अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ईडी कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। जो कि छांगुर और अन्य से संबंधित धन शोधन के मामले में गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित साजिश के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही टीमों के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसमें यह पता चला था कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर को विदेशों से फंडिंग होती है। उसके और उसके करीबियों के 40 खातों में करोड़ों रुपये विदेशों से आने की साक्ष्य भी मिले थे। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी।
मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए स्वदेशी के माध्यम से चलाएंगे जन आंदोलन :संदीप बंसल

लखनऊ। आशियाना परिक्षेत्र शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अमेरिका और ट्रंप जैसे लोगों को जवाब देने के लिए जन आंदोलन चलना पड़ेगा और यह जन आंदोलन संकल्प स्वदेशी द्वारा स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के माध्यम से पूर्ण होगा।

संदीप बंसल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को एक राष्ट्रभक्त बनकर राष्ट्रप्रथम इस भाव के साथ अपना जीवन जीना होगा अभी तक जो हुआ सो हुआ परंतु अब से स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल प्रत्येक भारतीय को करना पड़ेगा ताकि स्वदेशी उद्योग और व्यापार बढ़े।  स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ इस वाक्य को अपने अंतर मन में धारण करना पड़ेगा।

उन्होंने वहां पर उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों से दोनों हाथ उठाकर यह संकल्प करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या में देखें कि हम जिन वस्तुओं को इस्तेमाल कर रहे हैं वह स्वदेश की बनी है या विदेश की l

विदेश की बनी हूं तो तत्काल उनके स्थान पर भारत की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें। उन्होंने आशियाना परीक्षित उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनीष अवस्थी, महामंत्री सुखविंदर सिंह, प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद द्विवेदी, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजेश चन्द उपाध्याय, दिलीप पांडे, दिनेश कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, धर्मराज यादव, शेखर सिंह, अभिषेक निषाद, राकेश सिंह, आरके सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, अभिनव भार्गव, अवधेश शुक्ला, सुमित सिंह, अंजनी त्रिपाठी, अंकित सिंह, संगठन मंत्री जय श्री सिंह, सुभाष चंद्र यादव,संदीप अग्रवाल, साजिद अली, प्रचार मंत्री शंभू दयाल मिश्रा मेहमूद अली को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारीयों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, हरीश मलानी, राजीव अरोड़ा, उपाध्यक्ष पदम जैन,वेद रतन श्रीवास्तव,अरविंद मित्तल मुकेश कुमार नाग, अंकित जैन, पीयूष गुप्ता,अनिल अग्रवाल, फुरकान कुरैशी, विपिन अग्रवाल, ललित सक्सेना पतंजलि सिंह, मलखान सिंह यादव, सोशल प्रभारी असीम चंद्रा, संजय निधि अग्रवाल, रमेश शुक्ला, वकील अहमद विकास सक्सेना उपस्थित थे।
*थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में कल से 28 अगस्त तक पाटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा) में प्रदेश के बौद्ध स्थलों को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करेगा। 26 से 28 अगस्त तीन दिवसीय आयोजन के दौरान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा बौद्ध सर्किट और प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन अपनी विशेष प्रदर्शनी ‘इम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश’ (उत्तर प्रदेश में करें अपनी बोधि यात्रा का आरंभ) प्रस्तुत करेगा। यह पहल बौद्ध पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की क्षमता एवं सामर्थ्य को उजागर करेगी। साथ ही, भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत को आधुनिक एवं वैश्विक साझेदारियों के साथ जोड़ने का प्रयास करेगी।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पवेलियन इस बार बौद्ध सर्किट के छह पवित्र स्थलों-सारनाथ, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी, श्रावस्ती और कुशीनगर पर केंद्रित होगा। पवेलियन में भगवान बुद्ध से जुड़ी स्मृतियों, डिजिटल स्क्रीन पर बोधि यात्रा तथा तथागत बुद्ध से संबंधित कथाओं और इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे। आगंतुक विविध आयामों के माध्यम से महात्मा गौतम बुद्ध की जीवन यात्रा का अनुभव कर सकंेगे। साथ ही स्थानीय परंपराओं, शिल्प तथा व्यंजनों से भी परिचित होंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा यूपी पवेलियन में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध कराई जा रही विश्वस्तरीय सुविधाओं, वाराणसी में बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प और बौद्ध स्थलों से संबंधित सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसका उद्देश्य विदेशी यात्रियों के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है।

इस आयोजन के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि राज्य ने बौद्ध सर्किट को विश्वस्तरीय सुविधाओं, डिजिटल प्रचार-प्रसार और सतत पर्यटन के साथ सशक्त बनाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एयरलाइंस, डेस्टिनेशन मैनेजर और निवेशकों के साथ मिलकर वैश्विक साझेदारियों पर जोर दिया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश में अधिक पर्यटक आकर्षित हों। सरकार का उद्देश्य ‘बोधि यात्रा’ को एक सहज, सुरक्षित और समृद्ध अनुभव बनाना है।

इस अवसर पर लगाई गयी बौद्ध प्रदर्शनी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी व्यापक पर्यटन धरोहर से भी परिचित कराएगा। अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की जीवंत परंपराओं से लेकर कन्नौज की इत्र विरासत और दीपोत्सव, देव दीपावली, महाकुंभ, रंगोत्सव तथा ताज महोत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की झलकियां भी प्रस्तुत करेगा।

बैंकॉक में तीन दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन से संबंधित प्रतिनिधि वैश्विक हितधारकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई साझेदारियों, पर्यटन यात्राओं, और राज्य की वैश्विक पर्यटन हब के रूप में पहचान मजबूत करने पर जोर रहेगा। दुनिया के विभिन्न देशों से आये बौद्ध श्रद्धालुओं एवं विशेषज्ञों को यह भी बताया जायेगा कि उप्र में सुरक्षित माहौल के साथ ही कानून व्यवस्था सबसे बेहतर है। साथ ही उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी होने के कारण बौद्ध पर्यटक एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
योग बनाये निरोग : अपर्णा यादव


लखनऊ। दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि पहल के सहयोग से उद्घाटन किया गया।दिव्यता - द थर्ड आई, जिसकी स्थापना और स्वामित्व सचिन राजवंश,योग और फिटनेस विशेषज्ञ, अमरत्व कृषि द्वारा 15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ किया गया है, और जिसे एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता के सहयोग से स्थापित किया गया है, एक ऐसे सहयोग पर प्रकाश डालता है जो समग्र स्वास्थ्य और स्थायी जीवन को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने केंद्र के उद्घाटन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहाँ योग और प्राकृतिक खेती के उत्पादों का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि आज के तनाव भरे जीवन मे आंतरिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है , उन्होंने बताया कि दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि का सहयोग दो शक्तिशाली दृष्टिकोणों - स्वास्थ्य और स्थायित्व को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि योग अपनाए और निरोग रहिए।

एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जहाँ योग, फिटनेस और प्राकृतिक जीवन एक साथ चलते हैं।

यह केंद्र अयंगर योग, चिकित्सीय उपचार, शक्ति प्रशिक्षण,पोषण मार्गदर्शन और समग्र स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके साथ ही, अमरत्व कृषि "हमारे खेतों से आपके घर तक" के विजन के तहत अपने जैविक, रसायन-मुक्त, हाथ से तैयार किए गए कृषि उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित करेगा।

इस समारोह में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और अतिथियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत नियमों का सरलीकरण कर निवेश को बढ़ावा देने के लिए बैठक सम्पन्न

लखनऊ। भारत सरकार की सचिव, मीता राजीव लोचन ने आज उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् के अध्यक्ष, अनिल कुमार से भेंट की। इसका प्रमुख उद्देश्य भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना इज ऑफ डूइंग बिजनेस सम्बन्धित सुधारों पर विचार-विमर्श करना था। इस अवसर पर लोचन ने निवेश पोर्टल पर प्राप्त राजस्व परिषद् से संबंधित कठिनाइयों एवं सुझावों को साझा किया। उन्होंने भूमि एवं राजस्व प्रक्रियाओं के सरलीकरण तथा निवेशकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक में राजस्व परिषद के अध्यक्ष, अनिल कुमार ने अवगत कराया कि राजस्व परिषद् द्वारा भूमि संबंधी विभिन्न धाराओं का सरलीकरण एवं प्रक्रियाओं को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सैटेलाइट इमेजिंग आधारित ग्राम नक्शों के अद्यतन की योजना शीघ्र लागू की जा रही है, जिससे भू-अभिलेखों की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। कुमार ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देशन में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सतत प्रयासरत है तथा राजस्व परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्य दूरगामी नतीजे देंगे। मीता राजीव लोचन ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् द्वारा किए जा रहे इन विशेष प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई कि यह पहल राज्य में निवेश वातावरण को और अधिक सुगम बनाएगी तथा उत्तर प्रदेश को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेगी।
एक करोड़ की रिश्वत ठुकराकर ईमानदारी की मिसाल बने एसटीएफ इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा, जानिये कैसे

लखनऊ । यूपी पुलिस की छवि अक्सर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से घिरी रहती है, लेकिन इसी विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जो वर्दी की साख को ऊंचा उठाने का काम करते हैं। इसका ताजा उदाहरण आगरा में सामने आया, जहां एसटीएफ इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने ईमानदारी का परिचय देकर पूरे पुलिस विभाग का मान बढ़ाया।

हेमा मेडिको पर मिला था अवैध दवाओं का जखीरा

दरअसल, एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने आगरा के फव्वारा बाजार स्थित हेमा मेडिको पर छापेमारी की। यहां भारी मात्रा में नकली और अवैध दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक हिमांशु अग्रवाल ने एसटीएफ टीम को कार्रवाई रोकने के एवज में एक करोड़ रुपये रिश्वत देने की कोशिश की। मगर इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने इस पेशकश को सख्ती से ठुकराते हुए हिमांशु को रंगे हाथ पकड़ लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया।

बड़ी मात्रा में दवाएं बिना बिल के खरीदी-बेची जाती थीं

जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा नेटवर्क हवाला के जरिए संचालित होता है। दवा कारोबारी असली बिल की आड़ में नकली दवाओं का कारोबार करते थे। बड़ी मात्रा में दवाएं बिना बिल के खरीदी-बेची जाती थीं और भुगतान हवाला चैनल से किया जाता था। हिमांशु ने भी रिश्वत देने के लिए हवाला के जरिए ही रकम मंगवाई थी।सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु अग्रवाल ने फव्वारा बाजार की एक छोटी सी दुकान से शुरुआत की थी और धीरे-धीरे अवैध कारोबार के बल पर मोती कटरा में बड़ा गोदाम और कमला नगर में आलीशान कोठी तक खड़ी कर ली।

एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई

आयकर विभाग ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई है। पूछताछ में कई और बड़े नाम सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा की ईमानदारी और तत्परता ने न केवल पुलिस विभाग की साख को ऊंचा किया है बल्कि यह भी साबित किया कि वर्दीधारी हर कोई भ्रष्ट नहीं होता।
यूपी में मजबूत होगी ट्रैफिक व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय ने दिए 5000 पुलिसकर्मी
लखनऊ । प्रदेश की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। नागरिक पुलिस से 5000 कर्मी यातायात निदेशालय को सौंपे गए हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण के बाद सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया जाएगा। इनमें 557 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जा रही है।

महिला कांस्टेबल को ट्रैफिक ड्यूटी पर लगाया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में महिला हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को ट्रैफिक ड्यूटी पर लगाया जाएगा। सभी नए पुलिसकर्मियों को एक माह का यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था संभाल सकें।

पुलिस कमिश्नरेट का सबसे ज्यादा उपलब्ध कराए गए पुलिसकर्मी

एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण के आदेशानुसार, सातों पुलिस कमिश्नरेट को 225-225 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि जिलों को अलग-अलग संख्या में पुलिसकर्मी दिए गए हैं। लखनऊ जोन को सबसे ज्यादा 650 पुलिसकर्मी, गोरखपुर को 500, मेरठ को 475, आगरा को 450, बरेली को 425, वाराणसी को 375, कानपुर को 300 और प्रयागराज को 250 कर्मी आवंटित किए गए हैं।

कितने पुलिसकर्मी होंगे तैनात

60 इंस्पेक्टर, 180 सब इंस्पेक्टर, 1264 हेड कांस्टेबल (पुरुष), 168 हेड कांस्टेबल (महिला), 2939 कांस्टेबल (पुरुष), 389 कांस्टेबल (महिला)।
लखनऊ-हरदोई हाईवे पर भीषण हादसा, रोडवेज बस टैंकर से टकराई , 12 यात्री घायल


लखनऊ । राजधानी में रविवार देर रात लखनऊ-हरदोई हाईवे पर साहिलामऊ गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डीजल टैंकर से जा भिड़ी, जिससे महिला परिचालक सहित 12 यात्री घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

जानकारी के मुताबिक, बस हरदोई से 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। रात करीब 11 बजे काका ढाबे के पास बस चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पीछे से टैंकर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टैंकर भी कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया

सूचना पर मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया। गंभीर रूप से घायल यात्री शेखर को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में महिला परिचालक महाम खान, विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, मायाराम वर्मा और अन्य लोग शामिल हैं।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि टैंकर खाली था, वरना नुकसान और बढ़ सकता था। घटना के बाद हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन से बस व टैंकर हटवाकर साफ किया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया

दुबग्गा इलाके में रविवार दोपहर तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से बाइक सवार दूध विक्रेता व उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है।

चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे

दुबग्गा स्थित अंधे की चौकी अक्सा कॉलोनी निवासी दूध विक्रेता अलीम रविवार को बेटा अजहर व बेटी अशरा को साथ में लेकर दूध बेचने गए थे। लौटते वक्त मछली मंडी के पास हरदोई रोड पर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर उनकी बाइक पर पलट गई। अलीम व दोनों बच्चे बाइक समेत ईंटों के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे और ट्रॉली को सीधा कर ईंटों के नीचे दबे अलीम व बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
बुलंदशहर : ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल

लखनऊ/बुलंदशहर। जनपद के खुर्जा क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनएच-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए।

हादसा घटाल गांव के पास हुआ

पुलिस के मुताबिक, कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायतपुर और मिलकिनिया गांव के लगभग 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा घटाल गांव के पास हुआ, जिससे ट्रॉली में सवार श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी क्राइम शंकर प्रसाद सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सीएचसी और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया

घायल श्रद्धालुओं को कैलाश अस्पताल, मुनी सीएचसी और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में दो बच्चों समेत छह और मुनी सीएचसी में दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

मृतकों की पहचान ईपू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है।जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद के प्राचीन मंदिरों, बौद्ध विहार का पर्यटन विकास


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। प्राचीन मंदिरों, गुरुद्वारे और बौद्ध विहार जैसे धार्मिक स्थलों की भव्यता पुनर्स्थापित करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने मेरठ मंडल की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में धार्मिक पर्यटन के विकास पर कुल 07 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभागीय प्रयासों से श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।हाल के वर्षों में धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का रुझान प्रदेश के नए गंतव्यों की ओर भी बढ़ रहा है। मंत्री ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक विकास विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्राम नगली वाजिदपुर के प्राचीन बेरी वाला मंदिर और जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा माचीपुर जेवर में मां भूड़ावाली देवी मंदिर का पर्यटन विकास का 01-01 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि से किया जाएगा।

इसी प्रकार, नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी स्थित धम्मदीप बौद्ध विहार और ग्रेटर नोएडा स्थित साईट- बी, सूरजनगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए क्रमशः 50-50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। पर्यटन विभाग के इस तरह के प्रयासों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि गाज़ियाबाद जिले के पर्यटन विकास को लेकर बड़ी पहल की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा जिले के प्राचीन मंदिरों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा। इसके तहत जय भीम पार्क (वार्ड-01, कृष्णा नगर बागू), मुरादनगर विधानसभा के ग्राम असालतनगर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर, नगर निगम साहिबाबाद के वार्ड-31 सिहानी स्थित प्राचीन शिव मंदिर और मोदीनगर विधानसभा के नगर पंचायत निवाड़ी स्थित चुकाय वाली माता मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों पर क्रमशः एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बतया कि पर्यटन विभाग धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की योजना को मूर्त रूप दे रहा है।परियोजनाओं के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इन प्रयासों से आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक विरासत को आधुनिक रूप देकर पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय संस्कृति को संजोए रखना है।