गांधी मैदान में आगामी 24 अगस्त को होगा वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन, तैयारी को लेकर एक निजी आवास में बैठक

गयाजी : बिहार के गयाजी शहर के रमना रोड स्थित एक निजी आवास पर आगामी 24 अगस्त रविवार को गांधी मैदान में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होना तय हुआ है, जिसकी तैयारी को लेकर वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के प्रतिनिधियों की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने किया.

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गयाजी के गांधी मैदान में आगामी 24 अगस्त को आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन वैश्य समाज की हक के लिए आयोजित एक बड़ा कार्यक्रम है, राजनीतिक रूप से वर्तमान समय में वैश्य समाज को हाशिए पर रखा गया है. समय आ गया है अपने हक की आवाज को बुलंद करने की. वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के सभी लोगों की भागीदारी हो, इसी को लेकर आज ये बैठक आयोजित किया गया है.

वैश्य समाज का पहली बार गया के गांधी मैदान में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होने से वैश्य परिवार के स्वाभिमान में चार चांद लगेगा, इसलिए सभी वैसे परिवारों से करबद्ध प्रार्थना है कि आप लोग अपना-अपना काम छोड़कर 24 अगस्त को गया के गांधी मैदान में अपनी स्वाभिमान की खातिर, अपने हक की लड़ाई के लिए, श्रवण कर्ता के रूप में अंतिम पायदान पर रहकर ताली आज तक बजाते रहे हैं, ताली से मुक्ति पाने के खातिर तीन से चार घंटे के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालिए, गया के गांधी मैदान में आपकी उपस्थिति से वैश्य परिवार के स्वाभिमान में चार चांद लगेगा

श्री बरनवाल जी ने कहा कि अब समय आ गया है जब वैश्य समाज केवल समर्थन तक सीमित न रहे, बल्कि नेतृत्वकारी भूमिका में भी आगे आए। समाज को नकारात्मक राजनीति से उपर उठकर विकास और सहयोग की राह अपनानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं में बंटे हुए समाज को एक मंच पर लाकर, साझा हितों के लिए एकजुट करना इस पहल का प्रमुख लक्ष्य है।

यह सम्मेलन वैश्य समाज के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक कदम होगा। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी ताकत पहचाननी होगी, वैश्य समाज को चाहिए कि वह नेतृत्व में भी हिस्सेदारी ले और समाज के हर हिस्से को जोड़ने का काम करे। हमारा प्रयास है कि समाज को न सिर्फ सम्मान मिले बल्कि अधिकार और हिस्सेदारी भी सुनिश्चित हो।

उन्होंने प्रशासनिक उपेक्षा और वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि समाज अब किसी राजनीतिक दल का बंधुआ नहीं बनेगा।

गया पुलिस की मानवता: 80 वर्षीय वृद्ध महिला को परिजनों से मिलाया

गयाजी (बिहार): बिहार के गयाजी जिले में फतेहपुर थाने की पुलिस ने मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए एक 80 वर्षीय भटकी हुई वृद्ध महिला को उनके परिजनों से मिलाया। पुलिस की देखरेख और स्नेह से महिला का मन इतना लग गया था कि वह वापस जाने को तैयार नहीं थी।

यह घटना गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पत्तेया में हुई। गश्ती के दौरान पुलिस दल को एक 80 वर्षीय अज्ञात महिला भटकती हुई मिली। पूछताछ करने पर वह अपना नाम-पता ठीक से नहीं बता पा रही थीं, जिसके बाद पुलिस उन्हें सुरक्षित थाने ले आई।

सोशल मीडिया की मदद से हुई पहचान

पुलिस ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया और पड़ोसी जिलों के थानों में भेजी। जांच के दौरान पता चला कि महिला अपने घर से नाराज होकर निकली थीं। 21 अगस्त को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम भगहर भंडार की निवासी रिंकू देवी फतेहपुर थाने पहुंची और उन्होंने महिला की पहचान अपनी सास मानती देवी (पति देव प्रजापत) के रूप में की।

पुलिसकर्मियों के स्नेह और देखभाल में मानती देवी का मन इतना लग गया था कि वह अपने घर वापस जाने के लिए इच्छुक नहीं थीं। सत्यापन के बाद पुलिस ने मानती देवी को उनके परिजनों को सौंप दिया।

रिंकू देवी ने फतेहपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सास के गुम हो जाने से पूरा परिवार चिंतित था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण वे सुरक्षित मिल सकीं। यह घटना पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय मूल्यों को दर्शाती है।

मंत्री सहकारिता डॉ. प्रेम कुमार ने गया नगर अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया

बिहार के गयाजी शहर में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 45 में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास 26 लाख रुपये की लागत से किया। वहीं, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 19 हाते गोदाम में चबूतरा जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास 4 लाख रुपये की लागत से किया गया।

मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 29 में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास 40,99,748 रुपये की लागत से किया गया। इसी योजना के तहत वार्ड संख्या 30 में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास 63,06,756 रुपये की लागत से तथा वार्ड संख्या 4 में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास 48,82,981 रुपये की लागत से किया गया।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 30 अशोकनगर कोआपरेटिव कॉलोनी में विश्वकर्मा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास 9लाख 64 हजार 400 के लागत से किया। इसी योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 16 तेलबीघा डोमटोली में सामुदायिक भवन जो आधार कार्य का शिलान्यास 6 लाख 30 हजार 100 के लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत हो रहे ये कार्य नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे तथा शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

वहीं, स्थानीय निवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में स्वच्छता, जल निकासी और सौंदर्यीकरण में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।

वहीं मौके पर प्रेम सागर जी,हरि यादव,मनोज चंद्रवंशी,सुरेंद्र यादव,गिरिजा शर्मा,संजय सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

वैश्य समाज के कुलदेवता हैं बाबा गणिनाथ, शिव के अंश से हुए प्रकट : मनोज कुमार मधेशिया

23 को होगी भगवान गणिनाथ गोविंद की पूजनोत्सव, तैयारियां तेज

गयाजी। शहर के माड़नपुर स्थित कपिलधारा गणिनाथ सेवा आश्रम में मधेशिया हलुवाई समाज के कुलदेवता बाबा गणिनाथ गोविंद की 23 और 24 अगस्त को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह सह 79वें वार्षिक पूजनोत्सव व सम्मेलन बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

भव्य आयोजन को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। विधिवत पूजन के बाद भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दो दिवसीय यह आयोजन में जिलेभर के मधेशिया हलुवाई समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के रहे पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता एवं पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार मधेशिया ने कहीं।

उन्होंने दो दिवसीय बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती समारोह एवं पूजनोत्सव सह सम्मेलन में जिलेभर के भारी संख्या में वैश्य समाज के लोगो को आने की आग्रह किया है। ताकि हलुवाई समाज संगठित हरेक क्षेत्र में मजबूती प्रदान कर सर्वांगीण विकास हो। हमारी उपस्थित हर जगह हो, हमारी आबादी के अनुसार राजनीति भागीदारी भी मिलें।

उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ भगवान शिव का अंश हैं। बाबा का लालन-पालन एक मध्यदेशीय वैश्य परिवार में हुआ था। कुलदेवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है।

वहीं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित पूजनोत्सव व सम्मेलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार कर रहे हैं। सक्रिय भूमिका में समिति के महामंत्री शिव कुमार सहित अन्य जुटे हुए हैं।

बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के समर्थक थे : मुन्नी देवी

वहीं गया नगर निगम की पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि बाबा का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था। इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पहला शनिवार को यह पूजनोत्सव होता है। बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के समर्थक थे। समाज में प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश देते थे। मदिरा, मांस, व्यभिचार से बचने का संदेश देते थे। कृषि, गोपालन, व्यवसाय, धर्म कार्य करने की सीख देते हैं।

गया नगर निगम की महिला पार्षद मुन्नी देवी ने इस पूजनोत्सव में भारी संख्या में महिलाओं को शामिल होने की आग्रह की है।

गया कॉलेज प्रबंधन विभाग में वरिष्ठ एमबीए सत्र: 2023-25 के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित

विदाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत: प्राचार्य

गयाजी शहर के गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद सभागार में मंगलवार को गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग में एमबीए सत्र: 2024-26 के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ एमबीए सत्र: 2023-25 के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से हुई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारीगण, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का स्वागत भेंट स्वरूप अंगवस्त्र और पौधे भेंट कर किया गया। इसके बाद कनिष्ठ विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, नृत्य और मंचीय प्रस्तुतियों से वरिष्ठों के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया।

इसअवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि विदाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है। सफलता का वास्तविक स्वरूप नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व से निर्धारित होता है। विभागाध्यक्ष डॉ. अम्बरीष नारायण ने कहा कि एमबीए सत्र: 2023-25 की दो वर्षीय शैक्षणिक यात्रा केवल उपलब्धियों से ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सहभागिता और सृजनात्मक दृष्टिकोण से भी परिपूर्ण रही है। विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और नवाचार की सोच से विभाग की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये विद्यार्थी भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, वहाँ उत्कृष्टता और नैतिक मूल्यों के साथ समाज तथा राष्ट्र की प्रगति में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे।

कार्यक्रम में कॉलेज के बर्सर डॉ. मार्कण्डेय पाण्डेय, व्यावसायिक विषयों के ओएसडी डॉ. विनोद कुमार सिंह, विभागीय शिक्षक डॉ. सुशांत मुखर्जी, अमृता सिन्हा, अजीत राज, प्रेमपति चखैयार सहित विभिन्न विभागों के सम्मानित शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर संघ के सचिव संतोष सिंह, मनीष प्रताप सहित अन्य की गरिमामई उपस्थिति रही।

यह विदाई समारोह विभागीय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों के बीच सौहार्द और सकारात्मक भावनाओं का प्रतीक बना।

श्री आदर्श लीला कमिटी की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन, आगामी रामलीला कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई

गयाजी : बिसार तालाब स्थित एक निजी आवास में श्री आदर्श लीला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्यों एवं प्रतिष्ठित आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में आगामी रामलीला कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, संयोजक के रूप में संतोष कुमार सिंह उर्फ पमपम, महासचिव के रूप में संदीप कुमार सिन्हा तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनील कुमार वर्णवाल को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर गया शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद भदानी, शिवा पांडेय, राज वैद्य, सुनील सिंह, वीरेंद्र राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कुमार गौरव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, "समिति ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। हम हर वर्ष के आयोजन को पिछले वर्षों से बेहतर और भव्य बनाएंगे। इस वर्ष की रामलीला न केवल यादगार होगी, बल्कि इसका सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इस सांस्कृतिक आयोजन से जुड़ सकें।"

श्री आदर्श लीला कमिटी का उद्देश्य रामलीला जैसे पारंपरिक आयोजनों को जनमानस तक पहुँचाना, युवाओं को इससे जोड़ना तथा भारतीय संस्कृति और मूल्यों को जीवंत बनाए रखना है। आगामी कार्यक्रमों की तिथियां और अन्य विवरण शीघ्र ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मालूम हो कि श्री आर्दश लीला समिति गया जी के आजाद पार्क मैदान में 1969 से रामलीला का मंचन संचालित है।

बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा ने मेधावी छात्रों और समाज के समर्पित योद्धाओं को किया सम्मानित

गयाजी: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा गयाजी की अगुवाई में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2025 के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एग्जीक्यूटिव फाइल, प्रशस्ति पत्र, कलम, कांफ्रेंस पैड, घड़ी देकर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में माध्यमिक परीक्षा के रोहित कुमार, निशा कुमारी, आभा कुमारी, अमित कुमार, सुहानी कुमारी, शैली कुमारी, हिमांशु कुमार, रूपाली प्रजापति, तमन्ना कुमारी, सोहित कुमार, सुजाता कुमारी, अवकाश कुमार, हर्ष कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, पल्लवी कुमारी, रितेश कुमार, जयकुमार, शीतल कुमारी, चीकू कुमार, सलोनी कुमारी, रंजन कुमार, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के प्रियांशु राज, सुभाष कुमार, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी, मुकेश कुमार, आदित्य कुमार, मोहित कुमार, अंजली कुमारी, सुहानी कुमारी, सलोनी कुमारी, गौतम कुमार, नितीश कुमार, आंचल कुमारी, अनीश कुमार, प्रिंस कुमार, खुशी भारती, लवली कुमारी, अर्जुन कुमार एवं शंकर कुमार शामिल हैं. 

प्रजापति समाज के कर्मठ और समाज के प्रति समर्पित योद्धाओं को फोटो युक्त सम्मान पत्र 2025 एवं प्रजापति विशिष्ट नागरिक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. प्रजापति रत्न से सम्मानित होने वालों में दिवंगत मुंशी प्रसाद आर्य, दिवंगत कैलाश प्रसाद, दिवंगत महेश प्रसाद, दिवंगत चंद्रिका प्रजापति थे. वही, सम्मानित होने वाले अन्य में विश्वनाथ प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, ज्ञानचंद प्रजापति शामिल रहे.

वहीं, प्रजापति भूषण सम्मान से सम्मानित होने वालों में कृष्ण कुमार अजय, नंदलाल प्रजापति, चंद्रदेव प्रसाद आर्य, मोहन प्रसाद, डॉक्टर राजाराम पंडित, प्रोफेसर सूरज देव चंद्रपाल, विनोद कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति, सुरेश पंडित, सुदामा प्रजापति, विष्णु देव प्रजापति, गौतम कुमार बबलू, राजकुमार प्रजापति एवं राजदेव प्रजापति शामिल है. प्रजापति विशिष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वालों में गौरीशंकर प्रसाद, बालामृत प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विपिन कुमार पंडित, मीना प्रजापति, रेणु देवी, इंदू प्रजापति आदि शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा प्रजापति, संचालन महाशिव कुमार एवं प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया. इस दौरान अगस्त क्रांति के क्रांतिकारी रामचंद्र विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस मौके पर जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने का संकल्प लेने को कहा.

गयाजी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की बैठक आयोजित, ग्रामीणों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान

गयाजी, 17 अगस्त: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी गयाजी दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इस सिलसिले में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु रूपरेखा तैयार की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता एनडीए कार्यक्रम संयोजक चंदन सिंह ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि गौरव का अवसर है कि प्रधानमंत्री जी गयाजी की पावन धरती पर आ रहे हैं। उन्होंने सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। श्री सिंह ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों से अपील की कि वे भारी संख्या में गयाजी पहुंचें और प्रधानमंत्री का स्वागत करें।

जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी ने कहा कि गयाजी की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए प्रतिष्ठा का विषय है। एकबार फिर से हमारी सरकार सूबे में बनेगी, इसलिए सभी को एकजुटता के साथ इस समारोह में शामिल होना है।

जदयू जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा, यह समय है जब गयाजी की जनता प्रधानमंत्री को अपने स्नेह और समर्थन का एहसास कराएं। हमें एकजुट होकर यह दिखाना है कि गयाजी की जनता देश के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री का आगमन गयाजी के धार्मिक और सामाजिक महत्व को और अधिक बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है और इसे लेकर स्थानीय जनमानस में काफी उत्साह है।

बैठक में जदयू, भाजपा, हम और अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी, जिला संगठन प्रभारी अरुण कुशवाहा, बबन चंद्रवंशी, कैलाश पासवान, मकसूदन राय, अजय कुशवाहा, शिवा पांडे, दुल सिंह, ज्योति दांगी, राजेश पांडे, अरुण रॉय, सादिक अख्तर शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारियां लीं और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया।

नगर प्रखंड चंदौती प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ने 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण कर मनाया

गयाजी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर प्रखंड के शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में वंदे मातरम एवं वीर सपूतों के नाम की गूंज रही। सरकारी दफ्तरों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सभी पार्टी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराया गया।

गयाजी के नगर प्रखंड चंदौती प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को 7 जगहों पर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण कर मनाया गया. प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, उप प्रमुख सतीश पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर के राकेश कुमार द्वारा झंडा तोलन किया गया. उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस दौरान राष्ट्रीय गान हुआ.

देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों महापुरुषों को याद किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने कहा कि आज के दिन हम लोगों को आजादी मिली थी. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान कभी बुलाया नहीं जा सकेगा. इस दौरान उन्होंने झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। किस तरह योजना का लाभ लिया जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी जायगी.

इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष काशिफ अंसारी, प्रमुख पति चंद्र भूषण दास, निक्कू दास, 20 सूत्री सदस्य रंजीत कुशवाहा, सीओ ऋषिकेश कुमार, सरपंच देवेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू, आवास पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार, कृषि सलाहकार प्रेम कुमार, अनिल कुमार, आलोक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

गयाजी की बेटी दीपशिखा को मिला लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि का आमंत्रण

गयाजी: लक्खीबाग मानपुर कॉलोनी निवासी संतोष सिंह की पुत्री सुश्री दीपशिखा को इस बार लाल किले पर आयोजित होने वाली 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा। यह पूरे गयाजी और बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा। दीपशिखा को यह सम्मान “प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना” के अंतर्गत मिला है। इस योजना के तहत उन्हें ₹3 लाख की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने “भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी” नामक पुस्तक का लेखन किया जो भारतीय राजनीति में महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है। इस पुस्तक का विमोचन विगत इसी वर्ष फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था। प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत चयनित सभी लेखकों को इस ऐतिहासिक समारोह में आमंत्रित किया गया है और दीपशिखा गयाजी से आमंत्रित होने वाली प्रतिनिधि हैं। उनकी मां वंदना शर्मा शिक्षिका है जो दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गयाजी में कार्यरत हैं और पिता एक निजी संस्था में कार्यरत हैं अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

दीपशिखा बताती है कि महिलाओं से जुड़े मुद्दो मे हमेशा से मेरी रुची रही है। मुझे यह अवसर मिलना न केवल स्वयं के लिए वल्कि पूरे गयाजी के लिए सम्मान, गौरव और प्रेरणा का विषय है।

दीपशिखा की प्रारंभिक शिक्षा गया शहर में ही हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज दिल्ली से पत्रकारिता एवं जनसंचार से पढ़ाई की। फिर आकाशवाणी और दूरदर्शन के साथ बतौर स्वतंत्र कलाकार के तौर पर काम किया। इस कार्यक्रम में चयनित होने पर राजीव रंजन कुमार, अमनदीप, ब्रजेश शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने बधाई और शुभकामनाए प्रेषित किया है।