शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, अमेरिका के डॉक्टरों ने ब्रेन ऑपरेशन के लिए इंतजार करने की सलाह दी
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत पिछले 11 दिनों से गंभीर बनी हुई है। वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। मंगलवार को अमेरिका के डॉक्टरों की एक टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के साथ उनकी स्थिति पर चर्चा की।
ब्रेन ऑपरेशन पर फैसला टला
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान, अमेरिका के डॉक्टरों ने मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का बारीकी से जायजा लिया और उनके शरीर में हो रही मूवमेंट का अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने दवा संबंधी कुछ जरूरी निर्देश दिए और ब्रेन ऑपरेशन के लिए दो से तीन दिन और इंतजार करने की सलाह दी है।
अपोलो अस्पताल की टीम, जिसका नेतृत्व डॉ. केएन सिंह कर रहे हैं, ने भी अमेरिका की टीम के साथ मिलकर मंत्री के स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट पेश की थी। समीक्षा के बाद फिलहाल ब्रेन का ऑपरेशन टाल दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बीते 2 अगस्त की सुबह उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पर अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और मंत्री के पुत्र सोमनाथ सोरेन अस्पताल में डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हैं। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, हालांकि फिलहाल वह स्थिर हैं।
Aug 13 2025, 12:06