आजमगढ़ : समाज सेवियो ने माहुल में किया तिरंगा झंडा का वितरण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के माहुल स्थित कुरैशी चौक पर तिरंगा झंडा का निःशुल्क वितरण 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किया गया । इस दौरान झंडा पाने लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोग उमड़ पड़े ।
मोहम्मद आजम ने कहा कि 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 5 हजार निःशुल्क तिरंगा झंडा का वितरण नगर वासियों सहित अगल बगल के गांवो के लोगो मे किया गया है ।
इस अवसर पर मोहम्मद आज़म ,खालिद कुरैशी ,उजैर कुरैशी ,असरफ कुरैशी ,सूर्य कांत कन्नौजिया, पप्पू ,फंकू ,अमन खान,दीप चंद अग्रहरि ,कैफ कुरैशी ,नौशाद,गोपाल चंद अग्रहरि ,अमीर आलम ,अबु शाहमा कुरैशी ,श्याम सिंह ,संतोष मिश्रा सोनू ,विनय कुमार पांडेय ,आकिब कुरैशी , इम्तियाज कुरैशी ,नियाज कुरैशी आदि रहे ।
आजमगढ़ : नगर पंचायत कार्यालय एवं रफी मेमोरियल स्कूल में नगर अध्यक्ष ने फहराया झंडा, परिसर में नगर अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने नगर पंचायत कार्यालय और रफी मेमोरियल स्कूल माहुल परिसर में झंडा रोहण किया । इस दौरान नगर पंचायत कार्यलय परिसर में पौधरोपण भी किया । नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली ने क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग देश मे अमन चैन के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाए ,और भारत को समृद्धि शाली बनाये रखने के लिए प्रगति करे । इस अवसर पर नगर चेयरमैन लियाकत अली और अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्रा ने नगर पंचायत परिसर पौधरोपण करके क्षेत्र वासियो से पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील किया । इस अवसर पर बबलू सिंह ,श्याम सिंह ,प्रभाकर यादव, नीरज मौर्या ,नजरेआलम ,संजय कुमार ,मुलायम यादव ,सोनू यादव,मौसम अली ,दिनेश गौतम ,खालिद आदि रहे ।
आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत’ संस्था के प्रधान कार्यालय पर देशभक्ति का उत्साह

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
      व्यूरो चीफ
आज़मगढ़।  जिले के माहुल नगर के अहरौला रोड पर स्थित "केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" संस्था के प्रधान कार्यालय में 15अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें संस्था के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने अपने संबोधन में आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हर नागरिक को देशहित में समर्पित होकर कार्य करना चाहिए और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।” राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सह-सचिव सुशील अग्रहरि ने भी अपने-अपने संबोधन में देशभक्ति और सामाजिक एकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सलाहकार सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आज़ादी का जश्न मनाया। संस्था के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे मानवाधिकार संरक्षण और समाज कल्याण व राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। मौजूद प्रमुख सदस्यों में टी.डी. सिंह, नरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, अंकेश, सोमेंद्र मिश्रा, जिलेदार यादव, हरिशंकर पाण्डेय, चंद्रकला, सुमन, रामाशीष यादव, अमित श्रीवास्तव, सुनील यादव, पूजा विन्द सहित 2 दर्जन से अधिक सदस्य शामिल रहे।।
आजमगढ़ : माहुल नगर अध्यक्ष लियाकत अली एवं ईओ अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । माहुल नगर में चेयरमैन लियाकत अली और अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें माहुल पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर सिंह मौजूद रहे। नगर पंचायत माहुल के कर्मचारियों द्वारा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर कुरैशी कुरैशी चौक होते हुए गांधी मार्ग से निकल कर मुख्य चौक तक गई। उसके बाद वहां से घूम कर पवई मोड तिराहा होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर जा कर समाप्त हुई।
इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे नारों से भारत माता की जय और 15 अगस्त के नारों से पूरा नगर गूंजता रहा। इस अवसर पर रजत कुमार, प्रभाकर यादव, नीरज मौर्य, रामविजय यादव, हाजी अकरम खान, गोपाल गुप्ता, मुलायम यादव, संजय कुमार, आशीष पाण्डेय, मौसम अली आदि रहे।।
आजमगढ़ : माहुल के चेयरमैन लियाकत अली ने माहुल में वितरित किया तिरंगा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के  माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने बाजार की दुकानों पर जाकर तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान उन्होंने ने सभी को 15 अगस्त पर शुभकामनाएं देते हुए तिरंगा फहराने की अपील किया ।
नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने  दुकानदारों को राष्ट्रीय ध्वज देते हुए अपील किया कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों पर देश की आन बान और शान के राष्ट्रीय ध्वज को अवश्य फहराए।जो कि विश्व के लिए एक नजीर बने । इस अवसर पर संतोष सिंह ,बब्लू,संजय कुमार, श्याम सिंह आदि रहे।
आजमगढ़ : माहुल के चेयरमैन लियाकत अली ने माहुल में वितरित किया तिरंगा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के  माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने बाजार की दुकानों पर जाकर तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान उन्होंने ने सभी को 15 अगस्त पर शुभकामनाएं देते हुए तिरंगा फहराने की अपील किया ।
नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने  दुकानदारों को राष्ट्रीय ध्वज देते हुए अपील किया कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों पर देश की आन बान और शान के राष्ट्रीय ध्वज को अवश्य फहराए।जो कि विश्व के लिए एक नजीर बने । इस अवसर पर संतोष सिंह ,बब्लू,संजय कुमार, श्याम सिंह आदि रहे।
आजमगढ़ : पत्रकार के पिता रमेश चन्द्र खरवार का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जागरूक एक्सप्रेस के ब्यूरोचीफ विनय खरवार के पिता रमेश चंद्र खरवार की 64 वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। जनपद मुख्यालय के मातवरगंज मोहल्ला निवासी वर्तमान समय में दैनिक जागरुक एक्सप्रेस अखबार के ब्यूरोचीफ हैं। उनके पिता रमेश चंद खरवार पन्ना लाल एन्ड सन्स आलोक अग्रवाल लड्डू बाऊ की प्रतिष्ठान में कार्यरत थे। उनके पास विनय खरवार को लेकर तीन बेटे और दो बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। एक छोटी बेटी की शादी होना बाकी है।
   विनय खरवार ने बताया कि पिता जी की तबियत अचानक खराब हो गयी थी। उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया। पत्रकार विनय खरवार के पिता के निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी।
  सोमवार को फूलपुर में पत्रकारों की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की कामना की गयी। इस मौके पर रवि प्रकाश सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, श्याम सिंह, नकुल यादव, पवन, पृथ्वीराज सिंह, डॉ सतेंद्र यादव, डॉ राजकुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, रविन्द्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़ : पत्रकार विनय के पिता रमेश चन्द्र खरवार का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़। युग जागरण के पत्रकार विनय खरवार के पिता रमेश चंद्र खरवार की 64 वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। जनपद मुख्यालय के मातवरगंज मोहल्ला निवासी वर्तमान समय में दैनिक अखबार युग जागरण के ब्यूरोचीफ हैं। उनके पिता रमेश चंद खरवार पन्ना लाल एन्ड सन्स लड्डू बाऊ की प्रतिष्ठान में कार्यरत थे। उनके पास विनय खरवार को लेकर तीन बेटे और दो बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। एक छोटी बेटी की शादी होना बाकी है।
पत्रकार विनय खरवार ने बताया कि पिता जी की तबियत काफी खराब हो गयी थी। उन्हें लखनऊ के केजीएमसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पत्रकार विनय खरवार के पिता के निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। सोमवार को फूलपुर में पत्रकारों की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की कामना की गयी।   
   इस मौके पर रवि प्रकाश सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, श्याम सिंह, नकुल यादव, पवन, पृथ्वीराज सिंह, डॉ सतेंद्र यादव, डॉ राजकुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, रविन्द्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़ : विधायक के खिलाफ कांग्रेस नेता के नेतृत्व में हुआ भटिनपारा मोड़ पर किया विरोध प्रदर्शन, विधायक का दल सपा ,दिल भाजपा : शाहिद शादाब 
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मार्टीनगंज ब्लाक के भटिनपारा में कांग्रेस नेता शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने दीदारगंज सपा विधायक कमला कांत राजभर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक सपा विरोधी और भाजपा के नजदीकी है ।
फूलपुर से सिकरौर के बीच से निकला सम्पर्क मार्ग जो भटिनपारा मोड़ से लेकर सहिजना भटिनपारा तक जाता है । दो किमी तक जर्जर सड़क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है । कांग्रेस नेता एवं फूलपुर पवई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस नेता शाहिद शादाब ने कहा कि विधायक कमलाकांत राजभर पीडीए विरोधी कार्य कर रहे है । वह भाजपा के करीबी के रूप में काम कर रहे हैं । यादव और मुस्लिम के गांवो में विकास कार्यो की उपेक्षा कर रहे हैं । भटिनपारा मोड़ से सहिजना भटिनपारा तक दो किमी तक सड़क जर्जर होकर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गयी है । 2013 के बाद इस जर्जर सड़क की मरम्मत तक नही करायी गयी । विधायक से भी गांव के लोगों ने कई बार कहा लेकिन उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इसलिए विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना मजबूरी हो गयी हैं । जबतक यह जर्जर नही बन जाता आंदोलन चलता रहेगा ।
इस अवसर दीपक सोनकर ,लाल मन सोनकर , भूषण सोनकर ,पंकज सोनकर ,सलमान महमूद ,मो उस्मान,मो ताबिश ,इब्राहिम ,अब्दुल्लाह ,मो फैज ,मो हंजला, मो अर्सलाम, मो फरहान ,मो जेयाद ,मो मोसाद ,फकरूल इस्लाम, मो जाकिर मो अदनान ,राधे राम ,झिनकू ,जीशान ,डॉ राम चन्दर , राजेश आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : रक्षा बंधन पर क्षेत्रों के बाजार हुए गुलजार ,फौजी भाइयो और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क राखी और मीठा का सुजीत जायसवाल ने किया वितरण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भाई - बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर राखी की दुकाने और मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार हो गए हैं ।मीठे के दुकानों और राखी की दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है । वहीं माहुल नगर पंचायत में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर देश की रक्षा कर रहे फौजी भाइयो और दिव्यांग जनों को भाजपा नेता सुजीत जायसवाल के द्वारा निःशुल्क राखी और मीठा का वितरण किया गया ।
भाजपा नेता एवं व्यवसायी सुजीत जायसवाल आंसू का कहना है कि माहुल नगर पंचायत शिवाजी में चौक पर पर लगाई गई है ।जहाँ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर देश की सेवा में लगे फौजी भाइयो और दिव्यांग भाई बहनों को उपहार स्वरूप राखी और मीठा निःशुल्क दिया जा रहा है । वितरण का कार्यक्रम रक्षा बंधन दिन देर शाम तक चलेगा ।
  इस वर्ष 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक राखी मार्केट में उपलब्ध है । इसके अलावा सोने और चांदी की राखियां भी तेजी से बिक रही हैं। नई पीढ़ी का रुझान इस तरफ अधिक देखा जा रहा है। फूलपुर तहसील के फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के अलावा अंबारी ,भेड़िया ,गददौपुर ,पल्थी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना ,पवई ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर फुलवरिया ,गनवारा,खोरासो ,आदि बाजारों में कपड़ा,आभूषण के अलावा राखी और मीठे के दुकानों पर खूब भीड़ हो रही । जिससे बाजारो में चहल पहल बनी रही ।