एनटीपीसी चेयरमैन गुरदीप सिंह ने किया पीवीयूएनएल, पतरातु का दौरा, गुणवत्ता पर जताई संतुष्टि
पतरातु, 13 अगस्त 2025: एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) श्री गुरदीप सिंह ने आज पीवीयूएनएल, पतरातु का दौरा किया। उनके साथ निदेशक (ईंधन) श्री शिवम श्रीवास्तव और निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए.के. जदली भी मौजूद थे। पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सेहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
![]()
![]()
परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता पर संतोष
अपने दौरे के दौरान, सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने यूनिट-1 के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और संचालन एवं रखरखाव की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता मानकों पर विशेष संतुष्टि व्यक्त की।
![]()
उन्होंने "हर घर तिरंगा" अभियान में भी हिस्सा लिया और कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने युवा अधिकारियों और प्रबंधन समिति के सदस्यों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और कार्यस्थल पर नवाचार, सुरक्षा तथा टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया। श्री सिंह ने झारखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की बात भी कही।
यह दौरा पीवीयूएनएल परिवार के लिए काफी प्रेरणादायक रहा और इससे कर्मचारियों में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
Aug 14 2025, 13:21