जहानाबाद में भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न, तेली समाज की एकजुटता का दिखा अद्भुत नजारा
![]()
जहानाबाद। स्थानीय एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को भव्य रूप से भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेली समाज के हजारों महिला-पुरुषों ने भाग लेकर समाज की अद्वितीय एकजुटता और शक्ति का परिचय दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उनका स्वागत पूर्व वाइस चेयरमैन कृष्णा गुप्ता समेत समाज के गणमान्य लोगों ने किया। संबोधन में सांसद महतो ने कहा कि “हमारा समाज मेहनत, दान और सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है, लेकिन राजनीति में हमारी हिस्सेदारी कम रही है। अब समय आ गया है कि तेली समाज अपना हक खुद ले और राजनीति में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करे।”
समारोह में पटना मेयर सीता साहू के सुपुत्र शिशिर गुप्ता, तेली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार साहू, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने तेली समाज को और अधिक संगठित करने तथा राजनीति में उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेली समाज लगातार एनडीए को समर्थन देता आया है, उसी प्रकार सभी राजनीतिक दलों को भी समाज को सम्मानजनक भागीदारी देनी चाहिए।
सभा में यह भी मांग रखी गई कि आगामी विधानसभा चुनावों में तेली समाज को अधिक से अधिक टिकट दिए जाएं और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में समाज की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर प्रसाद भोला बाबू, लोकहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व उपमुख्य वार्ड पार्षद कृष्णा गुप्ता, विजय प्रसाद, युवा जिला अध्यक्ष नित्यानंद गुप्ता, लड्डू कुमार, नितेश कुमार मोनू, राजू सेठ, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, ममता साहू, सुनीता साहू, सावित्री सुमन, पूनम गुप्ता, विक्टोरिया सरकार, संजय गुप्ता, विक्रम, लक्ष्मण गुप्ता, प्रशांत कुमार गुप्ता और पप्पू महाकाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भामाशाह मिलन सह सम्मान समारोह ने न केवल समाज के प्रतिभागियों को सम्मानित किया, बल्कि तेली समाज को एक संगठित और सशक्त शक्ति के रूप में स्थापित करने का भी कार्य किया।


जहानाबाद। फल्गु नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे का संकेत देने लगा है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे घोसी प्रखंड के कई गांवों में अचानक नदी का पानी घुस आया। सुबह होते-होते जल प्रवाह और तेज हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जहानाबाद बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संबंधित अधिकारियों ने किया और दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जहां सामान्य व्यक्ति आपदा के समय अपने बचाव के कई विकल्प निकाल सकते हैं, वहीं दिव्यांगजनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांगजन समय पर सही कदम उठाकर सुरक्षित रह सकें।बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक अनु कुमारी ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों तक आपदा सुरक्षा का संदेश पहुँचाना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें। अनु कुमारी ने यह भी बताया कि दिव्यांगजन अलग-अलग प्रकार के होते हैं—कुछ शारीरिक रूप से, कुछ मानसिक रूप से, कुछ देखने-सुनने में असमर्थ होते हैं, तो कुछ चलने-फिरने में अक्षम। ऐसे में हर प्रकार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बुनियाद केंद्र निरंतर सहयोग करता है।धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी दिव्यांगजन को कोई समस्या हो तो वे सीधे बुनियाद केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ पर उन्हें आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण जैसे—श्रवण यंत्र, ट्राईसाइकिल और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के कर्मचारी विशाल कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद मौसम विभाग द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर फल्गु नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जहानाबाद। प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद की वार्षिक प्रतिनिधि आमसभा का आयोजन एक निजी रेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष
नीतू कुमारी ने की।
जहानाबाद। बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका संघ (CITU से सम्बद्ध) की जिला शाखा के बैनर तले गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने डीएम ऑफिस गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाओं ने तख्तियां-बैनर लेकर नारेबाजी की और अपनी 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की।
Aug 25 2025, 12:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.3k