चिनहट में बीजेपी महिला पदाधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी, बदमाशों ने दबाया गला
लखनऊ । राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू सिंह के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर करीब 25 लाख रुपये की नगदी और जेवरात समेट ले गए। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। प्रेमलता सिंह अपने पोते को स्कूल से लेने गई थीं। लौटकर घर पहुंचीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है।

काम करने के बहाने महिला से खुलवाया दरवाजा

घर के अंदर से आवाज सुनाई दी तो उन्होंने आवाज लगाई। तभी अंदर से एक युवक ने जवाब दिया कि “काम करने आए हैं।” शक होने पर प्रेमलता ने दरवाजा खोला तो अचानक एक युवक सामने आया। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने उनका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटीं

इसी बीच मौका पाकर तीनों चोर घर से 1.40 लाख रुपये नगद, करीब ढाई सौ ग्राम सोना-चांदी के जेवर और कीमती कपड़े लेकर दीवार फांदकर फरार हो गए। बाहर 50 मीटर की दूरी पर खड़ी बाइक से आरोपी तेजी से भाग निकले। होश आने पर प्रेमलता सिंह ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी गायब हो चुके थे।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।बीजेपी महिला पदाधिकारी के घर हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं पूरी वारदात करने के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। सीसीटीवी में एक बाइक पर दो युवकों को भागते हुए देखा जा सकता है
चीन-पाक की साइबर घुसपैठ से सतर्क रहने की नसीहत
लखनऊ । भारत की साइबर सुरक्षा पर चीन और पाकिस्तान लगातार सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने आगाह किया कि इस खतरे से निपटने के लिए सिक्योर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना जरूरी है। साइबर किल-चेन को तोड़ने के लिए वैश्विक सहयोग ही कारगर उपाय है। फॉरेंसिक क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को दंड दिलाया जा सकता है।
ये विचार यूपी स्टेट इंस्ट्टीयूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (UPSIFS) में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सामने आए। बुधवार को साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक साइंस की उन्नति और तकनीकी चुनौतियों पर पैनल डिस्कशन हुआ।

फॉरेंसिक विज्ञान आज की न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा : न्यायमूर्ति

समापन सत्र में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान आज की न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा है और UPSIFS भविष्य में विशेषज्ञों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। न्यायमूर्ति राजीव सिंह ने कहा कि भारत में फॉरेंसिक विज्ञान तेजी से विकसित हो रहा है और संस्थान इसकी अगुवाई करेगा। राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति अमरपाल सिंह ने चेताया कि तकनीकी विकास की गति इतनी तेज है कि कानून उसके पीछे छूट जाता है।एनएफएसयू दिल्ली की निदेशक डॉ. पूर्वी पोखरियाल ने साइबर अपराध को सीमाहीन बताते हुए कहा कि भारत को यूरोप, अमेरिका और चीन के अनुभवों से सीखना होगा। आईपीएस ब्रजेश सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि हिज्बुल्ला पेजर अटैक व लॉकबिट रैनसमवेयर जैसे मामले दिखाते हैं कि एक छोटा सा बदलाव भी बड़े असर डाल सकता है।

विशेषज्ञ रॉबी अब्राहम ने हैकिंग की बदलती तकनीक समझाई

UPSIFS के फाउंडिंग डायरेक्टर जीके गोस्वामी ने कहा कि न्याय तभी संभव है जब साक्ष्य सटीक और वैज्ञानिक हों। ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ रॉबी अब्राहम ने हैकिंग की बदलती तकनीक समझाई, जबकि शांतनु भट्टाचार्य ने निर्भया केस के संदर्भ में मिक्स्ड डीएनए एनालिसिस का महत्व बताया। डॉ. मधुसूदन रेड्डी नंदी ने नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग और रैपिड डीएनए तकनीक पर जानकारी दी।कार्यक्रम में लखनऊ, नोएडा, हैदराबाद और अमेरिका से आए कई वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने फॉरेंसिक केसवर्क, डिजिटल सुरक्षा और बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए।सम्मेलन का निष्कर्ष यही रहा कि भारत को साइबर खतरों का सामना करने के लिए वैश्विक सहयोग, अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अपनाना होगा।
लखनऊ पोस्ट ऑफिस में जीडीएस ने की आत्महत्या, विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप

लखनऊ । राजधानी के महानगर पोस्ट ऑफिस में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) अंकित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से हरियाणा निवासी अंकित कुछ ही समय पहले लखनऊ में तैनात हुआ था।बीते दिनों विभागीय निरीक्षण के दौरान सीआई दिलीप पांडेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का दौरा किया था। इस दौरान अंकित को कथित तौर पर डांट-डपट का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

परिजनों और सहकर्मियों का कहना है कि इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से काफी दबाव में था।गुरुवार सुबह अंकित का शव पोस्ट ऑफिस परिसर में फंदे से लटका मिला। सहकर्मियों ने जब घटना देखी तो परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार और कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों के उत्पीड़न और दबाव के चलते अंकित ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

कर्मचारियों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इससे विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर एकत्र हुए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।युवा कर्मचारी की मौत ने न केवल डाक विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीएम आवास पर रिटायर्ड फौजी ने खाया जहर, बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ । राजधानी में सीएम आवास पर गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जनता दरबार में आए एक रिटायर्ड फौजी ने अधिकारियों के सामने ही कहा कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घटना के बाद सीएम आवास परिसर में मचा हड़कंप

घटना के शिकार व्यक्ति की पहचान सतबीर गुर्जर (65), निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। सतबीर कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक हैं। घटना के बाद सीएम आवास परिसर में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद जहरीला पदार्थ परिसर के अंदर कैसे पहुंच गया।

विधायक द्वारा लगातार किया जा रहा उत्पीड़न

इलाज के दौरान सतबीर ने बताया कि वह लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के उत्पीड़न से परेशान हैं। उनका कहना है कि विधायक द्वारा उनके साथ-साथ लोनी क्षेत्र की जनता पर भी लगातार दबाव और अत्याचार किया जा रहा है। सतबीर ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक लिखित शिकायत भी दी है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगाया गंभीर आरोप

पत्र में सतबीर ने लिखा है कि अप्रैल माह में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक कलश यात्रा निकाली थी, जिसे उन्होंने “सरकार गिराने की साजिश” करार देते हुए सोशल मीडिया पर उजागर किया था। इसके बाद से वह विधायक के निशाने पर आ गए। सतबीर ने आरोप लगाया कि विधायक अवैध वसूली और टैक्स के जरिए प्रतिदिन करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, जिसका कुछ हिस्सा ऊपरी स्तर तक पहुंचता है।

पुलिस ने शुरू की सोशल मीडिया पोस्ट

पुलिस के मुताबिक सतबीर की लिखित शिकायत और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है। थाना गौतमपल्ली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनकी हालत स्थिर है और आगे की कार्रवाई आरोपों की पुष्टि के आधार पर की जाएगी।यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था बल्कि राजनीतिक दबाव और जनप्रतिनिधियों के व्यवहार पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
बड़े महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की

लखनऊ। पर्यटन विभाग ने जनपद अलीगढ़ के अतरौली स्थित ऐतिहासिक बड़े महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृत की है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि अतरौली, कल्याण सिंह की जन्मस्थली और उनकी राजनीतिक यात्रा की पृष्ठभूमि रही है। यह स्थल अब धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के नए केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है। बड़े महादेव मंदिर का सौन्दर्यीकरण न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ाएगा, बल्कि पूरे प्रदेश और देश से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग का यह कदम अतरौली को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम है। साथ ही, यह पहल जननायक स्व कल्याण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी है, जिनका जीवन सनातन, सांस्कृतिक चेतना और लोकहित की राजनीति को समर्पित रहा। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अतरौली की पहचान, जो अब तक एक राजनीतिक गढ़ के रूप में जानी जाती रही, उसे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व से जोड़ते हुए पर्यटन की नई संभावनाओं का द्वार खोला जाए।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर अतरौली को यह सौगात उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। बड़े महादेव मंदिर का सौन्दर्यीकरण न सिर्फ धार्मिक महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि अतरौली को पर्यटन के नए मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। हमारी सरकार संकल्पित है कि जहां एक ओर ओबीसी समाज को सशक्त बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को भी संरक्षित और संवारा जा रहा है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि अतरौली, स्व कल्याण सिंह की जन्मभूमि होने के कारण ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व रखती है।

बड़े महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत एक करोड़ रुपये से न सिर्फ मंदिर परिसर का कायाकल्प होगा, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस पहल से स्थानीय स्तर पर पर्यटन, व्यापार और रोजगार को भी नई गति मिलेगी।
लखनऊ में हंगामा: कार सर्विसिंग विवाद पर बाहुबली भाइयों की गुंडई, पिस्टल तानकर सुपरवाइजर को पीटा


लखनऊ । राजधानी  के चिनहट इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुलतानपुर के कुख्यात बाहुबली भाई अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी की सर्विसिंग को लेकर टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप में जा धमके और सुपरवाइजर की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपियों ने न सिर्फ लात-घूसों और पिस्टल के बट से हमला किया बल्कि कर्मचारियों पर भी पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी।

सर्विसिंग को लेकर बढ़ा विवाद

पुलिस के अनुसार, घटना चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी पर हुई। यहां सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने गाड़ी लगाने और तुरंत सर्विसिंग करने पर आपत्ति जताई। इसी पर साहबुद्दीन और उसका भाई इरफान भड़क गए। देखते ही देखते दोनों ने सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी।

कर्मचारियों को भी पीटा, CCTV में कैद

बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी आरोपियों और उनके गुर्गों ने बुरी तरह पीटा। जाते-जाते धमकी दी कि "हफ्तेभर में जान से मार देंगे।" घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे और कर्मचारियों के मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। वहीं इस घटना से वर्कशॉप में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

पीड़ित सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किय मुकदमा

पीड़ित सुपरवाइजर ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद चिनहट पुलिस ने साहबुद्दीन, इरफान और उनके गुर्गों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि खुलेआम पिस्टल तानकर धमकी देने की यह घटना दिखाती है कि अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है।
ट्रेन की चपेट में आए दो इंटरमीडिएट छात्र, इयरफोन बना मौत की वजह
लखनऊ । राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर बैठे दो इंटरमीडिएट छात्रों की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र एसआर ग्लोबल स्कूल में 12वीं के विद्यार्थी थे और निजी हॉस्टल में रहते थे।

प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 10 बजे रेलवे लाइन के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप हुआ। मृतकों की पहचान अक्षत मौर्या (18) निवासी फैजुल्लागंज, मूलतः बाराबंकी और करन पटेल (18) निवासी सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों के पास से इयरफोन की लीड मिली है।

दोनों को ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी

आशंका है कि हादसे के वक्त दोनों गाना सुन रहे थे और उन्हें ट्रेन के आने की भनक नहीं लगी। घटना की जानकारी देर से पुलिस को मिली। मौके पर एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट और अन्य अधिकारी पहुंचे। वहीं, एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे।

दोनों छात्र रेलवे लाइन तक कैसे पहुंचे,पुलिस इसकी कर रही जांच

इंस्पेक्टर के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, लेकिन अंतिम कार्रवाई परिजनों के आने के बाद ही की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दोनों छात्र रेलवे लाइन तक क्यों पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि पटरी पर बैठकर गाने सुनते वक्त ही दोनों हादसे का शिकार हो गए।
वीरता की नई पहचान, गैलेंट्री अवार्ड्स में नंबर-1 रहा उत्तर प्रदेश
लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस 2025 पर घोषित वीरता और पुलिस सेवा पदकों की सूची में उत्तर प्रदेश पुलिस ने इतिहास रच दिया है। इस वर्ष घोषित 17 गैलेंट्री मेडल के साथ यूपी पूरे देश के राज्यों में पहले स्थान पर रहा है। वीरता, निष्ठा और संगठित अपराध के खिलाफ अदम्य साहस ने यूपी पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है।

जांबाजों की लिस्ट, वीरता की दास्तान

सम्मान पाने वालों में डीएसपी डी.के. शाही, दीपक सिंह, इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह चौहान, हेमंत भूषण सिंह समेत सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। यह पदक केवल एक सम्मान नहीं बल्कि उन अनगिनत रातों और जोखिमभरे अभियानों की पहचान है, जिनमें इन जांबाजों ने अपराधियों से आमने-सामने मुकाबला किया।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" अजय कुमार साहनी को तीसरा राष्ट्रपति पदक

इस सूची का सबसे बड़ा नाम है आईपीएस अजय कुमार साहनी। 2009 बैच के यूपी कैडर के इस अधिकारी ने अब तक 52 से अधिक मुठभेड़ों का नेतृत्व किया है। मेरठ (2020) में बेहद कठिन हालात में कुख्यात अपराधियों से भिड़ने पर उन्हें इस बार राष्ट्रपति वीरता पदक मिला है। यह उनके करियर का तीसरा राष्ट्रपति पदक है।मेरठ-दिल्ली हाइवे पर चलाई गई उस मुठभेड़ का जिक्र आज भी होता है, जिसमें साहनी पर गोली सीने की ओर आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उनकी अगुवाई में गैंगस्टर चांद उर्फ काले ढेर कर दिया गया और घायल पुलिसकर्मियों को भी बाद में वीरता पदक मिला।

क्यों अव्वल रहा यूपी

विशेषज्ञों के अनुसार यूपी पुलिस की यह उपलब्धि किसी संयोग की देन नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में—
एंटी-माफिया ड्राइव से बड़े गिरोहों पर नकेल
एसटीएफ और विशेष इकाइयों को हाई-रिस्क मिशन
बेहतर खुफिया नेटवर्क और त्वरित कार्रवाई

लेंट्री मेडल में लगातार ऊपर पहुंचाया

इन रणनीतियों ने यूपी को गैलेंट्री मेडल में लगातार ऊपर पहुंचाया। वर्ष 2023 में जहां यूपी को 12 मेडल मिले थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 17 हो गई। और अब 2025 में भी 17 गैलेंट्री मेडल (राज्यों में नंबर-1) के साथ यूपी ने अपनी लय बरकरार रखी।इस वर्ष पूरे देश में 1090 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री और सर्विस मेडल मिले। इनमें 233 गैलेंट्री मेडल शामिल हैं। यूनियन टेरिटरी जम्मू-कश्मीर ने 127 मेडल हासिल कर सबसे ऊपर रहा, जबकि राज्यों में यूपी ने बाजी मारी।

गैलेंट्री मेडल क्यों खास?

गैलेंट्री मेडल सिर्फ एक धातु का टुकड़ा नहीं, बल्कि उस विश्वास का प्रतीक है जो जनता और पुलिस के बीच सेतु बनाता है। जब कोई जवान जान की बाज़ी लगाकर अपराधी से भिड़ता है और देश उसका साहस स्वीकार करता है—तो यह मेडल न केवल उसकी बल्कि पूरी पुलिस फोर्स की जीत बन जाता है।
पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, मंदिर में विधि-विधान से संपन्न हुई अनोखी शादी
लखनऊ । यूपी में वाराणसी जिले के बीरभानपुर मोहन सराय क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में संपन्न कराई। पंडित के मंत्रोच्चार के बीच विवाह की सभी रस्में निभाई गईं और मंदिर प्रशासन ने बाकायदा विवाह प्रमाणपत्र भी जारी किया।

शादी के बाद से ही दोनों में बढ़ गया था तनाव

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल की शादी 25 वर्ष पहले चंदौली निवासी रीना देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। मगर कुछ समय से वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था। रीना अलग मकान लेकर रहने लगी थी और इसी दौरान उसका परिचय चंदौली के सियाराम यादव (50 वर्ष) से गहरा हो गया।

वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ

अरविंद को शक होने पर उसने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखी और अंततः दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद पति ने मामला घर-परिवार के सामने रखा और सभी की सहमति से रीना और सियाराम की शादी कराने का निर्णय लिया।पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति बनी और वाराणसी के मंदिर में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ। रीना और सियाराम ने वरमाला पहनाई, सिंदूरदान और अन्य पारंपरिक रस्में पूरी कीं।

यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी

रीना का कहना है कि वह सियाराम को करीब 20 वर्षों से जानती है। वहीं, सियाराम ने बताया कि रीना के मकान में उसकी दुकान थी, जिससे नजदीकियां बढ़ीं। पति अरविंद का कहना है कि चूंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए उसने सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए विवाह का रास्ता चुना।यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अग्निसुरक्षा और रोजगार दोनों को बढ़ावा देगा लखनऊ का प्रशिक्षण अभियान

लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवा  पद्मजा चौहान के निर्देशन में लखनऊ जनपद में “अग्निसचेतक साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम अग्निसुरक्षा को सशक्त बनाने, आपदा के समय तत्परता सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

91,000 से अधिक अग्निसचेतकों का हो चुका है चयन

प्रदेशभर में अब तक 91,000 से अधिक अग्निसचेतकों का चयन किया जा चुका है, जिन्हें नियमित प्रशिक्षण देकर आग लगने की घटनाओं में सहयोगात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ जनपद में प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 100 अग्निसचेतकों के लिए प्रशिक्षण का प्रथम चरण आज से संबंधित फायर स्टेशनों पर प्रारंभ हो चुका है।

फायर सेफ्टी के मानक जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही

इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आग की विभिन्न स्थितियों से निपटने की तकनीक, फायर फाइटिंग उपकरणों का संचालन एवं रख-रखाव, धुएं व आग से बचाव के उपाय, रेस्क्यू तकनीक, प्राथमिक उपचार, मॉल, उद्योग, अस्पताल और बहुमंजिला इमारतों में फायर सेफ्टी के मानक जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को विभागीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें निजी वाणिज्यिक संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगा।

प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने निजी भवनों में अग्निसुरक्षा अधिकारी व कर्मियों की नियुक्ति को अनिवार्य कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। लखनऊ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज को उम्मीद है कि प्रशिक्षित अग्निसचेतक सेवा भावना और अनुशासन के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।