मेजा पुलिस ने वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
![]()
संजय द्विवेदी
प्रयागराज।मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 461/2025 धारा 140(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त हौसला प्रसाद पटेल पुत्र बैजनाथ पटेल नि0 निवैया पहाडपुर रामनगर थाना मेजा प्रयागराज को टोंस नही के किनारे बन्धना थाना क्षेत्र मेजा से दिनांक 22.08.2025 को गिरफ्तार गिया गया।अपहृत सूर्यलाल पटेल पुत्र स्व0 बेनीमाधव निवासी ग्राम हथसरा पोतनिहा थाना करछना प्रयागराज उम्र करीब 55 वर्ष को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण।
21.08.2025 को वादी मुकदमा लवकुश पटेल पुत्र सूर्य लाल पटेल निवासी ग्राम हथसरा (पोतनिहा) थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि वादी के पुत्र सूर्यलाल पटेल को तहसील मुख्यालय मेजा से जाते समय रास्ते में जान से मारने की नियत से जबरदस्ती गाडी में बैठा करके ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 461/25 धारा 140 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु थाना मेजा की गठित टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम में दिनांक 22.08.2025 को अभियुक्त हौसला प्रसाद पटेल उपरोक्त को थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत सूर्यलाल पटेल उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण।
अभियुक्त हौसला प्रसाद पटेल उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि सूर्यलाल पटेल जो कि रिश्ते में मेरे फूफा है, ने धोखे से मेरी पुस्तैनी जमीन अपने नाम करा ली है जिसका मुकदमा तहसील में चल रहा है । हम लोग काफी समझाये लेकिन सूर्यलाल पटेल व उनके घर वाले नही माने तो मैं व मेरे साथियों ने मिलकर सूर्यलाल पटेल (जो साइकिल से तहसील मेजा से वापस आ रहा था) का पीछा करते हुए मौका पाकर सूनसान जगह देखकर उसको अपने कब्जे में लेकर मोबाइल छीनकर अपहरण कर लिये और हम लोग प्लान बनाये कि अगले दिन रजिस्ट्री आफिस में सूर्यलाल पटेल को डरा धमका कर विवादित जमीन अपने पक्ष में रजिस्ट्री करा लेंगे और मामला खत्म हो जाएगा इसी बीच हम लोग पकड़ लिए गए गुस्से में आकर हम लोग ने गैर कानूनी कार्य किया है।
Aug 23 2025, 19:53