रामानंद कटियार ने ग्रामीणों के दुख जान बांटी राहत सामग्री।
फर्रुखाबाद l रेड क्रॉस सोसाइटी के उत्तर प्रदेश के महासचिव व किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामानंद कटियार का जिला आगमन पर उनके समर्थकों द्वारा कन्नौज से फर्रुखाबाद तक जोरदार स्वागत किया गया l रविवार को उन्होंने बढ़पुर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शीतला माता मंदिर में प्रातः की आरती कर माता का आशीर्वाद लिया l इसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आवास पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों को और भी ज्यादा बेहतर ढंग से किए जाने की बात कही बैठक के बाद वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र राजेपुर के गांव तीस राम मढ़ैया मे नाव पर बैठकर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ के विषय में जानकारी लेने के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उनको रोजाना में इस्तेमाल होने वाले साबुन, पेस्ट, तेल, मास्क, धोती , त्रिपाल ,बाल्टी सहित कई अन्य सामग्री को ग्रामीणों मे वितरण किया l
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों की हर संभव मदद की जा रही है और आगे भी की जाएगी अगर कोई भी समस्या आती है तो वह उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं इसके बाद वह उस समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखेगे और उसका निस्तारण कराएंगे l उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद किए जाने की बात कही है l
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र वर्मा , एडीजीसी हरनाथ सिंह शाक्य एडीजीसी पंकज कटियार एडीजीसी विकास कटियार, एडीजीसी बढ़पुर शीतला माता मंदिर के अध्यक्ष सचिन कटियार अनुज कटियार हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनुभव कटियार ,शशांक कटियार ,अजय कटियार प्रधान, युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष शरद कटियार सहित तमाम लोगों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर राहत सामग्री वितरण करने में सहयोग किया l
Aug 25 2025, 08:50