थाना कटराबाजार पुलिस ने दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/25, धारा 85,82(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त-राजाराम उर्फ भग्गन पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 नरायना पुर खुर्द दा0 बिकरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को मैजापुर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 30.07.2025 को वादी राजेश कुमार पुत्र रामदुलारे नि0 लेग्गड जोत दा0 पूरे शिव सहाय विशेशरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना मोतीगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री की शादी दिनांक 25.06.2023 को थाना कटराबाजार क्षेत्रान्तर्गत नरायनापुर खुर्द के रहने वाले कपिल कश्यप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था तथा दिनांक 29/30.07.2025 की रात्रि को दहेज की मांग के चलते हुए प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में नामजद 06 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 13.08.2025 को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त राजाराम उर्फ भग्गन पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 नरायना पुर खुर्द दा0 बिकरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को मैजापुर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Aug 13 2025, 18:16