देवघर- दादी रानी सती जी परिवार के द्वारा सेंट्रल बैंक गली में भाद्र अमावस्था उत्सव।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: दादी राणी सती जी परिवार द्वारा 22 और 23 अगस्त को श्री राणी सती मंदिर, सेंट्रल बैंक गली,गणपत राय जोशी लेन, बड़ा बाजार में आयोजित होने वाले भाद्र अमावस्या उत्सव के पहले दिन आज रात्रि जागरण, भजन कीर्तन एवं अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं इस उत्सव के दौरान जागरण, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव इत्यादि भी मनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कल शनिवार सुबह 5 बजे से पूजन, धोक एवं जात का आयोजन किया जायेगा जिसके पुजारी संजय जोशी हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में पूरन खंडेलवाल, सुनील भोपालपुरिया, संतोष भुवानिया, विष्णु खंडेलवाल, अनिल डालमिया, आनंद झुझुनवाला इत्यादि लगे हुए हैं। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल होते हैं
देवघर- के बम्पास टाउन स्थित श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट झुंझनूं धाम,
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट झुंझनूं धाम, बम्पास-टाउन, देवघर भादो महोत्सव त्रय दिवसीय भादो महोत्सव के दूसरे दिन आज  22 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे चुन्दड़ी उत्सव मनाया गया । महिलाओं द्वारा दादी माता जी को चुन्दड़ी ओढ़ाई गई । राजस्थानी लोक गीत एवं भजनों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज पधारी है, ल्याया थारी चुन्दड़ी माँ करियो थे स्वीकार ,झिलमिल झिलमिल चुन्दरी मां तारा झलके इत्यादि भजनों की प्रस्तुति की गई । संध्या 7 बजे पूजन एवं ज्योत प्रज्ज्वलन मुख्य यजमान सरोज संजय पप्पू सिंहानिया द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्थानीय भजन गायिकाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई । रात्रि जागरण में श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के भजन गायकों ने मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कीर्तन पंडित एवं उनकी भजन मण्डली ने भी रात्रि जागरण में भजनों की प्रस्तुति की । कल शनिवार प्रातः 7 बजे से स्तुति, प्रार्थना तथा अमावस्या की धोक लगेगी । अपराह्न 2 बजे सामुहिक मंगल पाठ होगा, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है । जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा सचिव
देवघर- के परिसदन में बिहार के नमो ऐप प्रदेश संयोजक रितेश रंजन द्वारा कार्यशाला का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 21 अगस्त 2025 को नमो ऐप के बिहार के प्रदेश संयोजक रितेश रंजन का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत देवघर परिसदन एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ एवं नमो ऐप के भी बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पंकज सिंह भदौरिया,विजया सिंह,कुसुम सिंह, संध्या सिंह,राजेश सिंह, अल्का सोनी, निशा सिंह, शुभेंदु सुमन आदि लोग मोजूद थे
देवघर-बाबाधाम की पवित्र धरती पर भारत के सभी कब्बड्डी सितारे उतरेंगे : सुनील खवाड़े।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 17 अगस्त 2025 को इनडोर स्टेडियम देवघर में कबड्डी युवा सीरीज हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के सभी जिलों से लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, चयन ट्रायल का उद्घाटन कबड्डी एसोसियन ऑफ झारखंड के चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह एवं देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डाक्टर सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया सुनील खवाड़े ने कहा कि जल्द ही सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप पुरुष का देवघर झारखंड के पावन धरती पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत के सभी स्टार खिलाड़ी जिनको आप टीवी के माध्यम से देखते है वो शामिल होंगे । ये देवघर के लिए गर्व का विषय रहेगा। इसमें कुल 400 खिलाड़ी शामिल होंगे साथ ही कहा की यहां जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे वह 8 सितंबर से 23 सितंबर तक श्रीनगर में युवा सीरीज में झारखंड का नेतृत्व करेंगे। साथ ही दुर्गापूजा के बाद जिला स्तरीय कब्बड्डी चैंपियनशिप करवाई जाएगी खिलाड़ी अपने अपने टीम के साथ तैयारी शुरू कर दे। कार्यक्रम के दौरान जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा , जिला खेल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बीरेन्द्र कुमार सिंह, ऋषि राज सिंह, जिला खेल पदाधिकारी, पाकुड़ राहुल कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव, आलोक कुमार, मोनू कुमार, दुर्गेश, ललित, अजय के अलावा तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे। धर्मेंद्र देव सचिव जिला कब्बड्डी संघ देवघर
देवघर- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 19 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  का पुण्यतिथि मनाया गया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्य माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया गौरी शंकर शर्मा अजय केसरी उमेश सिंह कार्यानंद सिंह अमित कुमार संजय वर्मा देवेंद्र कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवनी पर चर्चा की और कहा कि हम लोग भी उनके बताए रास्तों पर चलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवघर- जन्माष्टमी को लेकर बच्चे बच्चियों राधा कृष्ण की भेष में।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जन्माष्टमी को लेकर देवघर में सभी जगह धूम मची हुई है स्कूल घर एनजीओ मंदिर सभी जगह लोग जन्माष्टमी को लेकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना पूजा आरती कर रहे हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चों में सजने का भी काफी क्रेज है। बताते चले की देवघर में जिधर जाइए छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में नजर आएंगे। बच्चे बच्चियों काफी उत्साह के साथ राधा और कृष्णा बनकर काफी एंजॉय करते हैं। बच्चे कृष्ण बनते हैं तो वहीं बच्चियों राधा की वेश में नजर आती है।
देवघर- के डिवाईन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में बड़े ही धूमधाम वह हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यकम में बच्चे और शिक्षिकों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन किया गया तथा बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमें देशभक्ति गाने, नृत्य, भाषण इत्यादि शामिल किये गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुति का आनंद लिया और बच्चों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता किरण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बच्चे के.के.एन.स्टेडियम में परेड में भाग लेकर स्कूल को गौरवान्वित महसूस कराते रहें हैं। इस बार भी विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने विद्यार्थीयों की एक टुकड़ी के.के. एन . स्टेडियम व पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने गई है । प्राचार्या  ममता किरण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को पुनः पुष्ट करना चाहिए और देश के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर, हम अपने देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंनें कहा कि आज हमारा युवा वर्ग अगर अनुशासन, धैर्य, कर्तव्य निष्ठा , शिक्षा, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक, संयमशील और इन्सानियत को अपनाते हैं तो हमारा देश एक नई उंचाईयों को छू सकता है । ममता किरण ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं। सभी बच्चों व उपस्थित अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
देवघर- गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोकल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष तुलस्यान ने झंडोत्तोलन किया। स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्र गान गाया और एनसीसी के कैडेट्स का निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि जिस शिक्षा रूपी पौधा को गीता देवी ने लगाया था आज वह विशाल वटवृक्ष बनकर तैयार है और उसे प्राचार्य बलराम कुमार झा कुशलता पूर्वक पोषित कर रहे हैं। ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विद्यालय की प्रगति को देखकर बहुत खुशी हो रही है और आशा करता हूं कि विद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर चलता रहे। इस अवसर पर प्रमोद बाजला, संतोष तुलस्यान,अभिषेक तुलस्यान ,ज्योत्सना तुलस्यान,जूनियर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, अशोक सिंह, मनोज कुमार मंडल, नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।
देवघर- संदीपनी गुरुकुल में जन्माष्टमी की धूम।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झौसागड़ी दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी तथा कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण-राधा का वेश धारण कर विद्यालय पधारे थे। कुछ बच्चे गोप गोपी का तथा सुदामा का वेश धारण कर पहुंचे थे। विद्यालय प्रशाल को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर कृष्ण लला की आकर्षक झांकी स्थापित की गई थी, जिसमें बाल गोपाल झूले पर विराजमान थे। छोटे-छोटे इधर-उधर घूमते गोप-गोपियों से विद्यालय परिसर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा गोकुलधाम ही जीवंत हो उठा हो। राधा-कृष्ण के अनेक प्रतिरूप वहाँ विचरण कर रहे हों। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस समारोह से हुई, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कविताएँ सुनाईं, भाषण दिए तथा जयकारे लगाए। इसके बाद जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ कृष्ण कथा के वाचन से हुआ, जिसे बच्चों ने बड़े मनोयोग से सुना। "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। छोटे-छोटे बच्चों ने ‘हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ को जोरशोर से अनेकों बार दोहराया.। सबसे पहले के.जी. कक्षा के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, उसके बाद नर्सरी, प्री-नर्सरी, तथा अंत में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों ने "ओ बांके बिहारी लाल ", "राधा राधा राधा बरसाने वाली राधा ”, "ओ रे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया" आदि गीतों पर नृत्य कर समा बांध दिया । उसके पश्चात सभी बच्चों ने छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल पर शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रसन्न हुए. अंतिम चरण में "आला रे आला गोविंदा आला" की धुन पर बच्चे ऊपर लटके मटके के चारों ओर गोल-गोल घूम कर नृत्य करते हुए मटकी का भेदन कर डाला। मटकी के फूटते ही चॉकलेट लूटने की होड़ ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया। सभी नृत्य प्रस्तुतियाँ नृत्य शिक्षिका रिया, अंजलि, मामूनी,सुमन के निर्देशन में वर्ग शिक्षिका निशि,बिंदु,मीनाक्षी, विशाखा,अनु,मेघा, रचना, अर्चना,वैष्णवी, प्रभा,आराध्या, विनीता, राजनंदनी के सहयोग से तैयार कराई गई थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य के. मूर्ति ने सभी शिक्षिकाओं एवं सहायकों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को सुंदर रूप में सजाकर भेजने के लिए धन्यवाद ।
देवघर-उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में किया ध्वजारोहण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आप सभी जिलावासियों जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम देवघर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंच से हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिनके प्राणों की आहूति से हमें, आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को अग्रेजों से आजादी मिली। साथ ही, आज़ाद भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम उन महापुरूषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि बीते कई वर्ष देवघर जिला के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है। देवघर जिला प्रशासन, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसमें कई विभाग एवं उनकी योजनायें शामिल हैं, जैसे कि जन वितरण प्रणाली, शिक्षा का अधिकार, ग्रामीण विकास-मनरेगा आवास, जे0एस0एल0पी0एस0, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र से जुड़ी योजनायें, समाज के कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनायें, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनायें, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेल-कूद, कृषि, पशुपालन एवं संबंद्ध प्रक्षेत्र की योजनाएँ, आधारभूत संचरनाएँ-भवन, पथ, डीएमएफटी, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता इत्यादि। आगे उन्होंने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में हम सब मौजूद हैं, यह ज्ञान और तपस्या की भूमि है, और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 में लगभग 55 लाख काँवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए AI एवं मानव संसाधन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी गई एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं का सम्पूर्ण ध्यान रखते हुए आवश्यक नागरिक सुविधायें उपलब्ध करायी गई। आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने और सतत विकास के लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं। हम अपने अतीत में किए गए गलतियों से सीख कर, वर्तमान में अच्छे उपायों एवं आदतों को अपने जीवन शैली एवं दिनचर्या में अपनायें, जिससे प्रकृति का संरक्षण एवं मानव सभ्यता का विकास हो सके। इस तरह हमसब अपने-अपने प्रयासों से एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि शांति एवं एकता के माहौल में हम देवघर के विकास को शिखर तक पहुँचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे। उपलब्ध संसाधनों में हम बेहतर प्रयास कर अधिक से अधिक प्रगति कर सकें। साथ ही, देश और समाज को और बेहतर बना सकें, यही हमारा लक्ष्य है। इस तरह हमसब एक सच्चे देशभक्त एवं आदर्श नागरिक होने का परिचय दे सकेंगे। इसके लिए आप सभी जिलावासियों का बहुमूल्य योगदान अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एक बार पुनः अपनी ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी देवघर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को प्रशस्ति देकर पुरस्कृत किया गया।