रेलवे सुरक्षा बल/ सूबेदारगंज ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में छूटा मोबाइल सौपा।
संवाददाता प्रयागराज।
प्रयागराज।आज दिनांक 25.08.2025 को गाड़ी संख्या 14164 मेरठ सिटी सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस के कोच संख्या B-2 में यात्रा के दौरान यात्री का एक मोबाइल ट्रेन में छूट गया । कोच अटेंडेंट, अमरेश कुमार को बर्थ संख्या 22 पर उक्त मोबाइल मिला । कोच अटेंडेंट ने उक्त मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट सूबेदारगंज पर जमा कर दिया।रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री की पहचान कर उक्त मोबाइल के मालिक दीपक कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी अतरपुरा रेलवे रोड, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) को सौंप दिया।यात्री दीपक कुमार ने बताया कि संगम एक्सप्रेस से हापुड़ से सूबेदारगंज तक की यात्रा के दौरान मोबाइल ट्रेन में छूट गया था।यात्री दीपक कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पहुँचकर यात्रा से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए एवं मोबाइल की पहचान की । सत्यापन के उपरांत सहायक उप निरीक्षक, राजेश यादव द्वारा ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत उक्त मोबाइल यात्री को वापस कर दिया गया।
Aug 26 2025, 14:34