गढ़वा में पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि मनाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
गढ़वा: गढ़वा जिला पाल महासभा ने आज राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। महासभा के सदस्यों ने चिनिया मोड़ स्थित नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय नगर भवन के समीप स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
![]()
अहिल्याबाई होलकर ने परोपकार से इतिहास रचा
इस अवसर पर पाल महासभा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने तलवार से नहीं, बल्कि परोपकार और न्याय से इतिहास रचा था। उन्होंने उन्हें एक रानी नहीं, बल्कि एक साध्वी बताया, जिन्होंने गद्दी को तपोभूमि में बदल दिया था।
युवा समाजसेवी राकेश पाल ने अहिल्याबाई होलकर को भारतीय संस्कृति का महान संरक्षक बताते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी नारियों के उत्थान, गरीबों के कल्याण और लोकहित के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व पूरे भारतीय समाज के लिए अनुकरणीय है और वह पाल वंश की धरोहर हैं।
साफ-सफाई और माल्यार्पण
कार्यक्रम से पहले, पाल महासभा के युवा साथियों ने अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा और पूरे परिसर की साफ-सफाई की और उसे फूलों से सजाया। माल्यार्पण के दौरान, "राजमाता अहिल्याबाई होलकर अमर रहे" और "भारत माता की जय" के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल, राकेश पाल, सुमित पाल, सुखबीर पाल, बुधन पाल सहित पाल समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Aug 13 2025, 16:53