देवघर- के रिखिया प्रखंड मैं हर घर तिरंगा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यात्रा किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में भारतीय जनता पार्टी रिखिया प्रखण्ड मै हर घर तिरंगा को लेकर एक विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली के माध्यम से निकल गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा के नेतृत्व में हुआ इस यात्रा में प्रखंड प्रभारी सचिन सुल्तानिया मुख्य रूप से उपस्थित थे इस यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भी अपने हाथों में तिरंगा को लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के गीत के साथ पूरा प्रखंड को देशभक्ति के रंग में रंग दिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया ने कहा पूरा देश हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर के छत पर हर घर में तिरंगा अवश्य लगे जिसे देशभक्ति का जुनून पैदा हो तिरंगा ही हमारी शान है तिरंगा ही हमारी पहचान है तिरंगा ही हमारी जान है भाजपा नेता पंकज सिंह भदोरिया ने कहा आज रिखिया प्रखंड में जो तिरंगा यात्रा निकाली है वह काफी हर्ष की बात है कितनी भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लेकर जिस प्रकार देशभक्ति का ज्योति जगाई वह काफी गर्व की बात है इस यात्रा में मुख्य रूप से शामिल प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा प्रभारी सचिन सुल्तानिया भाजपा नेता पंकज सिंह भदोरिया रूपा केसरी अमर पासवान अविनाश कुमार अरुण मंडल राजेश मंडल सनोज यादव लक्ष्मी देवी शर्मिला कुमारी मंजू देवी प्रियंका कुमारी लखिया देवी उर्मिला देवी विनोद अमर पासवान किशोर नाथ झा दीपू मेहता अरुण मंडल राजेश यादव महानंदा ठाकुर अरुण मंडल राजेश यादव कृष्ण मंडल , ,लक्ष्मी देवी, शर्मिला कुमारी, मंजू देवी, प्रियंका कुमारी, लखिया देवी, उर्मिला देवी, ,विनोद राव, अमर पासवान, किशन यादव कमल यादव दिलीप यादव हनुमान रामानी किशोर नाथ झा, दीपू महता, महानंदा ठाकुर, अरुण मंडल, राजेश यादव, किशन यादव, मुकेश यादव, हनुमान रामानी, दिलीप रामानी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर-उपायुक्त ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग का किया निरीक्षण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सहायक आचार्य (6-8 वर्ग) पद के लिए चल रहे काउंसलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए गए मानदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि सफल घोषित और अनुशंसित कुल 94 अभ्यर्थियों की 11 और 12 अगस्त 2025 को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियों की जांच की जा रही है। ये दस्तावेज दो अलग-अलग फोल्डरों में क्रमवार जमा किये जा रहे हैं। जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है, तो मौके पर ही सुधार का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों पर आधारित होगा। इसके अतिरिक्त दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें संबंधित विद्यालयों में नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संचालित की जा रही है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शिक्षा विभाग और चयन आयोग समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है, ताकि जिले के सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द पूरी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी  बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त ने बालू घाटों की नीलामी को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
उपायुक्त: सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 11 अगस्त 2025 को बालू घाट के नीलामी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने झारखण्ड बालू खनन की नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी कि झारखंड बालू खनन नियमावली, 2025 के अनुसार, नदियों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है श्रेणी 1 (ग्राम पंचायत पर्यवेक्षण के तहत गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए) और श्रेणी 2 (जिला समिति द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से व्यावसायिक खनन के लिए)। आगे उपायुक्त ने बताया कि बालू खनन की नीलामी प्रक्रिया के लिए विभागीय नियमावली तैयार है, जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप नदी तल से बालू उठाव व परिवहन पूरी तरह वर्जित रहेगा। ऐसे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन पर शत प्रतिशत रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- के IMA सदस्यों के द्वारा स्व० डॉ शिवचंद्र झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा हुई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 11 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे स्व डॉ शिवचंद्र झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा हुई। इसमें आई एम ए देवघर के सादस्यों ने के दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। वे अपनी सेवा के शुरुआत में कोडरमा में रहे, फिर देवघर के सारठ में लंबे समय तक रहे, फिर करीब 2.5 साल देवघर जिला के सिविल सर्जन रहे और सेवा निबृत होने के समय संथाल परगना के क्षेत्रीय उपनिदेशक के पद पर थे. वे अपने साधरण लेकिन स्पष्ट अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके सिविल सर्जन रहते हुए देवघर सदर अस्पताल नए परिसर में स्थानांतरित हुआ और उसे कायाकल्प पुरस्कार के रूप में पचास लाख रूपये केंद्र सरकार से मिले. उनके बारे में सदस्यों ने अपना संस्मरण सबों से साझा किया. उनकी धर्मपत्नी का स्वर्गवास फ़रवरी 2025 में देवघर में हृदयाघात से हुआ था, जिसके बाद वो अपने लड़के के साथ हैदराबाद में रह रहे थे. 8 अगस्त को सुबह से उन्हें छाती में दर्द और साँस की तकलीफ शुरू हुई जो कई पुरानी मर्ज के कारण पाई गई जिसे पूरी कोशिश के बाद भी नियंत्रित नहीं किया जा सका और शाम को उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम साँस ली. इसके अलावा इनकी दो बेटी हैं जो कुशल गृहिनी के रूप में अपने घर में व्यवस्थित हैं. इसमें आई एम ए देवघर के वरिष्ठ सदस्य डॉ ए के जैन, डॉ एस के साहू डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ रंजन पाण्डेय, डॉ एन एल पंडित, डॉ सुधीर प्रसाद, आई एम ए देवघर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (चयनित ) डॉ धन्वंतरि तिवारी, झारखण्ड उपाध्यक्ष डॉ आर एन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ एन सी गाँधी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य डॉ गोपाल प्रसाद बरनवाल, राज्य कौंसिल सदस्य डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ आर के चौरसिया, डॉ प्रभात रंजन एवं डॉ सौरभ साहा, डॉ चंद्रकांत के साथ कई सदस्य उपस्थित थे।
देवघर- आर एन बाॅस लाइब्रेरी में प्रगतिशील लेखक संघ का आठवां देवघर जिला सम्मेलन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित आर एन बाॅस लाइब्रेरी में प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) का आठवां देवघर जिला सम्मेलन प्रलेस के देवघर जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रामनंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। सभी विशिष्ट अतिथियों का शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ मिथिलेश ने प्रगतिशील शब्द को परिभाषित करते हुए वर्तमान दौर स्वान्तः सुखाय का हो चला है।
जबकि प्रगति का अर्थ निरंतर आगे बढ़ना और समाज को प्रेरित करना है। प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना 1936 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर पर की गई थी। आज देवघर में जो जिला सम्मलेन हो रहा है उसका मूल एकता की मिशाल पेश करना है। लेखक संघ की जो गरिमा क्षतिग्रस्त हो रही है, उसके पुनरनिर्माण हेतु यह सम्मलेन सहायक होगा ऐसी उम्मीद है। साथ ही बहुत से वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य रखें। साथ ही एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर प्रलेस के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में साहित्यकार एवं आमजन उपस्थित थे।
देवघर- बंगाली समाज के द्वारा राज नारायण बाॅस लाइब्रेरी में दिसोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: रविवार शाम 7:30 स्टेशन रोड स्थित राज नारायण बोस बंगला पाठागार में झारखंड के दिशोम गुरू स्वर्गीय शिवु सोरेन की याद में झारखंड बंगाली समिति की सौजन्य से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले उनके फोटो पर माला और पुष्प अर्पित किए गये, फिर झारखंड राज्य बनाने में उनके अहम योगदान, और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गये कार्य पर चर्चा किया गया। यह जानकारी पाठागार के सचिव पार्थो मुखर्जी ने दी। इस मौके पर डाक्टर एन सी गांधी, निर्झर चक्रवर्ती, मिहिर दास, रजत मुखर्जी सहित बंगाली समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
देवघर- मासव्यापी श्रावणी मेला समाप्त के बाद आज स्वर्ण व्यवसाई संघ शिविर का समापन आज किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 10 अगस्त शनिवार संध्या 5 बजे स्वर्ण व्यवसाई संघ द्वारा चलाये जा रहे मासव्यापी कांवरिया सेवा शिविर का समापन एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। मौके पर स्वर्ण व्यवसाई संघ के देवघर जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया कि समाज द्वारा संचालित इस सेवा शिविर में कांवरिया श्रद्धालुओं के बीच पुरे मास शुद्ध पेयजल, निम्बू शरबत, फलाहार इत्यादि का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित स्वर्ण व्यवसाई संघ के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी सदस्यों को शाॅल देकर सम्मानित किया गया। और स्वर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा अगले वर्ष इससे भी बृहद पैमाने पर शिविर लगाया जाएगा। मौके पर स्वर्ण व्यवसाय संघ के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
देवघर- रोटरी क्लब का देवघर द्वारा पौधा वितरण सेवा शिविर का समापन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज 10 अगस्त रविवार रात्रि 8:00 बजे रोटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा आयोजित "पौधा वितरण सेवा शिविर" का समापन किया गया। मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल (निर्जल) से सिंचित 251000 पौधों के निःशुल्क वितरण लक्ष्य रखा गया था। हालांकि हम इस लक्ष्य से पीछे रह गए। लेकिन फिर भी हमने 1 लाख से ज्यादा पौधों का वितरण किया। मौके पर डेंटिस्ट राजीव कुमार के द्वारा भी समापन के समय उनके हाथों द्वारा पौधा वितरण किया गया। पीयूष जायसवाल ने मौके पर बताया श्रावणी मेला का यह शिविर समाप्त हो रहा है लेकिन हम अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु इस अभियान को जारी रखेंगे क्यूंकि प्रकृति के लिए यह महत्वपूर्ण है। ज्ञात हो कि श्रावण मेला 2025 के अवसर पर दिनांक 12.07.25 को Viroy Foundation के मुख्य सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा आयोजित "पौधा वितरण सेवा शिविर" का शुभारंभ शिवलोक परिसर में किया गया था। जिसमें बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल (निर्जल) से सिंचित 251000 पौधों के निःशुल्क वितरण लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर रोटरी क्लब के आधिकारिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवघर- के इंडोर स्टेडियम में स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के इंडोर स्टेडियम में स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आज रविवार दोपहर 3:00 बजे किया गया। इस एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करता डॉक्टर सुनील खवाड़े के द्वारा टूर्नामेंट में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंट एवं गिफ्ट देकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। वही मौके पर खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह गोल्डन मौका है। कि समाजसेवी सुनील खवाडे हर समय देवघर में गेम कराते रहते हैं। खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। वहीं इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कोच यशराज, संरक्षक डॉक्टर सुनील खवाड़े, संजय मालवीय, आशीष झा सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं वर्धन खवाड़े के पुण्यतिथि पर पॉम ट्री के करीब 15 पौधा रोपण किया गया । मौके पर कृष्ण कुमार कन्हैया, कोच सोनाली, नवीन सिंह, ऋषभ राज, अभिषेक कुमार मौजूद थे।
देवघर- के मंडल कारा में निर्मित नागपुष्प बाबा बैधनाथ एवं बासुकीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज श्रावण पूर्णिमा को देवघर मंडल कारा में निर्मित बाबा बैधनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ श्रृंगार पुष्प नागमुकुट लेकर देवघर न्यायालय के जज मुकलेश चन्द्र नारायण एवं मंडल कारा, देवघर के जेलर प्रमोद कुमार देवघर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए गाड़ी व पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ पुरे ताम झाम के साथ बाबा बैधनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया। अधिकारिद्वय ने कहा कि जानकारी के अनुसार यह परम्परा 1911 से चली आ रही है। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी एवं सेवा निवृत्ति आई ए एस उमेश प्रसाद सिंह, डॉ एस सी नायक, पवन रुंडा सहित सभी जेल कर्मी कक्षपाल उपस्थित थे।