विधायक उमाशंकर सिंह बने सहारा: मासूम की मौत से टूटे परिवार को 5 लाख की मदद, बेटे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया
संजीव सिंह बलिया |रसड़ा:
रसड़ा ग्राम सभा गौरा में उस समय मातम पसर गया जब पाँच वर्षीय मासूम सत्यम राजभर की बारिश के पानी से भरी पुलिया के पास फिसलकर असामयिक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक और पीड़ा में डुबो दिया। जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुँच गए। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके दुःख में पूरी संवेदना के साथ सहभागी बने। संवेदनशील पहल दिखाते हुए विधायक ने व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की। यही नहीं, उन्होंने मृतक सत्यम के छोटे भाई की पूरी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने की घोषणा की। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष आग्रह कर परिवार को अतिरिक्त 10 लाख रुपये की सरकारी मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। गाँव के लोगों ने विधायक के इस कदम की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि एक मानवीय संदेश है कि जनप्रतिनिधि केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि जनता के दुःख-दर्द में भी सच्चे साथी हैं। विधायक उमाशंकर सिंह का यह मानवीय निर्णय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
![]()
बलिया बलिदान दिवस के पावन अवसर पर जिले में मंगलवार को ऐतिहासिक रैली का आयोजन:जिला कारागार का गेट खुला गूंजा भारत माता की जय
संजीव सिंह बलिया|बलिया बलिदान दिवस के पावन अवसर पर जिले में मंगलवार को ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कारागार का गेट विधिवत खोला गया। इस दौरान वंदेमातरम् तथा भारत माता की जय गूंजने लगा। जिला कारागार परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत रैली के रूप में निकले जनसमूह ने शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वीरवर बाबू कुंवर सिंह, रामदहिन ओझा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, मुरली बाबू, शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद, उमाशंकर सोनार, तथा महात्मा गांधी के नाम प्रमुख रहे। ऐतिहासिक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए क्रांति मैदान (टाउन हॉल) पहुँची, जहां इसका भव्य समापन हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति की भावना और बलिया के गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिली। इसमें जिसमें प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के साथ ही आम जनमानस, छात्र, युवा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस दिन को एक अविस्मरणीय स्वरूप प्रदान किया।
बलिया : बलिया में बलिदान दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गंगा बहुद्देशीय सभागार में मंगलवार को दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही तीनों मंत्रियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 49 परिवारों को साल एवं किचन सेट देकर सम्मानित किया गया, और 19 अगस्त 1942 की बलिया बलिदान दिवस की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बलिया की माटी को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने 1857 की क्रांति से लेकर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन तक के बलिया के योगदान को रेखांकित किया।
मंत्री ने कहा, “अगर 1857 की क्रांति सफल हो जाती तो आज इतिहास कुछ और होता। लेकिन जब 1942 में महात्मा गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की, तब बलिया देश का वह पहला जिला बना, जिसने अंग्रेजी हुकूमत को 14 दिनों तक सत्ता से बाहर कर दिया। यह माटी मंगल पांडे, चित्तू पांडे, कुंवर सिंह, महानंद मिश्रा और मां गायत्री देवी जैसी विभूतियों की है।” बलिया न केवल स्वतंत्रता संग्राम में, बल्कि स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र के हनन के विरुद्ध भी अग्रणी भूमिका में रहा है।
आज भी 1942 की घटनाएं एक-एक दिन की तरह जीवंत हो उठीं,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई नाट्य और सांस्कृतिक झांकियों की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि “ऐसे मंचन हमें हमारे इतिहास से जोड़े रखते हैं। आज का कार्यक्रम मानो स्वतंत्रता संग्राम के दिनों को फिर से जीवंत कर गया। बच्चों ने जो जोश और भावनात्मक प्रस्तुति दी, वह अद्वितीय थी।” मंत्री ने "क्या यूं ही मंजिलें मिलती हैं, लाखों चिराग जले तब जाकर सुबह आई है' से उद्बोधन का समापन किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया की ऐतिहासिक भूमिका और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों को याद करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मंत्री ने बताया कि बलिया का गौरवशाली इतिहास अब केवल प्रतीकात्मक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसे भव्य और स्थायी स्मारकों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “चार वर्षों से जब से मैं बलिया का जनप्रतिनिधि बना हूं, तब से मैंने देखा कि बलिदान दिवस पर सिर्फ एक प्रतीकात्मक जेल का फाटक खोला जाता था और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित कर टाउन हॉल ले जाया जाता था। लेकिन 19 अगस्त 2022 को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आए, तो मैंने उनसे निवेदन किया कि बलिया की इस महान क्रांति को स्थायी स्वरूप दिया जाए। साथ ही 19 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में मेडिकल कॉलेज की घोषणा किया। चित्तू पांडे स्मृति संस्थान के लिए भी दो एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस स्थल पर क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सहेजने का कार्य किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को बलिया की विरासत से प्रेरणा मिल सके।
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि “पिछले तीन घंटे से जो हमने देखा, सुना, अनुभव किया वह अद्भुत था। बच्चों ने जिस मेहनत और समर्पण से प्रस्तुति दी, वह सराहनीय है। उनके शिक्षकों का भी हृदय से आभार जो इस कार्यक्रम को इस स्तर तक ले आए। उन्होंने बलिया की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहचान पर बल देते हुए कहा कि जब भी दुनिया में कोई हमारा परिचय पूछता है, तो हम गर्व से कहते हैं कि “बागी बलिया” के निवासी हैं
6 टीमें 11-11 हजार रुपए से पुरस्कृत
बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर गंगा बहुउद्देशीय सभागार में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं चित्तू मंगल पांडेय पर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें सरस्वती वंदना/नित्य सनबीम स्कूल अगरसंडा, देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज बलिया, द होराइजन स्कूल गड़वार, महर्षी वाल्मिकी विद्यालय काजीपुर बलिया एवं संकल्प साहित्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा गीत नाटक प्रस्तुत किया गया, जिस पर तीनों मंत्रियों ने 06 टीमों को 11000-11000 रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, डीडीओ, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रामविचार पाण्डेय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार एवं महिला आयोग के सदस्य सुनीता सिंह, जयप्रकाश साहू, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं आदि उपस्थित रहे|![]()
![]()
नगरा में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस
![]()
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया)। विश्व हिन्दू परिषद का ६१वाँ स्थापना दिवस इस वर्ष नगर पंचायत नगरा में धूमधाम से मनाया जाएगा। परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह "चंदेल" ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न की गई। उन्होंने जानकारी दी कि 27 अगस्त 2025 को श्री गणपति जी की प्रतिमा के समक्ष स्थापना दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं, 29 अगस्त 2025 को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, धर्म और समाज को एकजुट करने का भी अवसर है। इस दौरान नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
खनवर स्थित खाकी बाबा अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का विशाल आयोजन में रोमांचक रही 1.51 लाख की इनामी कुश्ती, दर्शक हुए भावविभोर
ओमप्रकाश वर्मा
![]()
नगरा(बलिया)। क्षेत्र के खनवर स्थित खाकी बाबा की तपोस्थली पर हर साल होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का विशाल आयोजन किया गया। इस मौके पर देश विदेश के पहलवान अपने जोर का आजमाइस किया। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया। दंगल में मुख्य रोचक मुकाबला नेपाल के लक्की थापा व राजस्थान के सुख-चैन के बीच रहा। वाराणसी के यशवन्त गिरि और मेरठ के साकिर नूर के बीच 12 मिनट का शानदार मुकाबला बराबरी पर छुटे गया। जिसमें कुछ ही सेकेंड में नेपाल ने राजस्थान को मार पछाड़कर आसमान दिखा दिया। इस तरह कुश्ती में कई रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों में कौतुहल बना दिया। प्रद्युम्न बलिया ने अजय वाराणसी को पटकनी देकर खूब बाहबाही लूटी। इसी तरह धर्मेन्द्र ने गाजीपुर के अभिमन्यु, चन्द्र केश मऊ ने डब्लू बलिया, गोल्डेन ने अभिमन्यु व सत्रुघ्न ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटकनी दिया। महिला वर्ग में निगम बलिया ने सुधा मऊ, ब्यूटी गाजीपुर ने अंजली वाराणसी को मिनटों में धूल चटा दिया। इसके साथ ही धर्मेन्द्र चौहान जिला केशरी सोनभद्र व दीपक प्रदेश केशरी मऊ, बलिया ज़िला केशरी राहुल व दिल्ली के बकार छोटू बलिया व गोरखपुर आदित्य, बलिया वीरेन्द्र व गोरखपुर के अनुज सहित दर्जनों मुकाबले बिना नतीजा छोड़ना पड़ा। दंगल का घोषित 1.51 इनाम का भारी मुकाबला पूर्व भारत केशरी रामेश्वर हाथरस और वर्तमान जिला केशरी गाजीपुर के रितेश के बीच बराबरी पर छुट गयी। हर साल क्षेत्रीय विधायक समय से दिनभर उपस्थित रहकर क्षेत्रीय जन मानस का हौसला बढ़ाते रहे हैं मगर इस बार वे दंगल के समापन तक पहुंच पाये। जिससे मायुस लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी। इस अवसर पर रेफरी ममता पहलवान बब्लू पहलवान नगरा व प्रभुनाथ रहे। उद्घोषक के रुप में हरिन्द्र, पवन, रमेश, हरिबंश पहलवान रहे। हौसला बढ़ाने वाले अतिथियों में रसड़ा प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, रमाकांत सिंह राजू, अभिषेक सिंह, पिन्टू यादव, मुकेश सिंह, सन्तोष पाण्डेय, अरविंद सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]()
बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्थानीय अवकाश घोषित कर किया आदेश जारी
संजीव सिंह बलिया|बलिया DM मंगला प्रसाद सिंह ने बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) पर स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम ने 21 अक्टूबर 2025 को घोषित कार्तिक अमावस्या का अवकाश निररस्त कर दिया है। कहा है कि 21 अक्टूबर 2025 को कोई स्थानीय अवकाश नहीं रहेगा। इस दिन सभी राजकीय कार्यालय /शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।रहेंगे। 21 अक्टूबर कार्तिक अमावस्या के स्थानीय अवकाश के स्थान पर 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
![]()
क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
![]()
![]()
![]()
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानिय नगर पंचायत सहित क्षेत्र में श्री कृष्ण-जन्माष्टमी का पर्व परमपरागत, श्रद्धा, हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ मनायी गई। इस पावन पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की जगह-जगह झांकियां रखी गयीं थे। मन्दिरों को सजावट की गयी थी। जिससे बाजार स्थित माँ दुर्गा मन्दिर, प्राचीन दुर्गा जी मन्दिर, पाण्डेयपुर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिवालय, कोदई कामेश्वर नाथ बाबा मंदिर, उरैनी साधु सिंह के घर, संत उदई दास बाबा भोले नाथ शिवालय, ढेकवारी स्थित नर्वदेश्वर महादेव शिवालय, ईसारी सलेमपुर चदेश्वर महादेव मंदिर, मलप, डिहवां, बाबा भोलेनाथ शिवालय, ताड़ी बड़ागांव, खनवर स्थित खाकी बाबा मन्दिर, वीरपूरा ,क्षेत्र के तमाम स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गई थीं। जिसका देर रात तक महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा व्रत रख कर झांकियो का दर्शन-पूजन अर्चन करते देखे गये। थाना परिसर में भगवान कृष्ण का झाकियों का प्रर्दशन सराहनीय रहा। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्णा के जन्मोपरान्त घण्टा, घड़ियाल बजने लगे। भगवान श्रीकृष्ण के जय हो जयकारों के उद्घोष के साथ पुरा क्षेत्र कृष्ण मय हो गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
![]()
संजीव सिंह बलिया| ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नगरा के चेयरमैन इंदु देवी व BEO आरपी सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। चेयरमैन इंदु देवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र और स्वाभिमानी बना। इस अवसर पर BEO रामप्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण करना, जिसका सपना हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के प्रति कर्तव्य-निष्ठा, ईमानदारी और समाजसेवा ही सच्ची देशभक्ति है। शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही हम अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ,ई. सुशील राव, पूर्व ARP दयाशंकर, बच्चालाल , कमलेश यादव, अजय यादव,सोनू सिंह,सुनील कुमार,सरोज कुमार ,दयाशंकर ,वीरेंद्र यादव,जनार्दन तिवारी, परशुराम तिवारी, बालचंद्र राम,सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय नगरा नंबर 1 के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया!अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखने का संकल्प लिया।
![]()
![]()
Aug 20 2025, 13:22