धनबाद में तीज की रौनक: बाजारों में उमड़ी भीड़, आज सुहागिनें रखेंगी निर्जला व्रत

धनबाद: सोमवार को 'नहाय-खाय' के साथ हरितालिका तीज का व्रत शुरू हो गया है। इस पर्व को लेकर धनबाद के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन फलों, पूजा सामग्री, श्रृंगार के सामान और प्रसाद बनाने की चीजों की खरीदारी की।

बैंकमोड़, पुराना बाजार, हटिया बाजार और धैया रोड समेत सभी बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पूजा की थाली के साथ-साथ पेड़किया, सेवईं, नारियल, केला, सिंदूर, महावर, बिंदी और चूड़ियां खरीदती नजर आईं। कई जगह मेहंदी लगाने वालों के पास भी महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं।

पूजन का शुभ मुहूर्त

पंडित जे. शास्त्री के अनुसार, इस वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 25 अगस्त को सुबह 11:39 बजे से शुरू होकर 26 अगस्त को दोपहर 12:39 बजे तक रहेगी। हस्त नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, इसलिए मंगलवार, 26 अगस्त को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। व्रत का पारण बुधवार को सुबह 5:56 बजे के बाद किया जाएगा। भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा के लिए शाम 6 बजे से 9 बजे तक का प्रदोष काल सबसे उत्तम माना गया है।

फलों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

त्योहार के कारण फलों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को सेब 100 से 140 रुपये प्रति किलो, केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन, और नारियल 30 से 50 रुपये प्रति पीस बिका। वहीं, खीरा 50 से 70 रुपये प्रति किलो और मकई 30 से 50 रुपये प्रति किलो में बिकी। नारियल डाब की कीमत 70 से 90 रुपये प्रति पीस रही।

मुख्यमंत्री ने रांची स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परियोजना के बारे में जानकारी ली और इसके भविष्य की उपयोगिता पर चर्चा की।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 5,000 लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन बीच में ही काम रोक दिया गया था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस परियोजना को राज्य के हित में बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए एक नई कार्य योजना तैयार करें।

इस निरीक्षण के दौरान, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता राजीव रंजन की पुस्तक 'बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर' का किया विमोचन

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा में महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक "बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर: ए टच ऑफ द डिवाइन (दिव्यता का स्पर्श)" का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यह पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के इतिहास, पौराणिक कथाओं, धार्मिक आस्थाओं के साथ-साथ इसके सांस्कृतिक और कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, सचिव श्री अरवा राजकमल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामेदार

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार को हंगामेदार के साथ शुरू हुई। सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला को लेकर विरोध जताया और सीबीआई जांच की मांग की। इसके अलावा नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन का मामला भी गरमाया रहा। नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण के लिए अधिगृहित जमीन में रैयतों और पुलिस के बीच झड़प का विरोध किया। इस मामले को भाजपा सदन में उठाई।

वहीं सत्ता पक्ष भी सदन के बाहर संविधान के 130वें संशोधन का विरोध किया, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने बताया कि सत्ता पक्ष केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इंडिया गठबंधन इस 130वें संशोधन का विरोध करती है। आज सदन में जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी विरोध करेंगे।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा सदन के बाहर से लेकर सदन के अंदर तक गूंजता दिखा जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

सूर्या हांसदा एनकाउंटर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने शुरू की जांच, पुलिस के दावों पर उठाए सवाल

गोड्डा: राजधानी रांची में हुए सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर का मामला अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) तक पहुँच गया है। कल, 24 अगस्त को, आयोग की आठ सदस्यीय टीम ने गोड्डा पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आयोग की सदस्य आशा लकड़ा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सबसे पहले सूर्या हांसदा के परिजनों और उनके पैतृक गांव लालमटिया के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद, टीम ने उस रहदबड़िया पहाड़ी का भी दौरा किया, जहां 10 अगस्त को मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आयोग ने गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार से भी मुलाकात कर जानकारी मांगी।

पुलिस के दावों पर सवालिया निशान

जांच के दौरान आशा लकड़ा ने पुलिस के दावों पर संदेह जताते हुए कहा कि उनमें कई कड़ियाँ गायब हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस का दावा है कि हांसदा पर 25 मामले दर्ज थे, जबकि स्थानीय लोग उन्हें एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं।" आयोग ने एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम और हांसदा के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की प्रतियां मांगी हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन को सात दिनों का समय दिया गया है।

राजनीतिक विवाद और सीआईडी जांच

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया है। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मुठभेड़ को 'साजिश के तहत की गई हत्या' बताया है। हालांकि, राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।

गौरतलब है कि सूर्या हांसदा ने 2019 में भाजपा के टिकट पर और 2024 में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

धनबाद के पूर्वी टुंडी में डायरिया का कहर, सड़क नहीं होने से बुजुर्ग महिला की मौत

धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड में डायरिया ने विकराल रूप ले लिया है, जिसने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। इस प्रकोप से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन खराब सड़क और जागरूकता की कमी से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

कल रविवार को, घोषालडीह गांव के भोक्ता टोला की बुंदिया भोक्ताईन (65) डायरिया से पीड़ित हो गईं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन गांव तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस पहुंच नहीं सकी। महिला के बेटों ने उन्हें खाट पर लादकर लगभग 500 मीटर दूर एंबुलेंस तक पहुंचाया। हालांकि, एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचने पर बुंदिया भोक्ताईन ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कई गांवों में नए मरीज मिले, झाड़-फूंक पर भरोसा

पूर्वी टुंडी के लटानी, सिंगरायडीह, घोषालडीह और गोपीनाथडीह गांवों में डायरिया के कई नए मरीज सामने आए हैं। डॉ. विकास राणा ने रविवार सुबह सिंगरायडीह गांव पहुंचकर सहिया के साथ मरीजों की जांच की और दवाइयां दीं। गंभीर हालत वाले मरीजों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया।

चिंताजनक बात यह है कि डायरिया फैलने के बावजूद, कई आदिवासी और दलित परिवार इलाज के बजाय झाड़-फूंक पर भरोसा कर रहे हैं। डॉ. राणा ने कुछ मरीजों को झाड़-फूंक के लिए ले जाए जाने पर ग्रामीणों को समझाया कि उचित इलाज न मिलने से स्थिति बिगड़ सकती है, और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

दूषित पानी और गंदगी बन रही है वजह

प्रभावित पंचायतों के मुखियाओं का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव न होने के कारण गांवों के कुओं के आसपास गंदगी और दूषित पानी जमा हो रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। साथ ही, कुछ घरों में बासी खाने और गंदगी के कारण भी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

इस प्रकोप ने यह साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निचले तबके तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ दिन पहले ही लटानी आदिवासी टोला के गणेश मरांडी की मौत भी डायरिया से हुई थी।

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में लगाएगी 803 करोड़ का नया स्टील प्लांट

रांची: स्टील बनाने वाली प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने झारखंड में 803 करोड़ रुपये के बड़े निवेश से एक नया कारखाना लगाने की घोषणा की है। यह प्लांट बोकारो में स्थापित किया जाएगा और इसका उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों का उत्पादन बढ़ाना है।

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने बताया कि यह निवेश इस्पात मंत्रालय की पीएलआई (उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत किया जा रहा है, जिसे 2021 में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।

उत्पादों का व्यापक इस्तेमाल

यह नई कोल्ड रोलिंग इकाई 5 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता के साथ काम करेगी। इसमें कलर-कोटेड सामग्री और उन्नत अलॉय व नॉन-अलॉय कोटेड उत्पादों का उत्पादन होगा, जिनका उपयोग कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होता है, जैसे:

बुनियादी ढांचा और निर्माण

वाहन क्षेत्र

नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy)

रक्षा क्षेत्र

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कलर-कोटेड स्टील का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है, और उन्हें चौथी तिमाही से कमाई की उम्मीद है।

हर्ष बंसल ने बताया कि कंपनी अगले दो वर्षों में इस फैक्ट्री की स्थापना कर लेगी और पहला प्लांट वित्तीय वर्ष 2026 में काम करना शुरू कर देगा। इस प्रोजेक्ट को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी मंजूरी मिल चुकी है। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज वर्तमान में टीएमटी सरिया, पाइप, ट्यूब और गैल्वनाइज्ड उत्पादों का निर्माण करती है।

सूर्य हांसदा एनकाउंटर: भाजपा का आरोप- 'फर्जी मुठभेड़ और राजनीतिक हत्या'

रांची: राजधानी रांची में सूर्य हांसदा के कथित एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भारी गुस्सा है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे "फर्जी एनकाउंटर" और "राजनीतिक हत्या" करार दिया है। इस मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में गठित सात सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दी है।

आज प्रेस वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सूर्य हांसदा भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक बड़ा खतरा बन गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के करीबी विधायक प्रतिनिधि पर भी सवाल उठाए हैं। मरांडी ने यह भी कहा कि जो वकील सूर्य हांसदा के लिए केस लड़ रहे हैं, उन्हें भी डर सता रहा है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।

जांच कमेटी की रिपोर्ट: टॉर्चर के बाद हत्या का आरोप

भाजपा की जांच कमेटी में शामिल पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस एनकाउंटर को पूरी तरह से फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह एनकाउंटर दिखाया गया, वहां पत्रकारों और स्थानीय लोगों को जाने नहीं दिया गया।

शाही ने यह भी बताया कि जब सूर्य हांसदा का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा गया, तो उनके पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि सूर्य हांसदा की मौत टॉर्चर के दौरान ही हो गई थी और उसके बाद इसे एनकाउंटर का रूप दिया गया।

भाजपा मनाएगी 'सेवा पखवाड़ा', बाबूलाल मरांडी बोले- हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, जनसेवा

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड प्रदेश इकाई ने आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाने की घोषणा की है। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य सत्ता सुख नहीं, बल्कि सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि 'सेवा पखवाड़ा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा और महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती तक चलेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ 'इंडी' गठबंधन लोकतंत्र का गला घोंट रहा है, वहीं भाजपा अपने सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जोड़कर लोकतंत्र को मजबूत कर रही है।

भाजपा निभाती है राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता की एकमात्र आशा भाजपा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान और जल संरक्षण जैसे अभियानों में बढ़ती जनभागीदारी की सराहना की।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने 'सेवा पखवाड़ा' के कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:

रक्तदान शिविर

मैराथन दौड़

प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर

दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण

स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: 29 अगस्त से पंजीकरण शुरू होगा। इसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी शामिल होंगे।

वोकल फॉर लोकल: गांधी जयंती के अवसर पर खादी और हस्तकरघा निर्मित वस्त्रों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए आम जनता से अपील की जाएगी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती: 25 सितंबर को बूथ स्तर पर मनाई जाएगी।

बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह ने किया। इस बैठक में सांसद कालीचरण सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

रांची: 25 अगस्त का जनता दरबार स्थगित, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की अपील

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने 25 अगस्त, 2025 को होने वाला जनता दरबार स्थगित कर दिया है। यह जनता दरबार हर सोमवार को समाहरणालय के ब्लॉक-ए में आयोजित होता था।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए अपील की है कि वे अपनी शिकायतें और समस्याएं ऑनलाइन पोर्टल या आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर दर्ज करा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से तत्पर है और जल्द ही जनता दरबार का अगला सत्र आयोजित कर सभी से संवाद स्थापित किया जाएगा।