मॉनसून सत्र में जनता से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब देगी सरकार: सीएम योगी
![]()
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले स्पष्ट किया कि इस सत्र में जनता से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब सरकार पूरी गंभीरता से देगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपी विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जहां जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। इस बार भी 25 करोड़ की आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण एजेंडे के साथ सदन में उपस्थित है।
13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे सदन में होगी चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का विधानमंडल देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है, जिसकी चर्चाएं पूरे देश में एक नजीर के रूप में देखी जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ‘विकसित यूपी’ का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। यह विजन नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे सदन में इस विजन पर चर्चा होगी, जिस पर सर्वदलीय बैठक में सहमति बनी है।
आम जनता की राय भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल की जाएगी
यह चर्चा न केवल विधानसभा और विधान परिषद में होगी, बल्कि आम जनता की राय भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल की जाएगी।योगी आदित्यनाथ ने आत्मविश्वास जताया कि 2047 तक जब भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उत्तर प्रदेश भी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के रूप में तैयार होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित, प्रदेश के विकास और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जो भी प्रस्ताव सदन में आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा।
बाढ़, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून सत्र में बाढ़, जलजमाव जैसे मौसमी मुद्दों के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण और सभी वर्गों के उत्थान से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना पाई है।
विपक्ष पर हमला
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, खासतौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एजेंडा विकास के बजाय नकारात्मकता पर केंद्रित रहता है। उन्होंने कहा कि पहले जब 36 घंटे की कार्यवाही का प्रस्ताव रखा गया था, तब भी सपा ने विरोध किया और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से इस बार सकारात्मक और विकासोन्मुखी चर्चा में भाग लेने की अपील की।
सदन की कार्यवाही देश के लिए नजीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानमंडल में होने वाली चर्चाएं पूरे देश के लिए मिसाल हैं। उन्होंने सभी विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों का स्वागत करते हुए सत्र की सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।






लखनऊ । राजधानी में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम कर दिए हैं। विधानसभा भवन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा इतना मजबूत किया गया है कि चिड़िया भी पर नहीं मार सके। पूरे इलाके में ATS कमांडो की तीन टीमें तैनात हैं, जबकि 6 कंपनी PAC, 1 RRF और करीब 1500 पुलिसकर्मी, जिनमें महिला सिपाही भी शामिल हैं, सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
लखनऊ । राजधानी में हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। गोमतीनगर स्थित एल्डिको ग्रीन सिटी निवासी पृथ्वीराज गोस्वामी ने कानपुर नगर के भटपुरवा निवासी संजय कुमार पर उनसे और उनके परिचितों से कुल 1.07 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। वृंदावन कालिंदी पार्क के पास शारदा नहर में नहाते समय आठ वर्षीय शिवम की डूबकर मौत हो गई। ईश्वरी खेड़ा निवासी शिवम के पिता मुकेश गौतम ने बताया कि उनका मूल घर काकोरी के अलीपुर क्षेत्र में है और वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
लखनऊ राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। किसान पथ सर्विस लाइन किनारे अमौल गांव के पास झाड़ियों में 32 वर्षीय रमेश गौतम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना करीब शाम छह बजे की बताई जा रही है।
लखनऊ । राजधानी में मलिहाबाद क्षेत्र में एक सनसनीखेज घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। ढकवा गांव की रहने वाली चांदनी ने अपने पति पिंकू पर जानलेवा हमला करने और कई दिनों तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता चांदनी के अनुसार, चार अगस्त की रात करीब दस बजे किसी बात को लेकर हुए विवाद में पति पिंकू ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर गले पर ब्लेड से हमला किया।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस आयुक्तों, जनपद प्रभारियों और सेनानायकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में इस पर्व को परंपरा के अनुसार शालीनता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।
Aug 11 2025, 14:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k