पीजीआई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, तीन लोग अस्पताल में भर्ती
![]()
![]()
लखनऊ । थाना पीजीआई क्षेत्र के वरदानी मंदिर, तेलीबाग के पास रविवार दोपहर एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद चालक ने गाड़ी बैक करते हुए एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी पर उच्चाधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज
हादसे के दौरान आनंद प्रकाश वर्मा पुत्र स्व. ओम प्रकाश वर्मा निवासी कुम्हार मंडी, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ, राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी दुर्गा मंदिर, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ।, एक अज्ञात व्यक्ति घायल हुए है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को सीज कर चालक अक्षय सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी थाना हुसैनगंज, जनपद लखनऊ को हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों चालक करीब दस लोगों को रौंदा, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियों चालक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर कर दिया ।
गिरफ्तारी आरोपी का लंबा चौड़ा है आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षय सिंह के विरुद्ध पूर्व में लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जनपदों में चोरी, लूट, डकैती और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी पर भाजपा का झंडा होने के कारण उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।






विकसित भारत की प्रेरणा–विकसित उत्तर प्रदेश का प्रण" थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी
लखनऊ । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की एक महिला भाजपा बूथ अध्यक्ष ने चिनहट निवासी एक निजी कंपनी के असिस्टेंट सर्विस मैनेजर हर्षवर्धन कश्यप पर शादी का झांसा देकर अश्लील व्यवहार करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। विरोध के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन ने उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बलरामपुर/लखनऊ । यूपी के बलरामपुर में गोंडा रोड पर सोमवार देर शाम मामा के घर से लौट रही एक मूकबधिर युवती के साथ हुए दुष्कर्म ने कोतवाली देहात पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के समय संवेदनशील मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होने के बावजूद सतर्कता नहीं बरत पाए। जांच में लापरवाही सामने आने पर एसपी ने एक उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी, दो आरक्षी और एक चालक होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
Aug 17 2025, 10:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k