*बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा वित्तीय समावेशन व संतृप्त अभियान का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर मे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वित्तीय समावेशन व संतृप्त अभियान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भारत सरकार के सचिव वित्त सेवाएं आईएएस एम नागराजू। जहां उनका बैंक अधिकारीयों ने बुके देकर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्रालय सचिव वित्त सेवाएं विभाग एम नागराजू मुख्य अतिथि,देवदत्त चंद प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बैंक ऑफ़ बड़ोदा विशिष्ट अतिथि,मिथिलेश कुमार महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख वाराणसी,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व शैलेंद्र कुमार सिंह,के.डी.गोस्वामी अतिथि के रूप में रहे मौजूद। यह कार्यक्रम शहर के अमहट चौराहे के निकट वृंदावन होटल में आयोजित हुआ। आज सुल्तानपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा वाराणसी अंचल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रजवलित कर एवं गणेश बंदना द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एम नागराजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की हरियाली देखकर हमें बहुत अच्छा लगा,उन्होंने कहा कि बैंक पॉलिसी के अनुसार हर 10 वर्ष में रिकेवाईसी व करवाना अनिवार्य है। बैंक की आर्थिक मजबूती के लिए गाँव के हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत 3 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा भाव देने के लिए अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत तीन स्कीमें नागरिको को जोड़ने के लिए चलाई गई हैं। बैंक में पड़े हजारों करोड रुपए के सवाल पर उसने कहा ग्राहक व नॉमिनी का अधिकार है वह अपना पैसा बैंक से प्राप्त कर सकते है। ग्राहक उत्तराधिकार प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात जमा कर बैंक से कभी भी अपने पैसे का क्लेम कर सकते हैं। बैंकों से मिलने वाले ऋण में होने वाली परेशानियों के सवाल पर उन्होंने कहा पहले बैंक में बहुत भीड़ होती थी,अब भीड़ घट गई,डिजिटल के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है जमा हुआ निकासी की जा सकती है बैंक से हर प्रकार की सुविधा ली जा सकती है पीएमएसवाई के लिए निर्धारित फॉर्मेट पर आवेदन कर बैंक से ऋण लेकर युवा उद्यमी अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समूह, बैंक सखी व हमारे अन्य माध्यम ग्रामीण अंचल मे व्यवसाय शुरू करने में मदद कर रहे हैं। साइबर फ्रॉड के सवाल पर उन्होंने कहा बैंक द्वारा किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं किया जाता बैंक अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर जागरूक करती है।
लोगों को अपने पासवर्ड और ओटीपी का ध्यान रखना चाहिए,अनजाने लिंक को नहीं खोलना चाहिए,साइबर घटना का शिकार होने के बाद जल्द से जल्द अपनी बैंक शाखा से संपर्क करना चाहिए। जिससे हम उनकी मदद कर सके। नागराजू ने अधिकारियों के साथ परिसर में लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया।
5 hours ago