धनबाद में तीज की रौनक: बाजारों में उमड़ी भीड़, आज सुहागिनें रखेंगी निर्जला व्रत
धनबाद: सोमवार को 'नहाय-खाय' के साथ हरितालिका तीज का व्रत शुरू हो गया है। इस पर्व को लेकर धनबाद के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन फलों, पूजा सामग्री, श्रृंगार के सामान और प्रसाद बनाने की चीजों की खरीदारी की।
![]()
बैंकमोड़, पुराना बाजार, हटिया बाजार और धैया रोड समेत सभी बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पूजा की थाली के साथ-साथ पेड़किया, सेवईं, नारियल, केला, सिंदूर, महावर, बिंदी और चूड़ियां खरीदती नजर आईं। कई जगह मेहंदी लगाने वालों के पास भी महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं।
पूजन का शुभ मुहूर्त
पंडित जे. शास्त्री के अनुसार, इस वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 25 अगस्त को सुबह 11:39 बजे से शुरू होकर 26 अगस्त को दोपहर 12:39 बजे तक रहेगी। हस्त नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, इसलिए मंगलवार, 26 अगस्त को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। व्रत का पारण बुधवार को सुबह 5:56 बजे के बाद किया जाएगा। भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा के लिए शाम 6 बजे से 9 बजे तक का प्रदोष काल सबसे उत्तम माना गया है।
फलों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
त्योहार के कारण फलों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को सेब 100 से 140 रुपये प्रति किलो, केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन, और नारियल 30 से 50 रुपये प्रति पीस बिका। वहीं, खीरा 50 से 70 रुपये प्रति किलो और मकई 30 से 50 रुपये प्रति किलो में बिकी। नारियल डाब की कीमत 70 से 90 रुपये प्रति पीस रही।
4 hours ago