जहानाबाद में शराबबंदी कानून का उल्लंघन, पुलिस की छापेमारी में 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
![]()
जहानाबाद। बिहार सरकार द्वारा राज्य में लागू शराबबंदी कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जहानाबाद पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरिया इलाके में छापेमारी कर 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त ठिकाने पर दबिश दी। हालांकि, छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया और घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जप्त कर लिया है और घर को सील कर दिया है।
नगर थाना अध्यक्ष का कहना है कि जहानाबाद में किसी भी कीमत पर अवैध नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि युवाओं को गलत राह पर भटकाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
फिलहाल पुलिस घर मालिक की तलाश में जुटी है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके जहानाबाद समेत कई जिलों में समय-समय पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Aug 23 2025, 19:41