पुलिस  ने पकड़े तीन शातिर चोर, आभूषण व 35 हजार नगदी बरामद
लखनऊ । राजधानी में जोन-उत्तरी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण किया बरामद

सोमवार को टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी का माल लेकर मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे ई-रिक्शा में बैठे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से रहीमुद्दीन (23), मोईनुद्दीन (28) और वीरेन्द्र सोनी (22) को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी बच्चों के कड़े, 5 जोड़ी पायल, 10 अंगूठियां, 3 नाक की कील, 3 चैन, 19.74 ग्राम का सोने का टुकड़ा और 35,000 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा एक पेचकस, एक सब्बल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।

बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे

जांच में सामने आया कि आरोपी बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे और उन्हें ज्वैलर्स की दुकानों पर बेचकर रकम हासिल करते थे। इसी से वे अपना खर्च चलाते थे। बरामदगी के आधार पर थाना मड़ियांव में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और जिलों से भी जुटाई जा रही है।
साइबर फ्रॉड व डिजिटल ठगी से बचाव के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान तेज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल ठगी, साइबर फ्रॉड और नए-नए स्कैम से बचाव की जानकारी देना है।

साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्ला पल्ली वसन्थ कुमार के निर्देशन में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।अभियान के तहत 16 अगस्तको जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए गए। इसी क्रम में 23 अगस्त को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने थाना पीजीआई पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उन्हें साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी दी।

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बताए गए उपाय

पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को पंपलेट्स के माध्यम से 10 प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई, जिनमें डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय शामिल थे। साथ ही सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूल-कॉलेज, बाजारों, गांवों और सामुदायिक केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, नकली कॉल और विभिन्न ऑनलाइन तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
सरोजनीनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ । राजधानी में सरोजनीनगर क्षेत्र के बंथरा थाना अंतर्गत भदोई गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 38 वर्षीय कमल किशोर रावत का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पत्नी के मायके जाने से तनाव में थे कमल

कमल किशोर की मां राम जानकी गांव की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, कमल लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहे थे। इसी कारण उनका पत्नी ममता से अक्सर विवाद होता था। विवाद बढ़ने पर ममता एक माह पहले मायके चली गई थीं और अब तक वापस नहीं लौटी थीं। परिजनों का कहना है कि इससे कमल मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे थे।

सुबह खिड़की से देखा शव फंदे से लटका मिला

रविवार की रात कमल ने परिजनों के साथ भोजन किया और उसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। उनके दोनों बेटे अनुपम (9) और अनुराग (7) दादा-दादी के साथ सो रहे थे। सोमवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो मां राम जानकी ने आवाज दी। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांककर देखा तो कमल का शव फंदे से लटक रहा था।

पुलिस मामले की कर रही जांच

थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शराब की लत और पारिवारिक कलह के चलते कमल ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान अब तक अज्ञात
लखनऊ । राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई।सूचना मिलते ही पीआरवी 0506 और तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। उसके दोनों पैर कट गए थे और शरीर पर कई जगह चोटें थीं। तत्काल पुलिस ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात

इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और स्थानीय निवासियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात है।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है। युवक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान अब तक अज्ञात
लखनऊ । राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई।सूचना मिलते ही पीआरवी 0506 और तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। उसके दोनों पैर कट गए थे और शरीर पर कई जगह चोटें थीं। तत्काल पुलिस ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात

इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और स्थानीय निवासियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात है।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है। युवक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।
लखनऊ में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, नायब तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़
लखनऊ । राजधानी में मोहनलालगंज क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले और ग्रामीणों के बीच बड़ा विवाद हो गया। कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार कर रहे थे। इसी दौरान किसान राममिलन से उनकी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके कान से खून निकलने लगा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

किसान की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में भर्ती

घायल किसान को पहले गोसाईंगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे सिविल अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम खसरा संख्या–868 की भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। यह जमीन खाद गड्ढे के रूप में दर्ज है, जिस पर करीब तीन हजार वर्ग फीट का कब्जा बताया गया।वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी पुश्तैनी संपत्ति है और परिवार कई पीढ़ियों से यहां रह रहा है।

माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लिए सख्ती करना पड़ा : नायब तहसीलदार

ग्रामीणों ने जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई और कार्रवाई का विरोध किया। महिलाओं ने भी टीम से जोरदार बहस की।घटना से गांव में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि किसान ने यदि अपशब्द कहे भी हों तो तहसीलदार को पुलिस कार्रवाई करनी चाहिए थी, हाथ उठाना प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ है। दूसरी ओर नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार का दावा है कि किसान अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और भीड़ इकट्ठा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उसे अलग करने के लिए सख्ती करनी पड़ी।
अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ईडी कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। जो कि छांगुर और अन्य से संबंधित धन शोधन के मामले में गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित साजिश के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही टीमों के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसमें यह पता चला था कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर को विदेशों से फंडिंग होती है। उसके और उसके करीबियों के 40 खातों में करोड़ों रुपये विदेशों से आने की साक्ष्य भी मिले थे। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी।
मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए स्वदेशी के माध्यम से चलाएंगे जन आंदोलन :संदीप बंसल

लखनऊ। आशियाना परिक्षेत्र शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अमेरिका और ट्रंप जैसे लोगों को जवाब देने के लिए जन आंदोलन चलना पड़ेगा और यह जन आंदोलन संकल्प स्वदेशी द्वारा स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के माध्यम से पूर्ण होगा।

संदीप बंसल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को एक राष्ट्रभक्त बनकर राष्ट्रप्रथम इस भाव के साथ अपना जीवन जीना होगा अभी तक जो हुआ सो हुआ परंतु अब से स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल प्रत्येक भारतीय को करना पड़ेगा ताकि स्वदेशी उद्योग और व्यापार बढ़े।  स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ इस वाक्य को अपने अंतर मन में धारण करना पड़ेगा।

उन्होंने वहां पर उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों से दोनों हाथ उठाकर यह संकल्प करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या में देखें कि हम जिन वस्तुओं को इस्तेमाल कर रहे हैं वह स्वदेश की बनी है या विदेश की l

विदेश की बनी हूं तो तत्काल उनके स्थान पर भारत की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें। उन्होंने आशियाना परीक्षित उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनीष अवस्थी, महामंत्री सुखविंदर सिंह, प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद द्विवेदी, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजेश चन्द उपाध्याय, दिलीप पांडे, दिनेश कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, धर्मराज यादव, शेखर सिंह, अभिषेक निषाद, राकेश सिंह, आरके सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, अभिनव भार्गव, अवधेश शुक्ला, सुमित सिंह, अंजनी त्रिपाठी, अंकित सिंह, संगठन मंत्री जय श्री सिंह, सुभाष चंद्र यादव,संदीप अग्रवाल, साजिद अली, प्रचार मंत्री शंभू दयाल मिश्रा मेहमूद अली को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारीयों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, हरीश मलानी, राजीव अरोड़ा, उपाध्यक्ष पदम जैन,वेद रतन श्रीवास्तव,अरविंद मित्तल मुकेश कुमार नाग, अंकित जैन, पीयूष गुप्ता,अनिल अग्रवाल, फुरकान कुरैशी, विपिन अग्रवाल, ललित सक्सेना पतंजलि सिंह, मलखान सिंह यादव, सोशल प्रभारी असीम चंद्रा, संजय निधि अग्रवाल, रमेश शुक्ला, वकील अहमद विकास सक्सेना उपस्थित थे।
*थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में कल से 28 अगस्त तक पाटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा) में प्रदेश के बौद्ध स्थलों को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करेगा। 26 से 28 अगस्त तीन दिवसीय आयोजन के दौरान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा बौद्ध सर्किट और प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन अपनी विशेष प्रदर्शनी ‘इम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश’ (उत्तर प्रदेश में करें अपनी बोधि यात्रा का आरंभ) प्रस्तुत करेगा। यह पहल बौद्ध पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की क्षमता एवं सामर्थ्य को उजागर करेगी। साथ ही, भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत को आधुनिक एवं वैश्विक साझेदारियों के साथ जोड़ने का प्रयास करेगी।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पवेलियन इस बार बौद्ध सर्किट के छह पवित्र स्थलों-सारनाथ, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी, श्रावस्ती और कुशीनगर पर केंद्रित होगा। पवेलियन में भगवान बुद्ध से जुड़ी स्मृतियों, डिजिटल स्क्रीन पर बोधि यात्रा तथा तथागत बुद्ध से संबंधित कथाओं और इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे। आगंतुक विविध आयामों के माध्यम से महात्मा गौतम बुद्ध की जीवन यात्रा का अनुभव कर सकंेगे। साथ ही स्थानीय परंपराओं, शिल्प तथा व्यंजनों से भी परिचित होंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा यूपी पवेलियन में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध कराई जा रही विश्वस्तरीय सुविधाओं, वाराणसी में बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प और बौद्ध स्थलों से संबंधित सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसका उद्देश्य विदेशी यात्रियों के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है।

इस आयोजन के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि राज्य ने बौद्ध सर्किट को विश्वस्तरीय सुविधाओं, डिजिटल प्रचार-प्रसार और सतत पर्यटन के साथ सशक्त बनाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एयरलाइंस, डेस्टिनेशन मैनेजर और निवेशकों के साथ मिलकर वैश्विक साझेदारियों पर जोर दिया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश में अधिक पर्यटक आकर्षित हों। सरकार का उद्देश्य ‘बोधि यात्रा’ को एक सहज, सुरक्षित और समृद्ध अनुभव बनाना है।

इस अवसर पर लगाई गयी बौद्ध प्रदर्शनी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी व्यापक पर्यटन धरोहर से भी परिचित कराएगा। अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की जीवंत परंपराओं से लेकर कन्नौज की इत्र विरासत और दीपोत्सव, देव दीपावली, महाकुंभ, रंगोत्सव तथा ताज महोत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की झलकियां भी प्रस्तुत करेगा।

बैंकॉक में तीन दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन से संबंधित प्रतिनिधि वैश्विक हितधारकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई साझेदारियों, पर्यटन यात्राओं, और राज्य की वैश्विक पर्यटन हब के रूप में पहचान मजबूत करने पर जोर रहेगा। दुनिया के विभिन्न देशों से आये बौद्ध श्रद्धालुओं एवं विशेषज्ञों को यह भी बताया जायेगा कि उप्र में सुरक्षित माहौल के साथ ही कानून व्यवस्था सबसे बेहतर है। साथ ही उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी होने के कारण बौद्ध पर्यटक एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
योग बनाये निरोग : अपर्णा यादव


लखनऊ। दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि पहल के सहयोग से उद्घाटन किया गया।दिव्यता - द थर्ड आई, जिसकी स्थापना और स्वामित्व सचिन राजवंश,योग और फिटनेस विशेषज्ञ, अमरत्व कृषि द्वारा 15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ किया गया है, और जिसे एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता के सहयोग से स्थापित किया गया है, एक ऐसे सहयोग पर प्रकाश डालता है जो समग्र स्वास्थ्य और स्थायी जीवन को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने केंद्र के उद्घाटन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहाँ योग और प्राकृतिक खेती के उत्पादों का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि आज के तनाव भरे जीवन मे आंतरिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है , उन्होंने बताया कि दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि का सहयोग दो शक्तिशाली दृष्टिकोणों - स्वास्थ्य और स्थायित्व को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि योग अपनाए और निरोग रहिए।

एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जहाँ योग, फिटनेस और प्राकृतिक जीवन एक साथ चलते हैं।

यह केंद्र अयंगर योग, चिकित्सीय उपचार, शक्ति प्रशिक्षण,पोषण मार्गदर्शन और समग्र स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके साथ ही, अमरत्व कृषि "हमारे खेतों से आपके घर तक" के विजन के तहत अपने जैविक, रसायन-मुक्त, हाथ से तैयार किए गए कृषि उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित करेगा।

इस समारोह में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और अतिथियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।