उत्तर प्रदेश मे बारिश से अभी राहत नहीं , 30 जिलों में यलो अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तर से दक्षिण तक के लगभग 30 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, वाराणसी, बदायूं, कानपुर, उन्नाव समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम और उत्तरी उड़ीसा में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते 11 अगस्त से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का नया दौर शुरू होने के संकेत हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।
इन जिलों में है भारी बारिश की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर नगर व देहात, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों में सतर्कता बरतने और स्थानीय लोगों से सावधानी बनाए रखने की अपील की है। नदी किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
Aug 11 2025, 09:28