संस्कार भारती दक्षिण प्रान्त: जहानाबाद इकाई का गठन, डॉ. एस के सुनील बने अध्यक्ष
![]()
जहानाबाद। भारतीय कला, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत संगठन संस्कार भारती दक्षिण प्रान्त के तत्वावधान में 19 अगस्त 2025 को मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहानाबाद इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर प्रान्त महामंत्री संजय कुमार पोदार एवं मंत्री विकास कुमार मिश्र की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान घोषित पदाधिकारियों में—
- अध्यक्ष: डॉ. एस के सुनील
- उपाध्यक्ष: अमित कुणाल
- महामंत्री: डॉ. मानसी सिंह
- मंत्री: राणा वीरेंद्र सिंह एवं बरुण कुमार
- कोषाध्यक्ष: रंगनाथ पाण्डेय
- मंचीय कला: विवेक कुमार
- लोक कला: सावित्री सुमन
- कला धरोहर: अमित कुमार
इसके अतिरिक्त, संतोष कुमार एवं निरंजन कुमार प्रिंस को संरक्षक नियुक्त किया गया।
बैठक उपरांत संजय कुमार पोदार एवं विकास कुमार मिश्र ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की अपील की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एस के सुनील ने कहा कि वे इस पद की गरिमा का पूर्ण सम्मान करेंगे और संस्कार भारती को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पित रहेंगे। वहीं, महामंत्री डॉ. मानसी सिंह ने कहा कि उनकी सफलता तभी पूर्ण होगी जब जहानाबाद में संस्कार भारती का परचम लहराएगा।
जहानाबाद में संस्कार भारती की इकाई का गठन शहरवासियों के लिए गौरव का विषय बना है। स्थानीय नागरिकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह इकाई जिले में कला, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


जहानाबाद। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत
जिला नियोजनालय, जहानाबाद की ओर से बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से
टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्याम नगर स्थित जिला नियोजनालय परिसर में किया गया।
भागलपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और अरिस्टो कंपनी के प्रबंध निदेशक
उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। समाज सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने भागलपुर जिले के
तुलसीपुर गांव को गोद लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस-जिस गांव को वे गोद लेते हैं, वहां एक साल के भीतर तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।



जहानाबाद जदयू बिहार राज्य राजनीतिक सलाहकार समिति के नवमनोनीत सदस्य सुनील पांडेय का जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
जहानाबाद स्थानीय एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और गहन वैचारिक दृष्टिकोण से विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में
जहानाबाद: रक्षाबंधन के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक खास और प्रेरणादायक पहल की। विद्यालय के संचालक अरुण कुमार प्रवाल और शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व सीखा और इस संदेश को फैलाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मुलाकात की।
Aug 22 2025, 08:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k