*बाढ़ पीड़ितों के लिए डाॅक्टर, दवा और खाना लेकर पहुँची मारिया आलम*
![]()
फर्रुखाबाद l कम्पिल क्षेत्र में इन दिनों भयंकर रूप से बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है ऐसे में तमाम राजनैतिक/अराजनैतिक संगठन एंव समाजसेवी लोग अब नर सेवा ही नारायण सेवा है के सूत्र को अपनाते हुए विभिन्न प्रकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु उन्हें खाद्य सामग्री इत्यादि पहुँचा रहे हैं। विगत कई दिनों से भूतपूर्व विधायक मरहूम इजहार आलम खाँ की बेटी और समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष मारिया आलम पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण कर रहीं हैं ।
पिछले दिनों उन्होंने बहबलपुर, मिस्तिनी, इकलहरा, सिसैया नगला आदि गाँवों में स्टीमर से पहुँचकर वहाँ खाद्य सामग्री एंव अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाईं थीं, आज उन गाँवों के बीमार पीड़ितों के लिए श्रीमती मारिया आलम ने डा० महमूद उर्फ़ नियाज़ी और उनकी टीम के साथ पहुँचकर बाढ़ से प्रभावित और परेशान लोगों की मदद के लिए, क्षेत्र के बैहबलपुर, मिस्तिनी, एकलहरा, सिसैयानगला आदि गाँवों से आए हुए लोग जो कम्पिल नागासैयद स्थित काशीराम कॉलोनी में रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए दवा और इलाज की व्यवस्था कराई गई।
साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम अपने लोगों के साथ हर स्थिति में खड़े थे, खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे, कोई भी पीड़ित अपने को अकेला न समझे। आपातकाल स्थिति में सबके पास फोन नम्बर है, जिससे आप लोग सम्पर्क कर सकते हैं, आप सबके लिए हमारे दरवाजे आधी रात खुले हैं।
Aug 24 2025, 18:17