मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए स्वदेशी के माध्यम से चलाएंगे जन आंदोलन :संदीप बंसल
![]()
![]()
लखनऊ। आशियाना परिक्षेत्र शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अमेरिका और ट्रंप जैसे लोगों को जवाब देने के लिए जन आंदोलन चलना पड़ेगा और यह जन आंदोलन संकल्प स्वदेशी द्वारा स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के माध्यम से पूर्ण होगा।
संदीप बंसल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को एक राष्ट्रभक्त बनकर राष्ट्रप्रथम इस भाव के साथ अपना जीवन जीना होगा अभी तक जो हुआ सो हुआ परंतु अब से स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल प्रत्येक भारतीय को करना पड़ेगा ताकि स्वदेशी उद्योग और व्यापार बढ़े। स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ इस वाक्य को अपने अंतर मन में धारण करना पड़ेगा।
उन्होंने वहां पर उपस्थित सैकड़ो व्यापारियों से दोनों हाथ उठाकर यह संकल्प करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या में देखें कि हम जिन वस्तुओं को इस्तेमाल कर रहे हैं वह स्वदेश की बनी है या विदेश की l
विदेश की बनी हूं तो तत्काल उनके स्थान पर भारत की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें। उन्होंने आशियाना परीक्षित उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनीष अवस्थी, महामंत्री सुखविंदर सिंह, प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद द्विवेदी, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजेश चन्द उपाध्याय, दिलीप पांडे, दिनेश कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, धर्मराज यादव, शेखर सिंह, अभिषेक निषाद, राकेश सिंह, आरके सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, अभिनव भार्गव, अवधेश शुक्ला, सुमित सिंह, अंजनी त्रिपाठी, अंकित सिंह, संगठन मंत्री जय श्री सिंह, सुभाष चंद्र यादव,संदीप अग्रवाल, साजिद अली, प्रचार मंत्री शंभू दयाल मिश्रा मेहमूद अली को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारीयों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, हरीश मलानी, राजीव अरोड़ा, उपाध्यक्ष पदम जैन,वेद रतन श्रीवास्तव,अरविंद मित्तल मुकेश कुमार नाग, अंकित जैन, पीयूष गुप्ता,अनिल अग्रवाल, फुरकान कुरैशी, विपिन अग्रवाल, ललित सक्सेना पतंजलि सिंह, मलखान सिंह यादव, सोशल प्रभारी असीम चंद्रा, संजय निधि अग्रवाल, रमेश शुक्ला, वकील अहमद विकास सक्सेना उपस्थित थे।






लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा) में प्रदेश के बौद्ध स्थलों को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करेगा। 26 से 28 अगस्त तीन दिवसीय आयोजन के दौरान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा बौद्ध सर्किट और प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।
लखनऊ । प्रदेश की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। नागरिक पुलिस से 5000 कर्मी यातायात निदेशालय को सौंपे गए हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण के बाद सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किया जाएगा। इनमें 557 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जा रही है।
Aug 26 2025, 09:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k