*वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर क्षेत्र,अंचल कार्यालय-वाराणसी द्वारा संतृप्ति शिविर का आयोजन आज*
रिपोर्ट:लालजी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर क्षेत्र,अंचल कार्यालय वाराणसी द्वारा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/सचिव,वित्तीय सेवा विभाग,वित्त मंत्रालय,भारत सरकार एम.नागराजू की गरिमामयी उपस्थिति में आज सुबह दस बजे वृन्दावन होटल,अमहट चौराहा, लखनऊ-वाराणसी रोड सुलतानपुर में आयोजित किया गया है।

यह जानकारी क्षेत्रीय प्रमुख,बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर संजय कुमार द्वारा दी गई है।
*मैं अपना इस्तीफ़ा भेज दूंगा,आपके जैसे बहुत से विधायक आए और गए,वीडिओ हुआ वायरल*
यह भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा (SBSP) के विधायक बेदी राम हैं, गाज़ीपुर स्थित एक सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहाँ सीनियर डॉक्टर और अधीक्षक योगेंद्र यादव को कथित अनियमितताओं को लेकर फटकारने लगे। विधायक ने डॉक्टर पर समाजवादी पार्टी से हमदर्दी...

*राहुल गांधी के मानहानि मामले में गवाह से नहीं सकी जिरह,अगली सुनवाई 9 सितंबर की तिथि तय*
सुल्तानपुर,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में गवाह से जिरह नहीं हुई। राहुल गांधी के अधिवक्ता श्री शुक्ल ने बीमार होने के कारण जिरह के लिए मौका ले लिया। परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि एमपी- एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 9 सितंबर की तिथि तय की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर वर्ष 2018 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें हत्यारा कहने का आरोप लगाया है।
*केबल बॉक्स फुंकी,अंधेरे में रहा 60 गांव,ग्रामीणों को झेलने पड़ी परेशानी*
सुल्तानपुर,विद्युत् विभाग की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। शुक्रवार की दोपहर से लोलेपुर और केएनआइ उपकेंद्र की 33 हजार केवीए लाइन का केबल बॉक्स फुंकने से 60 गांवों की बिजली गुल हो गई। तो वहीं ट्रांसपोर्ट नगर उपकेंद्र के साउथ फीडर से जुड़े गांवों में लोगों को 18 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। यहां हर दूसरे दिन कहीं न कहीं फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति 10-10 घंटे तक बाधित रहती है। साउथ फीडर के आरडीह,भाईं,बहलोलपुर,बैजापुर, लाखीपुर,लौहर दक्षिण आदि गांवों में लोगों को 12 घंटे ही बिजली मिलना मुश्किल हो रहा है जबकि रोस्टर 18 घंटे का है। ग्रामीणों ने बताया है कि सुबह-शाम बिजली कटौती किए जाने से लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हल्की सी बरसात होने के बाद इंसुलेटर फुंकने,तो कही केबिल बॉक्स फुंकने से बिजली आपूर्ति चार से पांच घंटे तक बाधित ही रहती है।
*सुल्तानपुर में आगामी त्यौहार मद्देनजर 21 उप निरीक्षकों के बदले गए कार्यक्षेत्र*
रिपोर्ट:लालजी यूपी सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने 21 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। तबादला सूची जारी करते हुए एसपी ने संबंधित उप निरीक्षकों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सुल्तानपुर ने उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को धम्मौर से बंधुआकला थाने के खोखीपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। तो वही खोखीपुर के चौकी इंचार्ज रहे दिनेश चंद्र को जेल का चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक ममता रावत को पुलिस लाइन से अब सीताकुंड का चौकी प्रभारी बनाया गया है। जयसिंहपुुर के बरौंसा चौकी इंचार्ज जितेंद्र को कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर का चौकी प्रभार सौंपा गया है। अखंडनगर थाने से उप निरीक्षक रामराज को बरौंसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। तो फिर पुलिस लाइन से उप निरीक्षक वंदना अग्रहरि को शाहगंज चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसओजी टीम में रहे उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कादीपुर के सूरापुर चौकी का प्रभार दिया गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक हरिकेश बहादुर सिंह को धम्मौर,तो वही मुरारी लाल व संजय कुमार चौबे को मोतिगरपुर थाने भेजा गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक शिवबोध सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक इंद्रजीत व चंद्रप्रकाश को कोतवाली नगर भेजा गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सरोज कुमार व सुरेंद्र प्रसाद को दोस्तपुर थाने भेजा गया है। तो वही पुलिस लाइन के उप निरीक्षक विनोद कुमार को कुड़वार व राजेंद्र कुमार शुक्ल को बल्दीराय, जग्गन यादव को जयसिंहपुर और अजय कुमार शुक्ल को धनपतगंज एवं देवेंद्र सिंह को अखंडनगर, राजेश यादव को करौंदीकला भेजा गया थाना।
*वाह रे सुल्तानपुर पुलिस,गड्ढे में छिपकर बचाई अपनी जान, जाने क्या है पूरा सच*
रिपोर्ट:लालजी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा चिरानी पट्टी के पास रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। रुकने के बावजूद बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने गड्ढे में छिपकर बचाई अपनी जान। मौके का फायदा उठाते हुए बाइक सवार भाग निकले। जिसके बाद जानकारी हुई कि ये चार वर्ष पहले के लुटेरे अरोपी है। वही उप निरीक्षक की लिखित तहरीर पर थाना दोस्तपुर में एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा। दरअसल यह मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र का है।जहां उप निरीक्षक बाजा यादव बीते बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार कटघरा चिरानी पट्टी गांव के पास पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि वर्ष 2021 में बैंक फ्रेंचाइजी लूट से संबंधित आरोपी अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में निकले है,वही कटघरा चिरानी पट्टी गांव की तरफ से एक बाइक आती दिखाई पड़ी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,उप निरीक्षक बाजा यादव की माने तो वह फायरिंग के दौरान बगल एक गड्ढे में दोनों पुलिस कर्मी छिपकर अपनी जान बचाई।जिसके बाद वह बाल बाल बच गए। मौके से बाइक सवार तीनों बदमाश भागने में सफल रहे। बाइक चला रहे की पहचान दीपक के रूप में हुई है,जो कटघरा हियाई थाना दोस्तपुर का निवासी है।
*अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री एस सुधाकरन के द्वारा जनपद में यूरिया और खाद की उपलब्धता के दृष्टिगत विभिन्न दुकानों का किया निरीक्षण*
रिपोर्ट:लालजी आज दोपहर को अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री एस सुधाकरन के द्वारा जनपद में यूरिया और खाद की उपलब्धता के दृष्टिगत जयसिंहपुर, बरौसा,कादीपुर के IFFCO के विभिन्न दुकानों का आदि का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले गया कृषक सेवा केंद्र बरौंसा का निरीक्षण किया गया जहां पर यूरिया की कुल मात्रा E पोस मशीन में 9.09 मैट्रिक टन ( 202 बैग)पाई गई तथा इसका दुकान पर यूरिया के बोरियों की मात्रा का भौतिक सत्यापन भी किया गया। जो की सही पाया गया तथा उसे दुकान पर किसी प्रकार की अनियमितताएं नहीं पाई गई। दुकान पर खाद खरीदने हेतु आए हुए किसानों से वार्ता भी की गई कि किसी से ज्यादा मूल्य में खाद तो बिक्री नहीं की गई? इस पर किसी किसान द्वारा नकारात्मक बात नहीं कही गई। खाद विक्रेता को किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग किए जाने या खाद के साथ टैगिंग नहीं किए जाने की सख्त हिदायत दी गई। दूसरे निरीक्षण स्थल इफको के ई बाजार जयसिंहपुर का निरीक्षण किया गया जहां पर खाद की कुल मात्रा की पोस मशीन में .945 मेट्रिक टन पाई गयी मौके पर भौतिक सत्यापन भी किया गया जो की सही पाया गया। निरीक्षण के तृतीय स्थल कादीपुर तहसील के IFFCO के कृषक सेवा केंद् अल्देमउ नूरपुर का निरीक्षण किया गया। जहां पर मौके पर दुकान बंद पाई गई तथा ऑनलाइन स्टॉक की मात्रा 201 मेट्रिक टन ( 4446 बैग) प्रदर्शित हो रही थी लेकिन दुकान बंद होने की वजह से तथा विक्रेता के द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद किए जाने की वजह से इसका भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सका।201 मेट्रिक टन की यूरिया खाद की मात्रा उक्त दुकान पर स्टॉक में ऑनलाइन प्रदर्शित हो रही थी लेकिन विक्रेता के द्वारा बिना जिला कृषि अधिकारी के पूर्व सूचना के दुकान बंद कर दिया गया था तथा मोबाइल फोन भी बंद कर दिया गया था। खरीफ में यूरिया खाद की उच्च मांग तथा अति संवेदनशील स्थिति के क्रम में यह कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक था तथा उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा कंट्रोल एक्ट के तहत जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जनपद सुल्तानपुर में खाद की उपलब्धता की समीक्षा में सहायक आयुक्त सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया है कि इफको के द्वारा 2600 मेट्रिक टन की रैक अगले तीन से चार दिनों में जनपद सुल्तानपुर में प्राप्त हो जाएगी जिससे समस्त सोसाइटीज को उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा किसी भी समिति पर उर्वरक यूरिया की कमी नहीं होने पाएगी। अभी वर्तमान में निजी क्षेत्र में 3807 मेट्रिक टन तथा सहकारी की 914 टन कुल मिलाकर 4721 मेट्रिक टन urea उपलब्ध है। अगले 3 दिनों में रैक के आ जाने से सभी सोसाइटी पर urea पूरी उपलब्धता रहेगी तथा संतृप्त हो जाएगी । मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री एस सुधाकरन के द्वारा मौके पर उपस्थित जिला कृषि अधिकारी के साथ साथ समस्त उप जिलाधिकारी को भी खाद बेचने की दुकानों होलसेल तथा रिटेल दुकानों के नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया तथा उचित मूल्य से ज्यादा ओवर रेटिंग कर बेचने वाले दुकानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा कंट्रोल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने तथा कार्रवाई किया जाने के निर्देश भी दिए गए।
*मणि महेश कैलाश यात्रा को गये श्रद्धालुओं के दल की हुई सकुशल वापसी, हुआ स्वागत*
सुल्तानपुर,उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थानों में शामिल व कठिन यात्राओं में से एक हिमाचल प्रदेश के बुद्धिल घाटी में भरमौर से 21 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 13385 फीट ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश कैलाश यात्रा श्रद्धालुओं के लिए हमेशा से एक बड़ी आस्था की यात्रा रही है, मान्यता है कि भगवान शिव मणिमहेश के कैलाश शिखर पर निवास करते हैं जो मणिमहेश झील से दिखाई देता है,यह यात्रा नवीं शताब्दी में स्थानीय राजा राजा साहिल बर्मन द्वारा भगवान शिव का दर्शन प्राप्त होने के बाद शुरू हुई थी और उन्होंने ही मणिमहेश झील पर मंदिर स्थापित करवाया था,इस यात्रा के लिए फिटनेस टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराना पड़ता है,सेनजीत कसौधन दाऊ कैलाशी ने बताया की इस वर्ष राज्य सरकार ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को भी बहुत कड़ाई से लागू किया था,रजनीश बरनवाल का कहना था की यात्रा कठिन जरूर है लेकिन हर बढ़ता कदम उत्साहित करता है। सुल्तानपुर पहुँचने पर दल में शामिल श्रद्धालुओं पवन कुमार साव, सेनजीत कसौधन दाऊ,रवि कसौधन, रजनीश बरनवाल,सिंपल बरनवाल, अजय रावत,अंकित अग्रहरि,शैलेंद्र अग्रहरी,सत्यम बरनवाल,दुर्गेश मोदनवाल,शारदा मोदनवाल का शंकर लाल कैलाशी,आलोक सागर,अमित दीपू आदि ने पुष्पवर्षा के साथ अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
*डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न*
     रिपोर्ट:लालजीसुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणेश पूजा महोत्सव 2025 कलश/मूर्ति स्थापना,बारावफात ईद-ए-मिलाद, अनंत चतुर्दशी/गणेश पूजा महोत्सव- 2025-पूर्णहूति/आंशिक विसर्जन शोभायात्रा,गणेश पूजा महोत्सव 2025-विसर्जन शोभायात्रा,यूपी एस.एस.एस.सी.द्वारा आयोजित पी.ई.टी. परीक्षा-2025 के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन),अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट,समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस) सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।      उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार गहन चर्चा की गयी। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी तसीलवार/थानावार शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाय। सभी के द्वारा अवगत कराया गया कि पीस कमेटी की बैठक कर ली गयी है।         जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी 63 समितियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने वालेन्टियर्स की तैनाती कर सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दें। उन्होंने विभिन्न त्यौहारों में डी.जे. की ध्वनि व ऊंचाई मानक के अनुरूप रखने व प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश सभी समितियों को दिये। उन्होंने कहा सभी आयोजन वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायें। मॉनिटरिंग नजदीकी पुलिस थाने से की जायेगी।उन्होंने कहा कि सभी वालेन्टियर्स को आईडी कार्ड जरूर उपलब्ध करायें, डे-नाइट लगे सभी वालेन्टियर्स की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को सड़क की मरम्मत कराने,एसी विद्युत को विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वाले सभी मार्ग सीसीटीवी से कवर होने चाहिये। सभी जुलूस व आयोजन की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली, पानी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा सभी समिति के पदाधिकारियों को स्वयं के उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिये तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, यातायात की व्यवस्था व डी.जे. की ध्वनि मानक के अनुरूप रखें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल लगाए।
*साहित्य केवल शब्दों का खेल नहीं है, यह समाज की आत्मा है-प्रो निशा सिंह*
(अंग्रेजी विभाग में लिटरेचर एंड कल्चर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन)।

सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में लिटरेचर एंड कल्चर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य केवल शब्दों का खेल नहीं है,यह समाज की आत्मा है। यह हमें सोचने की शक्ति देता है, हमारी चेतना को जगाता है और हमें बेहतर इंसान बनाता है। जब हम साहित्य पढ़ते हैं तो उसमें अपनी संस्कृति की झलक दिखाई देती है और जब हम संस्कृति का पालन करते हैं तो साहित्य की आत्मा जीवित रहती है। आज के समय में हमारा दायित्व है कि हम अपनी साहित्यिक परंपराओं और संस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करें। आधुनिकता आवश्यक है, पर अपनी जड़ों को छोड़कर नहीं। यदि हम साहित्य और संस्कृति दोनों को साथ लेकर चलेंगे, तो निश्चित ही हम एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित भारत का निर्माण कर पाएँगे। असिस्टेंट प्रो ज्योति सक्सेना ने कहा कि साहित्य और संस्कृति से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आदर्श बनाएं। आधुनिकता को अपनाते हुए भी हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना होगा। तभी हम एक समृद्ध, शिक्षित और संस्कारित भारत का निर्माण कर पाएंगे।

इस संगोष्ठी में में बी ए प्रथम , तृतीय, पंचम सेमेस्टर की नाजिया अंसारी, ब्यूटी गुप्ता, शशि गुप्ता, शाहीन बानो, खुशी गुप्ता, शफक खान, आयशा बानो, आकृति सिंह, कहकशाँ बोना, सुधा तिवारी, नम्रता, वैष्णवी, भूमिकुमारी, खुशनुमा बानो, अन्तिमा कुमारी, तान्सी सिंह अंजलि तिवारी, मुस्कान पाण्डेय, सुजिका सोनी, शाम्भवी श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किया।संगोष्ठी का संचालन बी ए की हर्षिता शमी ने किया।