*कार्पेट एक्सपो: पहले ही दिन 65% स्टाॅल बुक, ग्राउंड फ्लोर पर 80% बुकिंग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अमेरिकी टैरिफ से कालीन उद्योग में उठी मंदी की आशंकाओं के बीच अंतराष्ट्रीय कालीन मेले की स्टाॅल बुकिंग शुरू हो गई। पहले ही दिन एक्सपो मार्ट की 65 फीसदी स्टाॅल की बुकिंग हो गई। इसमें भी ग्राउंड फ्लोर की 80 फीसदी दुकानें बुक हो गई। निर्यातकों में ग्राउंड फ्लोर की दुकानों की खूब मांग रही। इस साल 225-250 स्टाॅल बुक किए जाने हैं। ग्राउंड फ्लोर पर 2600 वर्ग मीटर स्टाॅल में से 3000 वर्ग मीटर की बुकिंग पहले ही दिन हो गई।भदोही में इस वर्ष आगामी 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच कार्पेट एक्सपो मार्ट में जिले का चौथा और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) का 49 वां अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगने जा रहा है। इस साल सीईपीसी मेले में 225-250 दुकानें लगवाने की तैयारी में है। अमेरिका टैरिफ, वैश्विक मंदी समेत अन्य समस्याओं को देखते हुए इस बार कालीन मेले के आयोजन पर संशय के बादल मंडरा रहे थे। लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर सीईपीसी ने भदोही एक्सपो आयोजन का निर्णय लिया।
बीते साल 230 निर्यातकों ने लगाए थे स्टाॅल
पिछले साल अक्टूबर में इंडिया कार्पेट एक्सपो में कुल 230 कालीन निर्यातकों ने स्टाॅल लगाए थे। इनमें करीब 450 बायर और उनके प्रतिनिधि कालीन मेले में शामिल होने आए थे। इस बार वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सीपीसी विशेष तैयारी में जुटा है। अमेरिका के अलावा अन्य देशों के बायरों पर अधिक फोकस रखा जा रहा है।
ब्रिटेन और यूरोपीय देशों को निर्यात बढ़ाने का होगा अवसर
अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपने के तत्काल बाद इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इससे कहा जा रहा है कि अमेरिकी आयातक कम ही आएंगे। इस पर सीईपीसी चैयरमैन कुलदीप राज वाटल ने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय उत्पादों पर टैरिफ शून्य हो जाने से हमारे पास ब्रिटेन और यूरोपीय देशों से अच्छे करोबार की उम्मीद है कहा कि एशिया उपमहाद्वीप का यह सबसे बड़ा कार्पेट एक्सपो होता है, जिसमें 65 देशों के 500 से अधिक खरीदार और आयातक प्रतिनिधि भाग लेते हैं। ऐसे में हमें अमेरिका के साथ दूसरे को निर्यात बढ़ाने का भी यह अच्छा अवसर मिलने जा रहा है।
इस बार कालीन मेले में कुल 5500 वर्ग मीटर एरिया में स्टाॅल लगाए जाएंगे। इसमें से 3000 वर्ग मीटर की बुकिंग पहले ही दिन हो चुकी है। निर्यातकों ने बुकिंग को लेकर जिस तरह उत्साह दिखाया है, उससे मेला इस बार भी सफल रहने का अनुमान है। पहले दिन ही 65 फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है।
कुलदीप राज वाटल चेयरमैन सीईपीसी
Aug 18 2025, 14:26