मॉनसून सत्र में जनता से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब देगी सरकार: सीएम योगी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले स्पष्ट किया कि इस सत्र में जनता से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब सरकार पूरी गंभीरता से देगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपी विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जहां जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। इस बार भी 25 करोड़ की आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण एजेंडे के साथ सदन में उपस्थित है।
13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे सदन में होगी चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का विधानमंडल देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है, जिसकी चर्चाएं पूरे देश में एक नजीर के रूप में देखी जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ‘विकसित यूपी’ का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। यह विजन नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे सदन में इस विजन पर चर्चा होगी, जिस पर सर्वदलीय बैठक में सहमति बनी है।
आम जनता की राय भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल की जाएगी
यह चर्चा न केवल विधानसभा और विधान परिषद में होगी, बल्कि आम जनता की राय भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल की जाएगी।योगी आदित्यनाथ ने आत्मविश्वास जताया कि 2047 तक जब भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उत्तर प्रदेश भी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के रूप में तैयार होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित, प्रदेश के विकास और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जो भी प्रस्ताव सदन में आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा।
बाढ़, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून सत्र में बाढ़, जलजमाव जैसे मौसमी मुद्दों के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण और सभी वर्गों के उत्थान से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना पाई है।
विपक्ष पर हमला
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, खासतौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एजेंडा विकास के बजाय नकारात्मकता पर केंद्रित रहता है। उन्होंने कहा कि पहले जब 36 घंटे की कार्यवाही का प्रस्ताव रखा गया था, तब भी सपा ने विरोध किया और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से इस बार सकारात्मक और विकासोन्मुखी चर्चा में भाग लेने की अपील की।
सदन की कार्यवाही देश के लिए नजीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानमंडल में होने वाली चर्चाएं पूरे देश के लिए मिसाल हैं। उन्होंने सभी विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों का स्वागत करते हुए सत्र की सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Aug 11 2025, 14:14