सीडीओ ने की संभव अभियान व एफ.आर.एस.(F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
![]()
गोण्डा। 14 अगस्त,2025
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० (F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी संबंधित विकास खण्डों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्डों के प्रगति की की गहन समीक्षा। समीक्षा में एफ०आर०एस० में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण विकासखण्ड करनैलगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही गोण्डा एवं इटियाथोक के परियोजनाओं में पोषण ट्रैकर पर दर्ज कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या एवं ई-कवच पोर्टल पर ए०एन०एम० द्वारा पंजीकृत बच्चों की संख्या में असमानता पाए जाने पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सैम (SAM) बच्चों का एनरोलमेंट एवं ट्रीटमेंट से संबंधित विवरण पोषण ट्रैकर तथा ई-कवच पोर्टल पर नियमित रूप से फीड किया जाय।
बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेलसर की अनुपस्थिति पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी एवं जवाबदेह बनाया जाय। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
Aug 14 2025, 19:56