दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के बंटवारे की शिकायत, जांच के आदेश
![]()
गोण्डा । - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बलरामपुर जिले में दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई जिले के ग्राम अकली सरकहवा निवासी मोहनलाल पुत्र सुखीदास द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई है। प्राप्त शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला दिव्यांगजन अधिकारी बलरामपुर और कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजी गई अनुदान राशि का बंदरबांट किया गया।
इस पर आयुक्त ने मामले की जांच और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर को दिए हैं।
आयुक्त ने निर्देश दिया है कि मामले में वर्णित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और पूरी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए। इस आदेश के साथ मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Aug 13 2025, 18:10