश केसरवानी अब्दुल्लाह अहमद आदि के साथ भारी संख्या में बीज विक्रेता उपस्थित रहे।

ससुराल गये राहुल भारतीया का नहर में मिला शव.पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के नहर में बहता हुआ मिला दलित युवक की लाश। देवरी खुर्द मृतक के भाई का आरोप है कि हमारे भाई को ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।वही जिस प्रकार से राहुल भारतीया की हत्या बड़ी ही बेरहमी से किया गया।ससुराल व मायके पक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।शुक्रवार रात अपने घर से ससुराल के लिए निकले मजदूर का शव शनिवार को नहर में बहते हुए मिला।ग्रामीणों ने शव बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो के मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।

महोरी रीवा गांव के देवरी खुर्द निवासी राहुल भारतीया पुत्र छठ्ठुल भारतीया उम्र लगभग 25वर्ष ने शुक्रवार को काम पर गया था।रात में वह नहीं लौटा तो सुबह उसकी पत्नी ने हर जगह उसकी तलाश की। शनिवार की सुबह कौंधियारा थाना के माही गांव में लावारिस बाइक और चप्पल देख कर ग्रामीणों ने कौंधियारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नम्बर के आधार पर पता लगाने की कोशिश नहीं की और बाइक वही गांव के एक व्यक्ति के यहां रखवा कर चली गई।शनिवार रात मछहर उर्फ पुरवा गांव में ग्रामीणों ने अज्ञात शव को नहर में बहते हुए देखा तो हड़कम्प मच गया।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक छह भाइयो में सबसे छोटा था।वह मजदूरी का काम करता था। उसके दो बेटे कार्तिक तीन वर्ष व अमन दो वर्ष है।पत्नी कल्पना अपने मायके मछहर उर्फ पुरवा गांव में ही रहती थी। जैसे ही शव गांव में पहुंचा तो हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई।पुलिस की मौजूदगी में राहुल भारतीया का अंतिम दाह-संस्कार किया गया।