*बाढ़ के पानी में डूब कर युवक की मौत, मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी*
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।
गंगा पार क्षेत्र में गंगा एवं रामगंगा के बढ़ रहे जल स्तर से हर तरफ त्राहि त्राहि त्राहि मची हुई है। आने जाने के रास्ते बाधित हो चुके हैं। कई सड़के व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। बाढ़ की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली थी और ग्राम प्रधानों लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया था कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतें और किसी भी तरीके से जनहानि ना होने दें।
प्रशासन की अनेक चेतावनियां उस समय बेकार हो गई जब एक 19 वर्षीय युवा खाखिन पुलिया पर पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी खोज बीन करने के उपरांत उसे बाहर निकाला और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाढ़ के पानी से निकाले गए युवा को अपनी ही गाड़ी में रखकर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
19 वर्षीय अजय राजपूत पुत्र विजेंद्र निवासी अमैयापुर पश्चिमी उस पुलिया के पास से निकल रहा था। तभी यह घटना घटित हो गई। जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और उप जिलाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और ग्राम प्रधान को बुलाकर उन्हें हिदायत दी कि वह तत्काल ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति गहरे और तेज बहाव वाले पानी की तरफ ना जाए और ना ही किसी को जाने दे। जब इसकी सूचना मृतक के भाई ध्रुव एवं माता बृजरानी को हुई तो पूरा परिवार दुखी हो गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि देवीय आपदा से हुई मौत की जांच की जाएगी। इसके उपरांत नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय इस पुलिया से निकलना काफी जोखिम भरा काम हो जाता है। ऐसी स्थिति में इस पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग लगी होनी चाहिए। जिससे अगर कोई व्यक्ति फिसल जाता है या गिर जाता है तो वह गहरे पानी में न जाए और उस रेलिंग में ही उलझ कर निकल आए। इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी जाएगी और इस पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग लगाने के लिए कहा जाएगा। जिससे भविष्य में इस तरह की अन्य कोई घटना घटित ना हो सके।
Aug 15 2025, 17:11