*पीईटी के लिए जिले में बने 17 केंद्र 32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं। छह और सात सितंबर को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 32 हजार 160 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पत्र आने पर शिक्षा विभाग आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में कई भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा अनिवार्य है। यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा छह और सात सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा को अभी एक माह से भी कम समय बचा है।
इससे पूर्व ही शिक्षा विभाग की तरफ से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पीईटी के लिए भी राजकीय, वित्तपोषित और सीबीएसई के विद्यालयों को ही केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि एक पाली में 8040 अभ्यर्थी समेत चार पालियों में कुल 32 हजार 160 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 17 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट संग कक्ष निरीक्षकों की जल्द ही तैनाती की जाएगी।
इन केंद्रों पर होगी पीईटी
विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में एक और बी, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज भदोही,प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल भदोही,मदर हलीमा पब्लिक स्कूल,एमए समद इंटर कॉलेज भदोही,ओम पब्लिक स्कूल,बुनमैक्स कान्वेंट स्कूल, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल,श्री काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर,सनबीम स्कूल,टेंडर्स हर्ट स्कूल घोसियां और वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही शामिल हैं।
Aug 16 2025, 18:32