*सुलतानपुर की माॅग पर निर्मित कराये गये ‘‘साहिबजादा द्वार’’ का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की*
आज नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा पंजाबी काॅलोनी मुख्य द्वार पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, सुलतानपुर की माॅग पर निर्मित कराये गये ‘‘साहिबजादा द्वार’’ का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में डा0 गुरूमीत सिंह पूर्व सी0एम0एस0 के0जी0एम0यू0 लखनऊ, अध्यक्ष ऐतिहासिक गुरूद्धारा अईयागंज, लखनऊ के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरूसिंह सभा के सरदार महेन्द्रपाल सिंह, सरदार सुदीपपाल सिंह, सरदार परमजीत सिंह बग्गा आदि के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सिख समाज की माॅग पर उनकी याद में इस ‘‘साहिबजादा द्वार’’ का निर्माण कराया गया है, सिखों के दशम गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के चार पुत्र जिन्हें ‘‘चार साहिबजादे’’ के रूप में जाना जाता है, उनकी बहादुरी और बलिदान विशेषकर मुगल शासकों के हाथों उनकी शहादत के लिए याद किया जाता है, यह द्वार आने वाली पीढ़ी को छोटे साहिबजादों द्वारा उत्पीड़न के सामने अपने साहस, वीरता व बलिदान का प्रेरणास्रोत बनकर संदेश देगा।
मुख्य अतिथि डा0 गुरूमीत सिंह ने कहा कि सुलतानपुर में सबसे पहले हमारे साहिबजादों की स्मृति में द्वार बनवाया गया है, जिसके लिए नगर पालिका द्वारा कराये गये इस कार्य की सराहना की, देश ने आज ही के दिन विभाजन विभीषिका का दंश भी झेला था, जिसमें सबसे ज्यादा सिख समाज के लोग प्रताड़ित रहे व इसी दिन लाखों लोगों ने देश-विभाजन पर अपने प्राणों का बलिदान दिया था, आज हमारे साहिबजादों में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को जिनकी आयु मात्र 09 वर्ष व 06 वर्ष थी, उन्हें सरहिंद में जिंदा ईंटों में चुनवा दिया गया था, बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह को 18 वर्ष व 14 वर्ष की आयु में चमकौर के युद्ध में लड़ते हुए मुगल शासकों के हाथों शहादत मिली थी, उनकी स्मृति में बनवाये गये इस द्वार के लिए आभार व्यक्त करते हुए इतिहास से सीख लेने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार श्रीप्रकाश जी, सुशील त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भाजपा,डाॅ ए0के0सिंह, डाॅ सुधाकर सिंह, डा0 आर0ए0वर्मा, डाॅ0 ए0पी0 सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार राजपाल सिंह, सरदार तेजेन्द्रपाल सिंह, सरदार परमजीत सिंह बग्गा, सरदार मनमीत ंिसह, श्री संजय सिंह सोमवंशी सभासद अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, मंगरू प्रसाद प्रजापति, मनीष जायसवाल आदि सहित स्थानीय नागरिकों व अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Aug 15 2025, 10:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k