सामान्य मद का पशुधन बीमा अग्रिम आदेश तक स्थगित
अनुसूचित जाति-जनजाति का यथावत जारी
![]()
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम माहीगंज में खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम में पशुओं को बीमारियों से बचाव एवं संक्रमण रोकने हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मच्छर,मक्खी एवं जूं से पशुओं को बचाने के लिए मच्छरदानी व अन्य उपाय करें क्योंकि रोगों का प्रसार इनके द्वारा ही होता है। टीकाकरण अभियान में पशु मित्र सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के सहयोग से 190 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जानकारी दिया कि सामान्य मद का पशुधन बीमा सब्सिडी की अनुपलब्धता के कारण अग्रिम आदेश तक स्थगित होने की सूचना उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा दिया गया है। अनुसूचित जाति -जनजाति के लिए पशुधन बीमा यथावत जारी रहेगी। जाति प्रमाण पत्र के साथ ही बीमा स्वीकार किया जाएगा।
Aug 26 2025, 00:59