पांचाल घाट पुल निर्माण को लेकर 29 दिन के लिए हुआ रूट डायवर्जन
![]()
फर्रुखाबाद ।जनपद के पांचाल घाट गंगा पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने के दौरान यातायात को सुगम सुचारू रूप से संचालन हेतु रूट डार्यवजन 25 अगस्त 2025 को सुबह 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक रहेगा l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आगामी 29 दिवस तक रूट का डाइवर्जन रहेगा l
कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिवरामऊ की तरफ डायवर्जन किया जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जायेगें।
छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिवरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्जन किया जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।
बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।
जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर अलीगंज बार्डर जनपद एटा पर रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।
जनपद शाहजहाँपुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे एवं जरियनपुर चौराहे से ढ़ाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजंहापुर पर रोका जाये और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाये।
जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जाएगा और रात्रि 09:00 बजे से समस्त वाहन छोडे जाए l
Aug 25 2025, 10:22