रांची के अनगड़ा में नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना अनगड़ा के हेसल मिलन चौक के पास महतो होटल लॉज में हुई, जहां छात्रा रहती थी।
![]()
मृतका की पहचान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की निवासी अनिशा श्वेता के रूप में हुई है। अनिशा ने सोमवार की रात अपने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह करीब 9 बजे अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। बताया जा रहा है कि अनिशा कुछ समय से डिप्रेशन में थी और अपने कमरे में अकेले रहती थी। उसके पिता केरल में कार्यरत हैं।
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
4 hours ago